Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
सौरजेश कुमार
30 अक्टूबर 2024

टाटा मोटर्स ने ILMCV सेगमेंट में रिकॉर्ड 15 लाख वाहन बेचे, इन वाहनों की बढ़ी लोकप्रियता

By सौरजेश कुमार News Date 30 Oct 2024

टाटा मोटर्स ने ILMCV सेगमेंट में रिकॉर्ड 15 लाख वाहन बेचे, इन वाहनों की बढ़ी लोकप्रियता

जानें टाटा मोटर्स के किन आईएलएमसीवी वाहनों की बढ़ी लोकप्रियता

देश की प्रमुख कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में ILMCV (इंटरमीडिएट, लाइट और मीडियम कमर्शियल व्हीकल) सेगमेंट में 15 लाख वाहनों की बिक्री का माइल स्टोन अचीव किया है। यह माइलस्टोन टाटा मोटर्स को इस सेगमेंट में इतना बड़ा मुकाम पाने वाली भारत की पहली कंपनी बनाता है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाते हुए, कंपनी ने अपनी पॉपुलर ट्रक और टिपर वेरिएंट्स में कई नए मॉडल्स भी लॉन्च किए हैं। साथ ही, पहली बार खरीददारों के लिए नए आकर्षक फाइनेंस स्कीम्स और छह साल की लंबी वारंटी प्रदान की जा रही है। 

टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष और ट्रक बिजनेस के प्रमुख ने क्या कहा, जानिए

टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष और ट्रक बिजनेस के प्रमुख, राजेश कौल ने कहा, "15 लाख वाहनों की बिक्री का माइलस्टोन हमारे लिए अत्यंत गर्व का पल है। यह हमारे ग्राहकों के भरोसे का असर है, और यह हमें उनके संचालन को और भी बेहतर बनाने के लिए इनोवेटिव समाधान प्रदान करने के हमारे संकल्प को भी मजबूत करता है। हमारे नए वेरिएंट और एक्सटेंडेड वारंटी का उद्देश्य ग्राहकों की कमाई की संभावनाओं को बढ़ाना है।"

ये नई वेरिएंट हुई है पॉपुलर

ILMCV सेगमेंट की प्रमुखता और वाहनों की वेरिएंट्स की बात करें तो ILMCV सेगमेंट में उन वाहनों को शामिल किया गया है जिनकी ग्रॉस व्हीकल वेट (GVW) 4 टन से लेकर 19 टन तक है। इस सेगमेंट में कंपनी के एग्रीकल्चर, ई-कॉमर्स, निर्माण और लॉजिस्टिक्स उपयोग में आने वाले वाहनों की मांग काफी ज्यादा है। टाटा मोटर्स ने इस सेगमेंट में अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए कई तरह की नए वेरिएंट्स पेश किए हैं, जो बेहद लोकप्रिय भी हुई। इन नए और लोकप्रिय वाहनों में टाटा SFC 407 गोल्ड, टाटा LPT, टाटा SFC 709G, टाटा LPT 1109G, टाटा LPK 1112 और टाटा LPK 1416 जैसे मॉडल्स शामिल हैं। ये सभी मॉडल्स न केवल बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करते हैं, बल्कि ग्राहकों के ऑपरेशन कॉस्ट को भी कम करते हैं, जिससे उनका प्रॉफिट बढ़ता है।

आकर्षक फाइनेंस स्कीम और वारंटी भी हुई लॉन्च

आकर्षक फाइनेंस स्कीम और वारंटी की भी लांचिंग हुई है। टाटा मोटर्स ने ILMCV रेंज में छह वर्षों तक की एक्सटेंडेड वारंटी का ऑफर दिया है, जिससे ग्राहकों को लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के संचालन का भरोसा मिलता है। पहली बार खरीददारों के लिए फाइनेंस स्कीम्स को विशेष तौर पर तैयार की गई हैं ताकि उन्हें खरीद प्रक्रिया में आसानी हो। इन योजनाओं के माध्यम से कंपनी न केवल नए ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है, बल्कि अपने मौजूदा ग्राहकों को भी बेहतर सेवाएं देने का प्रयास कर रही है।

अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर कमर्शियल वाहनों जैसे मिनी ट्रक, ट्रक, टिपर ट्रांजिट मिक्सर, पिकअप और ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसे थ्री व्हीलर आदि वाहनों की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top