Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
13 अप्रैल 2022

महिंद्रा ने CSC ग्रामीण ई-स्टोर से की साझेदारी, छोटे कमर्शियल वाहनों की जानकारी मिलेगी

By News Date 13 Apr 2022

महिंद्रा ने CSC ग्रामीण ई-स्टोर से की साझेदारी, छोटे कमर्शियल वाहनों की जानकारी मिलेगी

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी खरीददारी को अधिक सुविधाजनक बनाएगी

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए खरीदारी को और अधिक सुलभ बनाने के लिए सीएससी ग्रामीण ई- स्टोर के साथ साझेदारी की है। अब महिंद्रा कंपनी के छोटे वाणिज्यिक वाहनों को सीएससी ई- ग्रामीण स्टोर्स के जरिए खरीद सकते हैं। इसके अलावा महिंद्रा वाहन पूछताछ और रीयल-टाइम ऑनलाइन लीड ट्रांसफर की सुविधा के लिए सीएससी ई- ग्रामीण स्टोर्स के डिजीटल प्लेटफार्म का उपयोग कर सकेंगे। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट के माध्यम से आपको महिंद्रा और सीएससी ग्रामीण ई- स्टोर के साथ हुई साझेदारी के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है। 

डिजिटल समाधानों पर ध्यान केंद्रित कर रही महिंद्रा 

बता दें कि महिंद्रा कंपनी अपने छोटे वाणिज्यिक वाहनों की उत्पादन श्रृंखला के लिए सीएससी ग्रामीण ई- स्टोर के साथ साझेेदारी की घोषणा कर रही है। इसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल समाधानों पर ध्यान  केंद्रित करना है। वहीं इस डिजिटल सुविधा से ग्राहक एससीवी रेंज जैसे कि सुप्रो और जीतो के बारे में भी पूछताछ करने के लिए अपनी नजदीकी सीएससी ग्रामीण ई- स्टोर पर जा सकते हैं। कंपनी का कहना है कि हम तेजी से डिजिटल समाधानों की ओर बढ़ रहे हैं। कुशल वीएलई की उपलब्धता महिंद्रा के साथ अपने पूरे सहयोग के दौरान हमारे ग्राहकों को उनकी इच्छा के अनुरूप आराम प्रदान करेगी। 

साझेदारी पर सीएससी ग्रामीण ई- स्टोर अधिकारी ने यह कहा 

महिंद्रा एंड महिंद्रा की सीएससी ग्रामीण ई- स्टोर के साथ हुई साझेदारी को लेकर सीएससी ग्रामीण ई- स्टोर के मुख्य परिचालन अधिकारी राजकिशोर ने कहा है कि हमें महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के साथ एक रणनीतिक गठजोठ करने की खुशी है। सीएससी ग्रामीण ई- स्टोर उत्पादों को लेकर ग्राहकों की सुविधा बढाने के लिए भारत सरकार की एक अग्रणी पहल होने के साथ ही एक उपकरण के रूप में प्रोद्योगिकी का उपयोग करके ग्राहक के आसपास की सेवाएं प्रदान करने का अवसर मिलता है। दोनों के बीच यह गठजोड़ अनुभव को और बढ़ाएगा एवं ग्रामीण इलाकों में महिंद्रा स्मॉल कमर्शियल व्हीकल्स की आपूर्ति करने में सहायक होगा। सीएससी के डिजीटल टूल का उपयोग करते हुए ग्राम स्तर के उद्यमी ग्राहकों को उत्पाद सुविधाओं की व्याख्या करेंगे और अधिकृत महिंद्रा डीलरों द्वारा आगे की कार्रवाई के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ खरीद के इरादे को साझा करेंगे। 

महिंद्रा समूह ने कहा यह साझेदारी सबसे बेहतर 

सीएससी ग्रामीण ई- स्टोर के साथ हुई साझेदारी को लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन में बिजनेस हैड एससीवी अमित सागर ने कहा है कि इस साझेदारी से बेहतर कोई भागीदारी नहीं है। इससे कंपनी के पैर ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत होंगे। वहीं यह हमारे ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करेगी। इससे ग्राहकों के साथ कंपनी को गहराई से जुडऩे में मदद मिलेगी। 

जानें, महिंद्रा कमर्शियल वाहनों की कीमत 

यहां बता दें कि महिंद्रा के ट्रकों की कीमत 1.26 लाख से शुरू होती है जो ई अल्फा मिनी के लाइनअप में सबसे किफायती ट्रकों के तौर पर उपलब्ध हैं। महिंद्रा का ब्लाजो एक्स 35 8x 4 टिपर सबसे महंगा ट्रक है। इसकी कीमत 52.00 लाख है।  इसके अलावा महिंद्रा के छोटे कमर्शियल व्हीकल्स में ऑटो रिक्शा, मिनी ट्रक्स, पिकअप ट्रक्स, थ्री व्हीलर ट्रक, टिपर, टे्रेलर और ट्रांजिट मिक्सचर में उपलब्धहैं। इनके अलावा महिंद्रा ट्रिओ, जीतो, जयो रेंज आज की गतिशील परिवहन जरूरतों के लिए लोकप्रिय कमर्शियल वाहन हैं। वहीं नई पीढ़ी आधुनिक  एवं पूरी तरह से भरी हुई आईसीवी फुरियो एवं एचसीवी की अत्यधिक कुशल और शक्तिशाली रेंज के साथ अपने प्रतिद्वन्द्वियों को टक्कर देता है। 

महिंद्रा के 52,000 से ज्यादा एचसीवी ट्रक सडक़ों पर संचालित 

यहां बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह ब्रांड एडवांस फीचर्स के साथ अद्वितीय डिजायन वाले ट्रकों की आपूर्ति भी करता है। महिंद्रा हमेशा अपने ग्राहकों को प्रभावी और कुशल ट्रकों की आपूर्ति करके उद्योग को अपने स्तर पर ले जाता है। कंपनी मेड इन इंडिया और मेड फोर इंडिया की विचारधारा के साथ चलती है। इसके 52 हजार से अधिक एचसीवी ट्रक सडक़ों पर काम कर रहे हैं वहीं कंपनी के पास  2 लाख से अधिक वाहन हैं।

यह है महिंद्रा कंपनी की अपनी खास पहचान 

बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा हैं। इनके दादा जे.सी. महिंद्रा ने कंपनी की स्थापना 1955 में लुधियाना में की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास 11300 करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्ति है। इसका ऑटोमोबाइल्स से लेकर सॉफ्टवेयर तक का कारोबार है। कंपनी के वाहन महिंद्रा ट्रैक्टर, बोलेरो, एसयूवी 500, महिंद्रा स्कूटी, महिंद्रा स्कार्पियो सहित अनेक पैंसेजर और कमर्शियल वाहन ऑटो मार्केट में हैं। अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में भी कदम रख लिया है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us