Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
14 Oct 2022
Automobile

महिंद्रा फुरियो 17 ट्रक: ज्यादा माइलेज और प्रोफिट की गारंटी

By News Date 14 Oct 2022

महिंद्रा फुरियो 17 ट्रक: ज्यादा माइलेज और प्रोफिट की गारंटी

जानें, महिंद्रा फुरियो 17 ट्रक फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के फुल जानकारी 

महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह अपने गुणवत्तापूर्ण कमर्शियल वाहनों के लिए देश भर में जाना जाता है। सभी कमर्शियल वाहन अलग-अलग स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ निर्मित किए जाते हैं लेकिन  महिंद्रा फुरियो 17 ट्रक की बात करें तो यह ट्रक जरा हटके है।  यह ट्रक आईसीवी सेगमेंट में आता है। इस ट्रक की सबसे ज्यादा माइलेज का दावा कंपनी ने ‘नो मोर माइलेज, ट्रक कम बैक ’ की गारंटी के साथ किया है। आईसीवी सेगमेंट के इस ट्रक की जीवीडब्ल्यू 17,000 Kg है जबकि पेलोड क्षमता 10,341 kg है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको महिंद्रा फुरियो 17 ट्रक की फ्रंट लुकिंग, कीमत, स्पेफिकेशंस, फीचर्स, इंजन क्षमता, माइलेज आदि के बारे में फुल जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। 

जानें, महिंद्रा फुरियो 17 Bs6 ट्रक कीमत, माइलेज और पेलोड क्षमता 

1. मजबूत और आकर्षक विंडशील्ड 

महिंद्रा फुरियो 17 ट्रक की फ्रंट लुकिंग काफी आकर्षक है। इसमें आपको मजबूत और शानदार लेमिनेटेड विंडशील्ड विद वाइपर मिलती है। इसमें हैडलाइट्स ड्यूल चैंबर के साथ आती है। इसके अलावा इंडीकेटर्स, महिंद्रा फुरियो का लोगो, पॉवरफुल फॉग लाइट और मजबूत बंपर है। 

2. केबिन

महिंद्रा फुरियो 17 ट्रक का केबिन कस्टमाइजेबल बॉडी के ऑप्शन के साथ आता है। यह चेचिस के साथ है और डे केबिन एवं स्लीपर श्रेणी में है। केबिन में चढऩे के लिए तीन फुटस्टेप हैं और मजबूत हैंडिल है। केबिन की विशेषताओं के बारे में बता दें कि यह काफी स्पेस  के कारण हवादार है और कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें ड्राइवर सीट कंफर्ट और एडजस्टेबल है। ड्राइवर के अलावा दो अन्य व्यक्तियों के बैठने के लिए भी आरामदायक सीट है। केबिन में मोबाइल चार्जर बॉक्स, यूटिलिटी बॉक्स, हैलोजेन एवं रूफ टॉप लगेज की भी सुविधा है। 

3. शक्तिशाली इंजन 

महिंद्रा फुरियो का इंजन ईसीआर + एससीआर टेक्नॉलॉजी के साथ आता है। इसमें 4 सिलेंडर और एमडीआई टैक है। इंजन की पावर 138 एचपी की है वहीं यह 3500 सीसी क्षमता का दमदार इंजन है। इसमें आपको बीएए 6 एमिशन नॉम्र्स का विकल्प मिलता है। इसका इंजन 525 एनएम का टार्क बना सकता है। 

4. मोर माइलेज, मोर प्रोफिट  

इस ट्रक की शानदार माइलेज 6 केएमपीएल है। कंपनी का दावा है कि यदि माइलेज कम हो तो ट्रक वापस किया जा सकता है। इससे ईंधन की बचत होती है और प्रति माह कुल प्रोफिट बढ़ता है। 

5. ट्रांसमिशन 

यह ट्रक 55 एमएनटी, 6 स्पीड ओवरड्राइव सिंक्रोगियरबॉक्स के साथ आता है। इसका ट्रांसमिशन मैन्युअल है, वहीं इसमें पार्किंग ब्रेक्स हैं। डायामीटर क्लच 362 एमएम का है, स्टीयरिंग पावर टाइप है। 

6. सस्पेंशन

यह ट्रक सेमिएलिप्टकल फ्रंट सस्पेंशन और सेमी एलिप्टिकल रियर सस्पेंशन में आता है। 

7. व्हीलबेस और लोडबॉडी 

महिंद्रा फुरियो 17 ट्रक का व्हीलबेस 5450 एमएम हैजबकि लोडबॉडी की लंबाई 6315 एमए एवं चौड़ाई 2374 एमएम आती है। 

8. ईंधन टैंक क्षमता

महिंद्रा फुरियो 17 डीजल वेरिएंट ट्रक की ईंधन टैंक की क्षमता 330 लीटर की  है। ईंधन टैंक आधुनिक टेक्नॉलॉजी के साथ ऑटोमैटिक लॉक के साथ आता है। 

9. कीमत  

महिंद्रा फुरियो 17 ट्रक की कीमत 27.00 लाख से लेकर करीब 29.00  लाख रुपये तक है। इस ट्रक को आप ट्रक जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट कर आसानी से खरीद सकते हैं। 

10. जानें, महिंद्रा फुरियों 17 के अन्य  स्पेसिफिकेशंस

  • आपको बता दें कि महिंद्रा फुरियो 17 ट्रक की  और भी कई स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स हैं, जो इस प्रकार हैं-:  
  • इस ट्रक पर 5 लाख किलोमीटर अथवा 5 साल तक चलने की फुल वारंटी है। 
  • कंपनी की ओर से निर्धारित माइलेज प्रदान नहीं की तो ट्रक वापस किया जा सकता है। 
  • यह ट्रक उच्च प्रदर्शन प्रदान करता है। 
  • इसमें ज्यादा पेलोड और ज्यादा माइलेज की क्षमता है। 
  • इस ट्रक में आराम और सुरक्षा की पर्याप्त सुविधाएं हैं।
  • इसकी लोड बॉडी फल एवं सब्जियों के परिवहन के लिए बेस्ट है। 
  • यह ट्रक अधिक माइलेज एवं ज्यादा लोड बॉडी क्षमता के कारण लाभप्रदता में भारी बढ़ोतरी करता है।

11. वेरिएंट्स

महिंद्रा फुरियो 17 ट्रक तीन वेरिएंट में आता है। ये वेरिएंट इस प्रकार हैं-: 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us