गर्मियों में इलेक्ट्रिक वाहनों का ऐसे रखें ध्यान, बढ़ेगी रेंज
जैसे-जैसे गर्मी तेज हो रही है, वैसे ही इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना आवश्यक हो रहा है। आपको भी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की अच्छी तरह से देखभाल करना चाहिए। जिससे इसकी रेंज में भी बढ़ोतरी होगी और इसकी कार्य क्षमता भी बढ़ेगी। गर्मी का मौसम वाहनों के लिए बहुत ज्यादा घातक हो सकता है, चाहे वह किसी भी फ्यूल से चलने वाली गाड़ी हो। इलेक्ट्रिक हो अथवा हाइब्रिड, चिलचिलाती धूप वाहनों के पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे समय के साथ वाहन की कार्य क्षमता में कमी आती है और इसका प्रदर्शन भी कम हो जाता है। कई बार ज्यादा लापरवाही बरतने पर दुर्घटना भी संभव है। इसलिए जरूरी है कि यहां गर्मियों में ईवी के मेंटेनेंस का पूरा ध्यान रखा जाए। इलेक्ट्रिक वाहनों के मेंटनेंस के लिए कुछ खास टिप्स इस पोस्ट में दिए गए हैं। जिससे आपका इलेक्ट्रिक वाहन गर्मी के मौसम में बिना किसी परेशानी अच्छा परफॉर्मेंस देता रहे।
हमेशा छाया में पार्किंग करें
धूप में पार्क करने से बैटरी पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए जब भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन को पार्क करें तो छायादार जगह या गैरेज में ही पार्क करें ताकि कूलिंग की जरूरत कम करके पॉवर की भी बचत हो। गाड़ी को सीधे धूप में पार्क करने से बैटरी गर्म हो सकता है, जिससे उस वाहन की एफिशिएंसी और लाइफ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है।
बैटरी मैनेजमेंट
ऑटोमोटिव एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बैटरी के हेल्थ को अच्छा बनाए रखने के लिए चार्जिंग रूल को जरूर फॉलो करना चाहिए। आप अपने इलेक्ट्रिक वाहन को 20 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत के बीच ही चार्ज रखें। इससे बैटरी लाइफ अच्छी हो जाती है। यह खास तौर से गर्मी के मौसम में बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि लंबे समय तक यह बैटरी चार्ज करने से इसके तापमान में बढ़ोतरी होती है। मोबाइल फोन के साथ भी ऐसा ही होता है। अक्सर गर्मियों के दौरान लंबे समय तक चार्ज करने पर बैटरी में खराबी आनी शुरू हो जाती है। इसका परफॉर्मेंस भी कम हो सकता है।
टायर प्रेशर
शानदार परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी के लिए टायर का सही प्रेशर बनाकर रखना जरूरी है, खासकर गर्मी के मौसम में यह आवश्यक हो जाता हैं। गर्म तापमान में, टायर के अंदर की हवा फैल जाती है, जिससे टायर फटने का डर रहता है। अगर टायर का प्रेशर कम रहता है तो ऐसे कंडीशन में भी वाहन की कार्य क्षमता प्रभावित होती है।
चार्ज करने की आदतों में लाएं सुधार
कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों में ऐसे फीचर्स होते हैं जो बैटरी का तापमान शो करते हैं। गाड़ी चलाते समय कभी-कभी हमें तापमान पर भी नजर देना चाहिए ताकि अधिक तापमान की वजह से वाहन की कार्य क्षमता प्रभावित न हो। साथ ही वाहन को चलाकर लाने के तुरंत बाद बैटरी गर्म होती है, इसलिए उसे तुरंत चार्ज करने से बचें। हमेशा ठंडे मौसम में ही अपने इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करें। इसलिए अक्सर यह सलाह दी जाती है कि वाहन मालिक अपनी ईवी को रात के ठंडे समय में चार्ज करें। दिन की प्रचंड गर्मी में इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने से अच्छा है कि इसकी चार्जिंग रात में करें, इससे बैट्री लाइफ में सुधार देखने को मिलता है।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT