जेवो इंडिया सोलर पावर इलेक्ट्रिक वाहनों का करेगी प्रोडक्शन, घटेगी चार्जिंग लागत
भारत में अब बहुत जल्द सोलर पैनल से चार्ज होने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की बड़ी संख्या देखने को मिल सकती है। हाल ही में तीन साल पुराने स्टार्ट-अप जेवो इंडिया ने अपने उन्नत तकनीक के इलेक्ट्रिक वाहनों को सोलर पावर से लैस करने की घोषणा की है और इस योजना पर तेजी से काम कर रही है। कंपनी ट्रांसपोर्ट लागत में कमी लाते हुए लॉजिस्टिक्स और परिवहन क्षेत्र में क्रांति लाना चाहता है। बता दें कि यह स्टार्ट-अप भारत में दोपहिया, तीन-पहिया और चार-पहिया मोड में इलेक्ट्रिक लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सॉल्यूशन प्रदान करता है।
अब कंपनी का लक्ष्य सोलर एनर्जी के जरिए अपने इलेक्ट्रिक फ्लीट को चार्ज करना है। सौर ऊर्जा से संचालित वाहन ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक वाहन साबित हो सकता है। वर्तमान में भारत में 6 से 7 रुपए एवरेज प्रति यूनिट बिजली कॉस्ट आती है, जिसे सौर ऊर्जा के माध्यम से कम किया जा सकता है। सोलर चार्जिंग के माध्यम से प्रकाश ऊर्जा को सीधे विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है, इस तरह वाहन की ऑपरेटिंग लागत कम हो जाती है।
कई बड़ी कंपनियों को दे रही है सेवा
जेवो इंडिया बड़ी संख्या में अपने ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रहा है। Zevo के वर्तमान ग्राहक पोर्टफोलियो में Flipkart, Zomato, Blinkit और Uber आदि प्रमुख कंपनियां शामिल है। कम लागत में किफायती सेवा प्रदान करने की वजह से जेवो इंडिया के लिए वर्तमान में कई और बिजनेस अवसर मिले हैं।
सुरक्षा का रख रही है पूरा ध्यान
अपने वाहनों के मैनेजमेंट और सुरक्षा मानकों को बेहतर करने के लिए कंपनी ने कई ठोस कदम उठाए हैं। ज़ेवो के सीओओ ने कहा, "हम दो से तीन एआई कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे हैं ताकि एडीएएस जैसी उच्च सुरक्षा सुविधाओं को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों में लाया जा सके। एआई तकनीक को वाहनो के उपकरणों में लाना एक बड़ी चुनौती है। हम अभी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियों के साथ यह बातचीत कर रहे हैं कि इसे हमारे फ्लीट में कैसे एकीकृत किया जाए।
निवेश और राजस्व की स्थिति
कंपनी जेवो इंडिया में लगातार निवेश और राजस्व की स्थिति मजबूत हो रही है। हालांकि भाटिया ने आगे निवेश के बारे में ज्यादा बताना उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा वह कागजी कार्रवाई पूरी होने तक इसे गोपनीय रखना चाहेंगे। लेकिन उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि कंपनी के फ्लीट साइज को बढ़ाने के लिए फंड जुटाने की प्रक्रिया में है।
भाटिया ने कहा, कंपनी अपने राजस्व लक्ष्य के प्रति आशावादी है। पूरे वित्तीय वर्ष 2024 में हमने 5 से 6 करोड़ का बिजनेस किया जबकि इस वित्तीय वर्ष में हमने पहले ही ₹5-6 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है क्योंकि हमारे पास पहले से ही बड़े ऑर्डर बुक थे।
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT