Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
22 मार्च 2023

महिंद्रा जायो Vs आयशर प्रो 2049 : जानें कौनसा है अधिक शक्तिशाली ट्रक

By News Date 22 Mar 2023

महिंद्रा जायो Vs आयशर प्रो 2049 : जानें कौनसा है अधिक शक्तिशाली ट्रक

महिंद्रा जायो और आयशर प्रो 2049 ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत में तुलना

भारत में प्रमुख कमर्शियल व्हीकल निर्माता कंपनियों में आयशर और महिंद्रा ऐसे नाम है जो समय-समय पर अपने लेटेस्ट बेस्ट ट्रक मॉडल्स को ट्रक मार्केट में पेश करते रहते हैं। वहीं इन दोनों कंपनियों के कई मॉडल्स ऐसे भी है जिनके बीच जबरस्त कांटेस्ट बना रहता है। आयशर ग्रुप अपनी इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के साथ विश्वसनीय ट्रक प्रोडक्ट तैयार करता है। वहीं महिंद्रा हाउस से आने वाले ट्रकों में भी हाई टेक्नोलॉजी और उच्च गुणवत्ता के कारण ग्राहकों का पूरा भरोसा होता है। यहां आयशर हाउस से आने वाले वर्ष 2023 के लोकप्रिय ट्रक आयशर प्रो 2049 और महिंद्रा कंपनी के महिंद्रा जायो ट्रक की कंपेयरिंग की जा रही है। ये दोनो ट्रक लाइट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के अंतर्गत आते हैं। इनकी जीवीडब्ल्यू क्रमश: 4995 kg और 4990 kg है। इनमें आयशर प्रो 2049 ट्रक का इंजन 100 hp पावर प्रदान करता है, जबकि महिंद्रा जायो ट्रक के इंजन से 80 hp पावर मिलती है। वहीं दोनों का शानदार माइलेज होने के कारण ये ईंधन की बचत करने वाले बेस्ट ट्रक हैं।  यह दोनों ही ट्रक चार चक्के में आते हैं। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको इन दोनों ट्रकों की पूरी तुलना इनके स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कीमत, माइलेज आदि की जानकारी के साथ उपलब्ध कराई जा रही है।

आयशर प्रो 2049 और महिंद्रा जायो में कई समानताएं

आयशर प्रो 2049 ट्रक और महिंद्रा जायो ट्रक के कई स्पेसिफिकेशन्स में समानताएं देखने को मिलती है, जो इस प्रकार हैं-:

  • इन दोनों ट्रकों के इंजन बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स में आते है और दोनों में ही 3 सिलेंडर दिए गए हैं।
  • इन दोनों ही ट्रकों में मैन्युअल ट्रांसमिशन आता है।
  • आयशर प्रो 2049 ट्रक और महिंद्रा जायो ट्रक की अधिकतम स्पीड 80 kmph है।
  • इन दोनों ट्रकों में फ्यूल टैंक केपेसिटी 60 लीटर की आती है।
  • आयशर प्रो 2049 ट्रक और महिंद्रा जायो ट्रक दोनों का ही माइलेज 11 kmpl है।
  • दोनों ट्रक कंपनी की ओर से बेहतरीन डिजाइन के साथ पेश किए गए हैं।

इंजन निर्माण और क्षमता की तुलना

आयशर प्रो 2049 ट्रक का इंजन ई-366, 3 सिलेंडर 4 वॉल्व, 2 लीटर, बीएस 6 सीआरएस टेक्निक का दमदार इंजन है। यह इंजन 1200 से 2500 आरपीएम पर 285 nm टॉर्क जनरेट करता है। इसकी इंजन कैपेसिटी 2000 सीसी है। दूसरी ओर महिंद्रा जायो ट्रक का इंजन एमडीटेक, ईसीआर+ एससीआर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसमें 220 nm टॉर्क जनरेट होता है। यह इंजन भी शक्तिशाली है।

स्टीयरिंग और गियरबॉक्स

यदि देश के इन दो पॉपुलर ट्रकों के गियरबॉक्स की तुलना की जाए, तो दोनों में आपको पावर स्टीयरिंग देखने को मिलता है। आयशर प्रो 2049 ट्रक में 5 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स आता है। वहीं महिंद्रा जायो ट्रक में 5 स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिलता है।

केबिन कंपेयर

आयशर प्रो 2049 ट्रक का केबिन एक वॉक थ्रू  बॉडी केबिन है, यह 10 डिग्री तक के टेंपप्रेचर को ठंडा रख सकता है। यह केबिन इंटीरियर में 1.8 m का नेक्स्ट जनरेशन बॉडी केबिन है। यह ड्राइवर के लिए कंफर्टेबल है। वहीं दूसरी ओर महिंद्रा जायो ट्रक का केबिन बॉडी कस्टमाइजेबल ऑप्शन व्हीलर में आता है। यह चेचिस के साथ है। वहीं डे केबिन के रूप में निर्मित किया गया है। इसमें भी ड्राइवर के रेस्ट के लिए पर्याप्त स्पेस मिलता है।

टायर और ब्रेक्स

आयशर प्रो 2049 ट्रक में 225/ 75 आर 16 ओआर 7.00x 16-14 पीआर  फ्रंट और रियर टायर आते हैं। यह ट्रक हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक सिस्टम के साथ आता है। वहीं महिंद्रा जायो ट्रक में पार्किंग ब्रेक हैं। यह ट्रक 7.0 X 16 14PR फ्रंट और रियर टायर के साथ आता है।

कीमत तुलना

आयशर प्रो 2049 ट्रक की एक्स शोरूम प्राइस 12.16 लाख से 12.91 लाख रुपये है। वहीं महिंद्रा जायो ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 9.98 लाख रुपये से 10.40 लाख रुपये है। यह ट्रक आयशर प्रो 2049 ट्रक से सस्ता है।

आयशर प्रो 2049 ट्रक और महिंद्रा जायो ट्रक की तुलना के बाद अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -:

सवाल-1. आयशर प्रो 2049 और महिंद्रा जायो में कौनसा ट्रक सस्ता है?
जवाब- इन दोनों में महिंद्रा जायो ट्रक सस्ता है, इसका एक्स शोरूम प्राइस 9.98 लाख से 10.40 लाख रुपये है।

सवाल-2. आयशर प्रो 2049 और महिंद्रा जायो ट्रक के जीवीडब्ल्यू में क्या अंतर है?
जवाब- आयशर प्रो 2049 ट्रक का जीवीडब्ल्यू 4995 kg है, जबकि महिंद्रा जायो ट्रक का जीवीडब्ल्यू 4990 kg है।

सवाल-3. आयशर प्रो 2049 और महिंद्रा जायो में अधिक माइलेज वाला ट्रक कौनसा है?
जवाब-  आयशर और महिंद्रा के इन दोनों ही ट्रकों में 11 kmpl का माइलेज आता है।

सवाल-4. आयशर प्रो 2049 और महिंद्रा जायो ट्रक में किसका व्हीलबेस बड़ा है?
जवाब- इन दोनों ट्रकों में महिंद्रा जायो ट्रक का व्हीलबेस बड़ा है जो 2654 mm है।

सवाल-5. आयशर प्रो 2049 और महिंद्रा जायो ट्रक में फ्यूल टैंक कैपेसिटी कितनी आती है?
जवाब- इन दोनो ट्रकों में 60 लीटर की फ्यूल टैंक केपेसिटी आती है।

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us