user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: जयपुर से 7 शहरों की दूरी घटेगी, बचेगा 2 घंटे का समय महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 और टाटा योद्धा कौनसा है दमदार पिकअप जानें, पेलोड कैपेसिटी और कीमत टीवीएस और इकोफाई ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर मार्केट विस्तार के लिए हाथ मिलाया इलेक्ट्रिक एलसीवी खरीदने के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, जानिए अपने राज्य का नंबर यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानें नई टोल रेट टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी से आसान होगी फाइनेंसिंग देश के इस खूबसूरत शहर में कमर्शियल वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी! सरकार ने इन वाहनों को किया टोल फ्री, महाराष्ट्र चुनाव का दिखा असर

आईआईटी मद्रास और ZF मिलकर लाएंगे कमर्शियल वाहनों में ऑटोनोमस फीचर्स

Posted On : 27 May, 2024

अब कमर्शियल वाहनों में भी मिलेंगे ऑटोनोमस फीचर्स, इन दो निकायों में किया समझौता

जेडएफ कमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम्स इंडिया ने आईआईटी, मद्रास के साथ एक बड़ा समझौता किया है। दोनों निकायों ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए, जिनका साझा उद्देश्य भारत में ऑटोनोमस फीचर्स वाले कमर्शियल वाहनों को आगे बढ़ाना है। दोनों निकाय का फोकस  'मोबिलिटी एंड इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन' (एमआईएनटी) पर है, ताकि भारत में कमर्शियल वाहनों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित किया जा सके और इससे होने वाले एक्सीडेंट की संख्या को भी कम किया जा सके। हाल ही में एक आंकड़े के मुताबिक नागपुर में बसों में ADAS तकनीक के आने से नागपुर में बसों से होने वाले एक्सीडेंट की संख्या में 41% की कमी आई है। 

जेडएफ कमर्शियल व्हीकल के प्रबंध निदेशक पी. कनियप्पन का बयान

आईआईटी मद्रास के साथ यह सहयोग आधुनिक गतिशीलता की चुनौतियों का समाधान करने की दिशा में एक जरूरी कदम है। जेडएफ कमर्शियल व्हीकल के प्रबंध निदेशक पी. कनियप्पन ने एक बयान में कहा, भारत मल्टी मॉडल मोबिलिटी स्टैक में दुनियाभर में क्रांति लाने की क्षमता रखता है। सुरक्षा, स्थिरता और इक्विटी पर ध्यान देने के साथ, कंपनी का उद्देश्य डेटा स्ट्रीम, भुगतान प्रणाली, व्हीकल टेक्नोलॉजी और डिजिटल ट्विन मॉडल को मूल रूप से एक साथ लाना है।

बेहद उपयोगी और महत्वपूर्ण साबित होगी ये साझेदारी

आगे उन्होंने कहा, 'हमारे कई सेंटर मोबिलिटी और डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। आईआईटी मद्रास और जेडएफ की ये साझेदारी, मोबिलिटी प्रोडक्ट और सॉल्यूशन के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास करेगा। इस सेगमेंट में भारत को ग्लोबल लीडर बनाने में यह साझेदारी बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। इसके अलावा, कंपनी ने उल्लेख किया कि इस साझेदारी का उद्देश्य एक डिजिटल प्लेटफॉर्म का सह-निर्माण करना है जो हम दोनों के समग्र लक्ष्य को पूरा करने में अपना अहम योगदान देने में सक्षम हो।

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us