Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
21 Aug 2021
Automobile

ट्रक में एसी लगवाने में आएगा कितना खर्चा

By News Date 21 Aug 2021

ट्रक में एसी लगवाने में आएगा कितना खर्चा

जाने ट्रक में एसी लगवाने में कितना आएगा खर्चा एवं सम्पूर्ण जानकारी

आज के वैज्ञानिक युग में लोग सुविधापसंद ज्यादा हैं। ऐसे में ट्रक ड्राइवर भला क्यों पीछे रहने लगें। अभी तक कारों में ही एसी लगवाये जाते रहे हैं लेकिन अब ट्रक चालक भी भीषण गर्मी की मार से बचने के लिए ट्रक के केबिन को वातानुकूलित कर रहे हैं। ट्रकों में एसी लगवाने की शुरूआत पंजाब से शुरू हुई जहां कुछ अरसे पहले एक ट्रक मालिक ने अपने टाटा के 12 व्हील्स (12 Wheeler) वाले ट्रक में एसी लगवाया। सबसे पहले बात करते हैं कि ट्रक में एसी लगवाना कितना उचित है? ट्रक ड्राइवरों को रूट के अनुसार ही एसी का उपयोग करना चाहिए।  लांग रूट पर एसी खतरनाक हो सकता है। एसी तकनीक के विशेषज्ञों के अनुसार ट्रकों में एसी लग सकता है लेकिन ट्रकों के इंजन की क्षमता पर यह बहुत कुछ निर्भर करता है। आजकल तो पिकअप ट्रक (Pickup Truck) में भी एसी लगवाने का चलन शुरू हो गया है। 

कैसे लगता है ट्रक में एसी 

आपको बताते हैं कि ट्रकों में एसी लगवाने के लिए केबिन में क्या करना होता है। ट्रकों में एसी (Ac Trucks) लगाने वाले जानकारों के अनुसार इसके लिए केबिन को थोड़ा मॉडिफाइड करना होता है। इसके लिए रेडियेटर को छेडऩे की भी जरूरत नहीं होती। सबसे प्रमुख बात तो यह है कि एसी लगवाना उन ट्रकों में ज्यादा उचित रहता है जिनका इंजन बड़ा और अधिक पावरफुल होता है क्योंकि कम क्षमता वाले इंजन के ट्रकों में एसी लगने के बाद माइलेज में अंतर आ जाता है। माइलेज घट जाता है। अनुमान के अनुसार एसी लगने से  एक से डेढ किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से माइलेज घटती है। बड़े ट्रकों में एसी लगाने का खर्च 35 से 38 हजार रुपये तक होता है जबकि पिकअप ट्रक  (Truck) में एसी 30 से 35 हजार रुपये में फिट हो जाता है। ध्यान रहे कंपनियों की वर्कशॉप में ट्रकों में एसी लगाने की सुविधा नहीं दी जाती है। 

लंबी दूरी पर चलने वाले ड्राइवर एसी नहीं लगवाएं 

ट्रकों में एसी लगवाना गलत नहीं है लेकिन लंबी दूरी पर ट्रांसपोर्ट करने वाले ड्राइवरों को एसी का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इसकी मुख्य वजह है एसी के कारण ड्राइवरों को नींद आ सकती है। इसके अलावा एक ही शहर में या सीमित दायरे में ट्रांसपोर्ट (Transport) करने वाले ट्रक  ड्राइवर एसी का पूरे समय इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ट्रक मालिक खुद गाडी चलाएं तो एसी लगवाएं 

ट्रकों में एसी लगवाने और नहीं लगवाने के तर्क अलग-अलग हैं। जानकारों का कहना है कि जहां तक हो सके उन ट्रकों में ही एसी लगवाया जाए जिन्हे मालिक खुद चलाते हों इसके पीछे तर्क यह है कि मालिक अपनी गाडी में होने वाले फायदे और नुकसान के प्रति ज्यादा जागरूक रहते हैं।  

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us