user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

इजरायली ई-मोटर फर्म ने भारत में शुरू की अपनी प्रोडक्शन फैसिलिटी

Posted On : 21 May, 2024

इजराइली ऑटो कंपनी ईवीआर मोटर्स ने मानेसर, हरियाणा  शुरू किया ग्रीन फील्ड प्लांट

इजराइल की इलेक्ट्रिक मोटर निर्माता कंपनी आईवीआर मोटर्स ने हाल ही में हरियाणा के मानेसर में अपने नए ग्रीनफील्ड प्लांट का उद्घाटन किया। भारत में इजरायली ऑटोमोटिव फर्म की यह पहली मैन्युफैक्चरिंग सुविधा है, जो भारत से निर्माण करते हुए भारतीय बाजार के अलावा वैश्विक बाजार में भी अपने प्रोडक्ट लाएगी। ईवीआर की यह वैश्विक उत्पादन नीति भारतीय एक्सपोर्ट को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। बता दें कि कंपनी आईडॉटईवीआर मोटर्स के सहयोग से इस प्लांट से प्रोडक्शन की शुरुआत करेगी। 

मानेसर स्थित यह यूनिट ट्रेपोजॉइडल ज्योमेट्री कॉइल का उत्पादन करेगा। यह कॉइल मोटर निर्माण में एक बहुत महत्वपूर्ण कंपोनेंट है। बता दें कि यह कॉइल रेडियल फ्लक्स परमानेंट मैग्नेट (आरएफपीएम) मोटर निर्माण में यूज होता है। ये कॉइल ईवीआर के इलेक्ट्रिक मोटर्स के लिए बेहद आवश्यक है। यह मोटर ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करता है और यह ज्यादा लागत प्रभावी विकल्प के तौर जाने जाते हैं। 

हर महीने 20 हजार मोटर्स के लिए बनेंगे कॉइल

आईवीआर मोटर्स के प्रबंध निदेशक सजल किशोर ने बताया कि यह संयंत्र शुरू में हर महीने लगभग 20,000 मोटर्स के लिए कॉइल की आपूर्ति करेगी।  दुनिया भर में बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को पूरा करने के लिए यह संयंत्र भारत से अपना बेहद महत्वपूर्ण योगदान देगी। आगे चलकर इस संयंत्र से लगभग 100,000 मोटर्स के कॉइल निर्माण करने की योजना पर काम किया जाएगा।  

किशोर ने आगे कहा कि, ईवीआर मोटर्स ने पहले ही भारत की प्रमुख ऑटोमोटिव कंपनियों जैसे नेपिनो, बेलराइज ग्रुप, ईकेए मोबिलिटी और आरएसबी ट्रांसमिशन के साथ कमर्शियल पैक्ट साइन किया है। भारत में की गई ये साझेदारी भारतीय सप्लाई चेन को  को मजबूत करेगी।  साथ ही भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों को पूरा करने के लिए कंपनी अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। 

भारत-इजरायल व्यापार सहयोग को मिलेगा बल 

कंपनी का यह कदम राजनीतिक रूप से भी भारत और इजरायल के साझा इंट्रेस्ट और ग्लोबल निर्माण लक्ष्य को पूरा करता है। किशोर ने आगे कहा, "भारत में हमारे नए संयंत्र का उद्घाटन इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में क्रांति लाने और  उत्पादन बढ़ाने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण बेंचमार्क है। इस संयंत्र की मदद से हम एक बेहतरीन आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित कर पाएंगे। साथ ही यह उद्यम भारत-इजरायल व्यापार सहयोग को भी गति देता है और  यह कदम दुनिया के लिए मेक इन इंडिया के हमारे साझा लक्ष्य का भी प्रतीक है। 

भारत में इज़राइल के राजदूत नॉर गिलोन ने कहा, "भारत में ईवीआर मोटर्स के मनुफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना किया जाना इजरायल और भारत के बीच आर्थिक और तकनीकी संबंधों को बढ़ाने में सहायक है।  इस्राइल की उन्नत टेक्नोलॉजी और मजबूत इंडस्ट्री अनुभव और क्षमता का लाभ उठा कर भारत से मेक इन इंडिया फॉर वर्ल्ड के मिशन को गति मिलेगी।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us