user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

इलेक्ट्रिक व्हीकल मालिकों के लिए खुशखबरी : इन 50 हजार लोगों को सब्सिडी देगी सरकार

Posted On : 07 September, 2024

5 हजार रुपए से 20 लाख रुपए तक मिलेगी सब्सिडी, इस पोर्टल पर करना होगा आवेदन

अगर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल चला रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। सरकार ने 50 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल चालकों को सब्सिडी देने का फैसला किया है। इस सब्सिडी का लाभ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, इलेक्ट्रिक फॉर-व्हीलर, इलेक्ट्रिक गुड्स कैरियर और इलेक्ट्रिक बस पर मिलेगा। योजना का लाभ उठाने के लिए ईवी वाहन मालिक को सरकार के पोर्टल पर आवेदन करना होगा। सरकार ने फिलहाल कुछ समय के लिए पोर्टल पर ईवी सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। अगर ईवी वाहन चालक इस पोर्टल पर अपना आवेदन सबमिट करते हैं तो उन्हें उनके वाहन के अनुसार 5 हजार रुपए से लेकर 20 लाख रुपए की सब्सिडी का लाभ मिलेगा। इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी 2024 के बारे में अधिक जानकारी के लिए बने रहे ट्रक जंक्शन के साथ।

अक्टूबर 2023 के बाद अगर आपने खरीदा है ईवी तो करें आवेदन

इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी का लाभ उन वाहन चालकों को मिलेगा जिन्होंने 23 अक्टूबर 2023 के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदा है। उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के 50 हजार इलेक्ट्रिक व्हीकल चालकों को सब्सिडी देने का फैसला किया है। इसके लिए  राज्य सरकार ने ईवी पोर्टल खोल दिया है। 

जानिए किस वाहन पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

यूपी सरकार ने X पर शेयर पोस्ट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर से लेकर इलेक्ट्रिक फॉर व्हीलर तक खरीदने वाले लोगों को सब्सिडी देने की बात कही है। जो सब्सिडी मिलेगी वह इस प्रकार है : 

  • इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर - ₹5000

  • इलेक्ट्रिक फॉर-व्हीलर - ₹1 लाख

  • इलेक्ट्रिक गुड्स कैरियर - ₹1 लाख

  • इलेक्ट्रिक बस गैर सरकारी - ₹20 लाख

इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी के लिए यहां करें आवेदन

यूपी में इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी के लिए पात्र व्यक्ति को यूपी सरकार के इलेक्ट्रिक व्हीकल पर्चेस सब्सिडी पोर्टल https://upevsubsidy.in पर आवेदन करना होगा। यहां आप आवेदन करके इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।

इलेक्ट्रिक रिक्शा को नहीं मिलेगी सब्सिडी

इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी का लाभ इलेक्टिक रिक्शा को नहीं मिलेगा। इस बार सब्सिडी का लाभ गुड्स कैरियर वाहन को मिलेगा। अक्टूबर 2023 के बाद यूपी में ईवी खरीदने वाले अधिकांश वाहन मालिकों को सब्सिडी का लाभ मिल सकता है। प्रदेश में अप्रैल से जुलाई 2024 तक 7748 इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री हुई है। वहीं अप्रैल 2023 से लेकर मार्च 2024 तक 82093 इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री हो चुकी है। इसी सब्सिडी में ऑनलाइन आवेदन के दौरान आधार कार्ड, फोटो और बैंक खाते आदि डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी।

ईएमपीएस में थ्री व्हीलर को मिलती है 50 हजार रुपए सब्सिडी

देश में केंद्र सरकार की Electric Mobility Promotion Scheme (EMPS) 2024 जारी है। जिसमें टू-व्हीलर और थ्री व्हीलर पर सब्सिडी दी जा रही है। इस स्कीम में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर 11,000 रुपये तक व थ्री व्हीलर पर 50,000 रुपये तक की सब्सिडी मिल रही है। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों पर 5% जीएसटी भी सरकार द्वारा वसूला जाता है। यहां आपको बता दें कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए सबसे पहले साल 2015 में Fame के तहत सब्सिडी देने की शुरुआत की गई थी। अब Fame के तीसरे चरण को लागू करने के लिए सरकार विचार कर रही है।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us