user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

महिंद्रा का नया मेटल बॉडी ट्रेओ प्लस ई-ऑटो हुआ लांच, जानें कीमत

Posted On : 17 May, 2024

महिंद्रा का नया मेटल बॉडी ट्रेओ प्लस ई-ऑटो हुआ लांच, मिलेगा आसान लोन 

भारत में महिंद्रा का ट्रेओ मॉडल बेहद लोकप्रिय हुआ है। यही वजह है कि अब महिंद्रा इसके अलग अलग मॉडल की पेशकश लगातार कर रही है। महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड भारत के टॉप 3 व्हीलर वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है। महिंद्रा का नया मेटल बॉडी इलेक्ट्रिक ऑटो बेहद आकर्षक और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। कंपनी अपने नवीनतम ई ऑटो, ट्रेओ प्लस को पेश करने पर उत्साहित है। यह मेटल बॉडी ई ऑटो है। कंपनी ने इसे प्रतिस्पर्धी कीमत पर लांच किया है। बता दें कि महिंद्रा ट्रेओ प्लस मेटल बॉडी 3.58 लाख रुपये की प्रतिस्पर्धी कीमत पर उपलब्ध है। साथ ही महिंद्रा अपने फाइनेंस पार्टनर्स की मदद से नई ट्रेओ प्लस ग्राहकों को कई नए और आकर्षक ऑफर भी पेश कर रहा है। ताकि संभावित ग्राहकों को और ज्यादा करीब लाया जाए। 

चलिए महिंद्रा ट्रेओ प्लस मेटल बॉडी ई-ऑटो की खासियत और इस पर चल रहे ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

महिंद्रा ट्रेओ प्लस मेटल बॉडी ई-ऑटो की सबसे बड़ी एडवांटेज

महिंद्रा ट्रेओ प्लस मेटल बॉडी ई-ऑटो की सबसे बड़ी एडवांटेज यह है कि ये थ्री व्हीलर बेहद मजबूत है और महिंद्रा की ब्रांडिंग के साथ आता है। साथ ही क्वालिटी पार्ट्स लगे होने की वजह से यह इलेक्ट्रिक ऑटो बेहद टिकाऊ है।

महिंद्रा पूरे भारत में अपने व्यापक सर्विस सेंटर नेटवर्क के साथ अपने ग्राहक को आफ्टर सेल सर्विस प्रदान कर पाता है। महिंद्रा की आफ्टर सेल सर्विस काफी अच्छी है और यही वजह है कि लोग महिंद्रा के वाहन पर बहुत भरोसा करते हैं। इसके अलावा, ग्राहकों को इस मेटल-बॉडी वाले ट्रेओ प्लस पर 5 साल/120000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी भी मिलेगी।

लोन ऑफर की पेशकश

महिंद्रा ने अपने ग्राहकों को बेहतर लोन के लिए कई ऑफर तैयार किए हैं। उदाहरण के लिए, ऋण की अवधि को 60 महीने तक बढ़ा दिया गया है, जिसमें 90% तक की फंडिंग और कम डाउन पेमेंट प्लान शामिल है।अच्छे लोन ऑफर की वजह से इस वाहन को आप आसान मासिक किश्तों में घर ले जा सकते हैं।

बता दें कि अपने बेहतरीन फाइनेंस और फीचर्स की वजह से महिंद्रा भारत में इलेक्ट्रिक 3 पहिया वाहनों की प्रमुख उत्पादक कंपनी है। इसके अतिरिक्त, महिंद्रा ट्रेओ ने अपने परफॉर्मेंस से ग्राहकों का सम्मान जीता है और अब तक इस सीरीज की 50000 से ज्यादा इकाइयां बेची गई हैं।

महिंद्रा के सीईओ ने क्या कहा, जानिए

महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड की प्रबंध निदेशक और सीईओ सुश्री सुमन मिश्रा ने कहा, "महिंद्रा में, हम सक्रिय रूप से अपने ग्राहकों को सुनते हैं, और उनकी संतुष्टि ही हमारी प्राथमिकता है। हम मेटल-बॉडी वाले ट्रेओ की शुरुआत के साथ ग्राहकों को ज्यादा विकल्प प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं। ट्रेओ मेटल बॉडी अपनी विश्वसनीयता, कम स्वामित्व लागत के साथ ग्राहकों को बेहतर अनुभव देगी।  

आगे उन्होंने कहा कि, महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड कस्टमर और उनके हितों पर सबसे ज्यादा फोकस करता है। यही वजह है कि कंपनी वाहन चालकों को पहले साल के लिए 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करती है। ग्राहकों की सुरक्षा और भलाई को पहले रखने के लिए महिंद्रा प्रतिबद्ध है।

महिंद्रा ट्रेओ प्लस मेटल बॉडी ऑटो रिक्शा की खासियत

प्रदर्शन की बात करें तो, यह महिंद्रा ऑटो रिक्शा 10.24 kWh की बैटरी क्षमता और  42 Nm के टॉर्क के साथ आता है। इसमें 8 kW पावर और 150 किमी की शानदार ड्राइविंग रेंज प्रदान की गई। उसके अलावा इसमें हिल होल्ड असिस्ट के साथ 2073 मिमी का व्हीलबेस मिलता है, जो बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव की गारंटी देता है। यह ई ऑटो अधिकतम 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकता है। यह सामान्य चार्जर की मदद से 4 घंटे 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। वहीं महिंद्रा ट्रेओ प्लस मेटल बॉडी ऑटो रिक्शा की कीमत रेंज 3.58 लाख रुपए से 3.62 लाख रुपए के बीच है।

इसके अलावा बता दें कि इन ट्रेओ वाहनों ने न केवल व्यावसायिक अवसरों की पेशकश की है, बल्कि इससे महत्वपूर्ण पर्यावरणीय प्रभाव भी देखने को मिले हैं।  L5M EV श्रेणी में लगभग 52% की बाजार हिस्सेदारी रखने वाले ट्रेओ ऑटो ने रिकॉर्ड 1.10 बिलियन किलोमीटर की यात्रा की है और इससे करीब 18,500 मीट्रिक टन CO2 उत्सर्जन को रोका गया है, जो हरित भविष्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us