Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
23 Nov 2022
Automobile

महिंद्रा बोलेरो पिकअप 4X4: आपके हर सफर का साथी!

By News Date 23 Nov 2022

महिंद्रा बोलेरो पिकअप 4X4: आपके हर सफर का साथी!

महिंद्रा बोलेरो पिकअप 4X4 की जानें सभी स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और इंजन कैपेसिटी!

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स की मार्केट में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी सालों से अपने ग्रहकों की उम्मीदों पर खरी उतरती आई है। चाहें मजबूत बॉडी की बात हो या ज्यादा लोड और माइलेज की महेंद्रा के ट्रक और पिकअप सबसे उपर ही रहे है। आज हमारे देश में छोटे गांवो से लेकर बढ़े शहरों तक में महेंद्रा बोलेरो के पिकअप बड़ी सख्या में इस्तेमाल किए जा रहे है। कंपनी के पिकअप्स आसानी से डेयरी सेक्टर्स, कृषि, पोल्ट्री,  ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स के लिए उपयोग में लिए जा सकते है। कंपनी हमेशा ही अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा, सुविधा और उनकी जरूरतों के अनुसार अपने प्रोडक्ट्स को अपग्रेट करती आई है। इसी श्रेणी में महिंद्रा ने अपने बोलेरो सिरीज को अपटेड कर इसे महिंद्रा बोलेरो 4x4 पिकअप में निर्मित किया है। आपको बता दें महिंद्रा बोलेरो का ये पिकअप एक अच्छी मजबूती के साथ-साथ आपको एक अच्छा माइलेज भी प्रदान करता है। आज ट्रक जंक्शन आपको इस आर्टिकल के माध्यम से महिंद्रा बोलेरो पिकअप 4X4 की सभी स्पेसिफिकेशन्स, लेटेस्ट फीचर्स और इसकी कीमत की जानकारी देने जा रहा है।
 
* महिंद्रा बोलेरो पिकअप 4X4 की स्पेसिफिकेशन्स
 
महिंद्रा बोलेरो के इस पिकअप में आपको 4 सिलेंडर और M2DICR 2.5एल टीबी के साथ में 75 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला दमदार इंजन देखने को मिलता है। ये पिकअप 3200RPM देता है और 200NM की टार्क उत्पन्न करता है। इसका ये इंजन इसे हर तरह के रास्तें चाहें उबड़ खाबड़ हो या फिर चढ़ाई वाले सभी को पार करने के लिए बेहतर पॉवर प्रोवाइड करता है। इसके अलावा इस पिकअप में आपको 1015 KG की पेलोड कैपेसिटी भी देखने को मिलती है जिसकी वजह से भारी वजन होने के बाद भी आवाजाही में किसी प्रकार की अड़चन इसके बीच खड़ी नहीं होती। 4X4 महिंद्रा बोलेरो पिकअप का जीवीडब्ल्यू 2735 किलोग्राम है। 4 टायर वाली इस पिकअप का फ्यूल टैंक 45 लीटर है और इसका 13 से 14 kmpl का शानदार माइलेज भी देखने को मिलता है।
 
* महिंद्रा बोलेरो पिकअप 4X4 की बॉडी (Body)

महिंद्रा कंपनी के इस पिकअप की 4859MM लंबाई, 1700 MM चौड़ाई और 1865 MM ऊंचाई के अलावा 3014 MM का व्हीलबेस देखने को मिलता है और ये डे केबीन के साथ में निर्मित है। इसके लोड बॉडी के साइज की बात करें तो इसकी 2281MM लंबाई, 1532MM चौड़ाई और 750MM की ऊंचाई होती है। महिंद्रा बोलेरो पिकअप 4X4 में इसमें पार्किंग ब्रेक के साथ में आगे के डिस्क ब्रेक और पिछे के ड्रम ब्रेक दिए गए है। इसका फ्रंट सस्पेंशन और रियर सस्पेंशन Rigid Leaf spring में दिया गया है जिसके ये गाड़ी खराब से खराब रास्ते पर भी आसानी से चलती है। महिंद्रा बोलेरो 4x4 पिकअप 7.00 R15 फ्रंट टायर और 7.00 R15 रियर टायर के साथ आता है।
 
* महिंद्रा बोलेरो पिकअप 4x4 पिकअप के फीचर्स
 
महिंद्रा बोलेरो पिकअप 4x4 पिकअप में आपको 5 गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है और अच्छी ग्रिप के साथ में इसका पॉवर स्टेरिंग दिया गया है। कंपनी ने अपने इस पिकअप को चढ़ाई वाले रास्तों के लिए बेहतर बनाने के लिए एसकी ग्रेडेबिलिटी को बढ़ा दिया है और तेज रफ्तार या हल्की रफ्तार में गाड़ी को मोड़ने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए इसका टर्निंग रेडियस भी पहले के मुकाबले बड़ा दिया गया है। इसकी ड्राइविंग सीट एडजेस्टेबल के साथ में काफी आरामदायक भी है। महिंद्रा बोलेरो के इस पिकअप में ड्राइवर इन्फो डिस्प्ले भी दी गई है।
 
* महिंद्रा बोलेरो पिकअप 4x4 की कीमत
 
महिंद्रा के इस पिकअप की कीमत कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुविधा के अनुसार ही रखी है। बोलेरो 4x4 पिकअप की एक्स शोरूम कीमत 8.44 लाख रुपये रखी गई है। यदि आप भी इसे खरीदना चाहते है तो हमारी ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से इसे आसानी से खरीद सकते है। 
 
* महिंद्रा बोलेरो पिकअप 4x4 से जुड़े कुछ FAQ!
 
Q.1 महिंद्रा बोलेरो पिकअप 4X4 का प्राइस क्या है?
Ans महिंद्रा बोलेरो के इस पिकअप की एक्स शोरूम कीमत 8.44 लाख रूपये रखी है। 
 
Q.2 महिंद्रा बोलेरो पिकअप 4X4 का माइलेज कितना है?
Ans महिंद्रा का ये पिकअप 13-14 kmpl का माइलेज प्रदान करता है।

Q.3 महिंद्रा बोलेरो 4X4 पिकअप की पेलोड क्षमता है?
Ans महिंद्रा बोलेरो 4X4 में आपको 1015 किलोग्राम की लोड कैपेसिटी देखने को मिलती है।
 
Q.4 महिंद्रा बोलेरो 4X4 पिकअप में इंजन कौन सा है?
Ans महिंद्रा के इस पिकअप में 4 सिलेंडर और M2DICR 2.5एल टीबी के साथ में 75 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला दमदार इंजन है। ये पिकअप 3200 RPM देता है और 200NM की टार्क उत्पन्न करता है।
 
Q.5 महिंद्रा बोलेरो 4X4 पिकअप का जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans महिंद्रा बोलेरो पिकअप 4X4 का 2735 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है।
 
ट्रक जंक्शन हमेशा ही कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी जानकारियां और उनकी विशेष्ताएं आपके लिए लाता रहता है। भारतीय बाजार में नये मॉडल का ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स आप तक पहुंचाते है। भारत में रिलीज होने वाले ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट की खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महेंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। अगर आप भी हमसे जुड़ना चाहते है तो हमारी ट्रक जंक्सन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते है।
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us