जून 2022 में कमर्शियल वाहनों की रिटेल सेल में 89.04 प्रतिशत की बढ़ोतरी, टाटा मोटर्स ने सबसे ज्यादा वाहन बेचे
देशभर में ऑटोमोबाइल्स की दुनिया में पहले से शीर्ष स्थान पर चल रहे टाटा समूह सहित अन्य कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनियों के लिए जून 2022 खुशियों की सौगात लेकर आया। जून माह में कुल 67,696 वाणिज्यिक वाहनों की सेल हुई जिससे सीवी क्षेत्र की कुल वृद्धि 89.04 अंकित की गई। वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री की यह सूचना फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल्स एंड डीलर एसोसिएशंस की हालिया रिपोर्ट में दी गई है। आइए, जानते हैं कौन-कौनसी सीवी निर्माता कंपनियों ने जून 2022 में तुलनात्मक रूप से बिक्री दर में वृद्धि की और इनकी बाजार हिस्सेदारी कितनी बढ़ी।
टाटा मोटर्स का रहा शानदार प्रदर्शन
बता दें कि फैडा की रिपोर्ट में जून 2022 की सीवी रिटेल सेल रिपोर्ट जारी की गई है। इसमें एक बार फिर टाटा मोटर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। टाटा मोटर्स ने सीवी बिक्री के अंतर्गत सबसे अधिक 27,829 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की। इसकी तुलना में गत वर्ष जून माह में 14,013 इकाइयां बेचीं। इससे टाटा मोटर्स की बिक्री में 98.59 प्रतिशत की वृद्धि हुई। परिणामस्वरूप इसकी बाजार हिस्सेदारी 41.11 प्रतिशत रही।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की खुदरा बिक्री में 73.26 प्रतिशत बढ़ोतरी
प्रमुख कॉमर्शियल वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की जून 2022 की खुदरा बिक्री में गत वर्ष के मुकाबले 73.26 प्रतिशत की वृद्धि हुई। महिंद्रा का लक्ष्य 2 टन से 3.5 टन के वाहनों की सेल बढ़ाना है। महिंद्रा की जून 2022 की खुदरा बिक्री 15,950 रही। कंपनी ने पिछले दिनों ही इस सेगमेंट में भारी वृद्धि भी देखी।
अशोक लेलैंड ने बनाए रखी अपनी रेंक
FADA की सीवी रिटेल सेल रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड ने जून 2022 में 10,105 इकाइयों की बिक्री की है। जबकि जून 2021 में यह सेल 4583 यूनिट थी। इस प्रकार अशोक लेलैंड की बिक्री के आंकडों में 120.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी। इसके अलावा कंपनी निर्यात बिक्री में वृद्धि के साथ बेहतर स्थिति में है।
वीईसीवी और मारुति सुजुकी की रही बढ़त
बता दें कि जून 2022 में लगभग सभी श्रेणी के सीवी की बिक्री में इजाफा देखा गया। वहीं टॉप कंपनियों के अलावा अन्य चर्चित कंपनियों ने भी बिक्री के इस शानदार दौर का लाभ लिया। इसमें वीईसीवी ने 130.04 प्रतिशत की बढ़त हासिल कर 4,509 इकाइयों का विक्रय किया जबकि पिछले साल कंपनी ने 1,957 इकाइयों की सेल की थी। उधर मारुति सुजुकी ने भी जून 2022 में 2,730 वाहन बेचकर साल दर साल की बिक्री में 51.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करा ली। कुल मिलाकर बिक्री का यह दौर इन सभी कंपनियों के लिए वरदान जैसा साबित हुआ।
डेमलर, फोर्स मोटर्स और एसएमएल ईसुजू को भी लाभ
बता दें कि जून 2022 में FADA की रिपोर्ट के अनुसार डेमलर जो कि भारत बेंज के नाम से ट्रक व अन्य कमर्शियल व्हीकल बनाती है वह भी 740 इकाइयों की बिक्रीकर लाभ में रही। फोर्स मोटर्स ने जून 2022 मे 1,086 और एसएमल ईसुजू ने जून 2022 में 965 इकाइयों का बेचना किया। जैसा कि FADA की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जून 2022 में लगभग सभी प्रकार के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में अप्रत्याशित रूप से इजाफा हुआ है। इसके पीछे आर्थिक नीतियों में सुधार और बाजार का पूरी तरह से खुला प्रमुख कारण है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक सेगमेंट की ओर अधिक रुख होना है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT