Detect your location

Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
पहला मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक ट्रक तैयार, सिंगल चार्ज में 45 टन लोड के साथ 300 km की रेंज अल्टिग्रीन बेंगलुरु डीलरशिप से neEV Tez थ्री व्हीलर के 200 यूनिट्स की डिलीवर गुरुग्राम में अल्टिग्रीन के शोरूम का उद्घाटन, दिल्ली-एनसीआर को मिलेगा फायदा महिंद्रा जायो Vs आयशर प्रो 2049 : जानें कौनसा है अधिक शक्तिशाली ट्रक अल्टिग्रीन थ्री व्हीलर : कमर्शियल थ्री व्हीलर सेगमेंट में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कंपनी अल्टिग्रीन की जयपुर में डीलरशिप शुरू 1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमत में 5 प्रतिशत की वृद्धि टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन : आत्मनिर्भरता के लक्ष्य में सफर और व्यापार का मैजिक

महिंद्रा एंड महिंद्रा 30 नए वाहन लांच करेगी 2027 तक

News Date 29 Nov 2021

महिंद्रा एंड महिंद्रा 30 नए वाहन लांच करेगी 2027 तक

16 इलेक्ट्रिक वाहन होंगे शामिल 

भारत की प्रमुख वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नया बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा 2027 तक 30 नए वाहन लांच करने जा रही है इनमें 16 वाहन मॉडल इलेक्ट्रिक होंगे। कंपनी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन बाजार के लिए किसी बाहरी निवेशक को भी अपने कारोबार में शामिल कर सकती है। वहीं कारोबार के लिए एक नया ब्रांड बनाये जाने की योजना प्रस्तावित है। टाटा मोटर्स के बाद अब महिंद्रा इलेक्ट्रिक वाहनों की लांचिंग की घोषणा करने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। इलेक्ट्रिक बाजार में एक के बाद एक वाहन निर्माता कंपनियों के प्रवेश से बाजार में इन कंपनियों की बड़ी हिस्सेदारी बढ़ेगी वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों के चलन को अधिक बढ़ावा मिल सकेगा। आइए, जानते हैं महिंद्रा एंड महिंद्रा की यह महत्वाकांक्षी योजना क्या है? 

महिंद्रा कंपनी को हुआ 1432 करोड़ का मुनाफा 

यहां बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से  वर्ष 2027 तक 30 नये वाहन लांच करने की योजना के तहत 16 इलेक्ट्रिक वाहनों में 8 हल्के वाणिज्यिक वाहन शामिल होंगे जबकि शेष यात्री वाहन लांच किए जाएंगे। इस बीच महिंद्रा लॉजिस्टिक ने मेरू कैब्स के अधिग्रहण की भी घोषणा की है। यहां बता दें कि वर्ष 2021 की 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में इस कंपनी ने कुल 1,432 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। यह पिछले वर्ष की इसी समान अवधि की तुलना में 162 करोड़ रुपये के मुकाबले 8 गुना ज्यादा है। ऑटो बाजार में सेमीकंडक्टर की कमी होने के बावजूद महिंद्रा ने इस अवधि में 99,334 वाहन विक्रय किए। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी और सीईओ अनीश शाह ने भी कहा है कि कच्चे माल की बढ़ती महंगाई एवं सेमीकंडक्टर चिप के अभाव के बावजूद आगामी छह महीनों में यात्री और कृषि कार्य के उपयोग वाले वाहनों की बिक्री की गति अच्छी रहने की संभावना है। 

ईवी के अलावा डीजल और पेट्रोल वाहनों पर फोकस

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ईवी के अलावा अभी कुछ समय तक डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों पर भी फोकस करेगी। वहीं बोलेरो, स्कार्पियो, एक्सयूवी एवं थार मंडल के तहत नए एसयूवी भी लांच होते रहेंगे। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ईवी में पहले 3000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी। कंपनी के कार्यकारी निदेशक राजेश जेजूरीकर ने बताया कि वर्ष 2027 तक लांच किए जाने वाले कुल वाहनों  में 13 एसयूवी और 8 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स होंगे। इनके अलावा 17 हल्के वाहन शामिल रहेंगे। 

किफ़ायती होते हैं महिंद्रा के ट्रक 

यहां बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ट्रकों का भी निर्माण करती है। इसके ट्र्रक उन्नत विशिष्टिताओं के साथ ही अद्वितीय डिजायन वाले होते हैं। महिंद्रा कंपनी हमेशा अपने ग्राहकों की पसंद और उनकी बेहतरी के लिए कुशल ट्रकों की आपूर्ति करती है। बिक्री के बाद सेवा एवं  उच्च प्रदर्शन वाहनों की लंबी वारंटी और किफायती कीमत के साथ कंपनी ग्राहकों को पूरी संतुष्टि देती है। महिंद्रा कंपनी वाणिज्यिक ट्रकों की एक लंबी श्रृंखला प्रदान करता है। 

महिंद्रा के लोकप्रिय वाणिज्यिक वाहन 

महिंद्रा कंपनी के लोकप्रिय वाणिज्यिक वाहनों में बोलेरो मैक्सिट्रक प्लस, बोलेरो कैंपर और अल्फा लोड हैं। भारत में ये छोटे, हल्के और भारी वाणिज्यिक खंड में सबसे लोकप्रिय महिंद्रा वाणिज्यिक वाहन मॉडल हैं। बता दें कि महिंद्रा भारत में थ्री व्हीलर से लेकर ट्रक, मिनी ट्रक, पिकअप, टिपर, ट्रैक्टर ट्रक और ट्रांजिट मिक्चर तक कई तरह के वाणिज्यिक वाहन बनाती है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Tata Signa 1918K
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक