Posted On : 30 October, 2024
देश के पहले सोलर एक्सप्रेसवे का निर्माण उत्तर-प्रदेश में किया जा है। इसका नाम बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे है। इसमें पीपीपी मॉडल के तहत सोलर प्लांट्स लगाए जाएंगे। इससे 550 मेगावॉट सोलर पॉवर जनरेट की जा सकेगी। इसके जरिए इस परियोजना से जुड़े करीब एक लाख घरों को भी रोजाना बिजली मिल सकेगी।
बता दें कि यूपी में एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को सोलर एक्सप्रेसवे के तौर पर विकसित कर रही है। इसके लिए एक्सप्रेसवे पर 1700 हेक्टेयर जमीन भी चिन्हित कर लिया गया है। कई बड़ी कंपनियां इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी ले रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब आठ प्रमुख सोलर पावर डेवलपर्स ने अपना प्रेजेंटेशन पूरा कर लिया है। इनमें आर मैनेजमेंट, एरियाश मोबिलिटी, एरिया वृंदावन टास्को पावर, टोरेंट पॉवर सोमाया सोलर सॉल्यूशन और अवाड़ा एनर्जी शामिल हैं।
सरकार प्रदेश में सोलर एनर्जी के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को सोलर एक्सप्रेसवे के तौर पर डेवलप कर रही है। उप्र एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) द्वारा इस परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। इस परियोजना की उम्र लगभग 25 वर्ष होगी। प्राधिकरण द्वारा कंपनी के चयन को लेकर प्रक्रिया को जल्द पूरी करवाने की सिफारिश की जा रही है। इस मॉडल में सोलर प्लांट्स का विकास पीपीपी (सार्वजनिक निजी भागीदारी) के तहत किया जाएगा। इसके लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 1700 हेक्टेयर भूमि भी सरकार ने चिह्नित की है। एक्सप्रेसवे पर मुख्य मार्ग और सर्विस लेन के बीच में 15 से 20 मीटर चौड़ी पट्टी वाला क्षेत्र पूरे एक्सप्रेस-वे में खाली है, इसी पर सोलर पैनल लगाने की तैयारी है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) में 296 किमी लंबे चार-लेन एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग 14,850 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। अब इसे बाद में इसे छह लेन तक बढ़ाया जा सकता है। यह एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड क्षेत्र को इटावा के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करता है। बता दें कि यह सोलर प्लांट एक्सप्रेसवे पर इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि वह पूरी तरीके से उपयुक्त है। यहां पर जमीन आसानी से उपलब्ध है। इस जगह मौसम भी साफ रहता है।
अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर कमर्शियल वाहनों जैसे मिनी ट्रक, ट्रक, पिकअप, ट्रांजिट मिक्सर, टिपर और ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसे थ्री व्हीलर आदि वाहनों के फीचर्स और लोन आदि की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
☞ Facebook - https://bit.ly/TruckFB
☞ Instagram - https://bit.ly/TruckInstaa
☞ YouTube - https://bit.ly/TruckYT