Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
9 जुलाई 2021

महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट ट्रक लांच, 100 फीसदी लोन भी मिलेगा

By News Date 09 Jul 2021

महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट ट्रक लांच, 100 फीसदी लोन भी मिलेगा

महिंद्रा सुप्रो : 5.40 लाख रुपए से कीमत शुरू, अधिक पेलोड क्षमता व माइलेज का दावा

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने स्माल कमर्शियल व्हीकल सीरीज में सुप्रो प्रॉफिट ट्रक (Supro Profit Trucks) रेंज लांच की है। रूपो प्लेटफार्म पर विकसित सुप्रो प्रॉफिट ट्रक की कीमत 5.40 लाख रुपए (एक्स शोरूम मुंबई) से शुरू होती है जबकि जबकि सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मैक्सी (upro Profit Truck Maxi) की कीमत 6.22 लाख रुपए से शुरू होती है। कंपनी का कहना है कि कार्गो मूवर्स की यह नई रेंज सस्ती और अधिक शक्तिशाली है। साथ ही अधिक पेलोड क्षमता और उच्च माइलेज का दावा करती है। इन सभी विशेषताओं का उद्देश्य ग्राहकों को अधिक लाभ पहुंचाना है।


12.99 प्रतिशत से कम आईआरआर ( IRR ) , शत-प्रतिशत लोन भी उपलब्ध 

महिंद्रा का कहना है कि सुप्रो प्रॉफिट ट्रक आकर्षक फाइनेंस विकल्पों के साथ आता है और ग्राहक 5 साल तक की लोन अवधि और 12.99 प्रतिशत से कम आईआरआर का लाभ उठा सकते हैं। ग्राहक सुप्रो प्रॉफिट ट्रक पर 100 प्रतिशत तक का लोन भी प्राप्त कर सकते हैं। इस स्माल कमर्शियल व्हीकल को महाराष्ट्र के चाकन स्थित अत्याधुनिक प्लांट में बनाया गया है। यह पूर्ण परीक्षण चक्र से गुजरा है और सभी प्रदर्शन, सुरक्षा और विश्वसनीयता मापदंडों पर खरा है। यह शक्तिशाली एसी और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट के साथ 3 साल/80,000 किमी (जो भी पहले हो) की क्लास-लीडिंग वारंटी के साथ आता है।


महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट मिनी ट्रक के फीचर्स

  • सुप्रो प्रॉफिट महिंद्रा मिनी ट्रक के शक्तिशाली डायरेक्ट इंजेक्शन (डीआई) डीजल (बीएस-6) इंजन द्वारा संचालित है जो 19.4 kW की शक्ति का उत्पादन करता है। 
  • इसमें फोर-स्ट्रोक, 2-सिलेंडर 909 सीसी विस्थापन इंजन मिलता है जो 26 एचपी और 55 एनएम का टार्क पैदा करता है, जिसे 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है। 
  • सुप्रो प्रॉफिट ट्रक में पावर और इको मोड के लिए दो विकल्पों के साथ फ्यूल स्मार्ट तकनीक है, जो 23.3 किमी प्रति लीटर का क्लास-लीडिंग माइलेज देती है।
  • सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मिनी 13 इंच के टायरों से सुसज्जित है और इसमें 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है।
  • सीएनजी पावरट्रेन के लिए, यह शक्तिशाली 20.01 kW (27 एचपी) इंजन के साथ आता है, जो 60 एनएम टॉर्क और 23.35 किमी/किलोग्राम बेहतर माइलेज प्रदान करता है। 
  • इसमें 750 किग्रा की पेलोड क्षमता और 3 साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी में सर्वश्रेष्ठ है।


महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मैक्सी के फीचर्स

  • महिंद्रा सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मैक्सी 1050 किलोग्राम अधिक पेलोड क्षमता, बड़े आर 14 टायर, 196 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस और सभी नए ट्रांसमिशन के साथ आता है। 
  • यह महिंद्रा के शक्तिशाली डायरेक्ट इंजेक्शन (डीआई) टर्बो डीजल बीएस-6 इंजन द्वारा संचालित है जो 35.4 kW की शक्ति, 47 एचपी और 100 एनएम का टार्क देता है। 
  • सुप्रो प्रॉफिट ट्रक मैक्सी में 21.94 किमी प्रति लीटर की ईंधन दक्षता का दावा किया गया है।
  • कॉम्पैक्ट ट्रक 8.2 फुट कार्गो बॉक्स में 1050 किलोग्राम पेलोड ले जाने की क्षमता प्रदान करता है। 
  • यह एक डेक बॉडी कार्गो विकल्प के साथ एक दिन के केबिन से सुसज्जित है। 
  • यह एयर कंडीशनिंग और पावर स्टीयरिंग जैसी सुविधाओं से भी लैस है।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TJFacebok
Instragram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us