Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
4 सितंबर 2023

इसुजु ने 14.99 लाख रुपये में डी-मैक्स एस-कैब जेड पिकअप लॉन्च किया, जानें क्या है इसकी खासियत

By News Date 04 Sep 2023

इसुजु ने 14.99 लाख रुपये में डी-मैक्स एस-कैब जेड पिकअप लॉन्च किया, जानें क्या है इसकी खासियत

अपने डीलरशिप नेटवर्क को बढ़ाने की तैयारी में इसुजु मोटर्स इंडिया

भारत में इसुजु मोटर्स इंडिया ने 14.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत पर, अपना न्यू डी-मैक्स एस-कैब जेड वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसमें- कॉस्मिक ब्लैक, गैलेना ग्रे, स्प्लैश व्हाइट, नॉटिलस ब्लू और टाइटेनियम सिल्वर है। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि, इस टॉप-एंड वेरिएंट के साथ, इसुजु मोटर्स इंडिया अब सभी व्यावसायिक और पेशेवर आवश्यकताओं के लिए अधिक व्यापक और बहुमुखी रेंज प्रदान कर रही है। आइये ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में इसुजु के इस नए पिकअप की सभी खासियतों के बारे में जानें।

डी-मैक्स एस-कैब जेड बॉडी लुक

कंपनी ने अपने इस पिकअप को काफी अग्रेसिव लुक में पेश किया है, इसे पहली नजर में देखने पर ही अधिकतर लोग पंसद कर रहे हैं। इस नए इसुजु डी-मैक्स एस-कैब जेड वेरिएंट में आपको एलईडी डीआरएल, फ्रंट फॉग लैंप, ईगल-डिजाइन क्रोम ग्रिल के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जाते हैं। वहीं इस पिकअप की साइड प्रोफाइल की बात करें, तो इसमें आपको क्रोम-फिनिश डोर, टेलगेट हैंडल, टर्न इंडिकेटर्स के साथ पावर-एडजस्टेबल ओआरवीएम, स्पोर्टी रूफ रेल्स, 6 स्पोक व्हील ओवर और गन मेटल वाला शार्क फिन एंटीना दिया गया है।

इसुजु डी-मैक्स एस-कैब जेड इंजन पावर

इसुजु के इस नए पिकअप में आपको 2.5-L इसुजु 4JA1 इंजन देखने को मिल जाता है। यह पिकअप 3,600 rpm पर 159 हॉर्स पावर और 1,500 से 2,400 rpm पर 176 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसुजु के इस पिकअप में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। कंपनी ने अपने इस क्रू-कैब कमर्शियल व्हीकल कैटेगरी वाले वाहन को बेस्ट इन क्लास फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

इसुजु डी-मैक्स एस-कैब जेड केबिन

इसुजु डी-मैक्स एस-कैब पिकअप में आपको 'कीलेस एंट्री' और स्टाइलिश एंटी-स्किड साइडस्टेप्स के साथ देखने को मिल जाता है, जो इसे सेगमेंट में सबसे अच्छा फीचर है। वहीं इसमें अंदर की तरफ पियानो-ब्लैक फिनिश्ड ट्रिम एलिमेंट्स, माउंटेड कंट्रोल्स और लेदर फिनिश स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसुजु के इस पिकअप में आपको डुअल-टोन ब्लैक और डार्क ग्रे प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट देखने को मिल जाता है। कंपनी अपने इस पिकअप के साथ 6 स्पीकर, मल्टिपल यूएसबी पोर्ट के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम की सुविधा भी दे रही है। साथ ही इस पिकअप को पार्क करने में आसानी हो, इसके लिए रियर-पार्किंग कैमरे भी इसमें आपको देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा इस पिकअप में आपको सेंटर कंसोल पर कप होल्डर, मैप लैंप, सनग्लास होल्डर और को-ड्राइवर सन शेड के पीछे वैनिटी मिरर भी देखने को मिलता है। इसुजु के इस नए पिकअप में ड्राइवर की आसानी के लिए विंडो में ऑटो अप/डाउन सिस्टम दिया गया है, जबकि बाकी सभी पावर विंडो के साथ आते हैं।

डीलरशिप नेटवर्क को बढ़ा रहा है इसुजु मोटर्स इंडिया

इसुजु मोटर्स इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, टोरू किशिमोटो ने कहा,  हमारे व्हीकल बेस्ट कंफर्ट और सेफ्टी प्रदान करने के साथ-साथ स्टाइल, विश्वसनीयता और परफॉर्मेंस का सही कॉम्बिनेशन प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। बढ़ते ग्राहक समुदाय का समर्थन करने के लिए, हम निर्बाध बिक्री और सेवा टचप्वाइंट प्रदान करने के लिए अपने डीलरशिप नेटवर्क को भी बढ़ा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, आज हम ISUZU D-MAX S-CAB Z को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं, जो एक महत्वाकांक्षी वाहन का सार है और वास्तव में साधारण से परे है। इसुजु डी-मैक्स रेंज भारत में कई ग्राहकों के लिए एक सफलता की कहानी रही है और हमें विश्वास है कि इसुजु एस-कैब जेड वास्तव में हमारे महत्वाकांक्षी ग्राहकों के लिए मूल्य प्रस्ताव को बढ़ाएगा।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT
 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top