Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
28 Oct 2023
Automobile

मारुति सुजुकी ईको कार्गो : 6 लाख के बजट में दमदार टेंपो ट्रैवलर, सुरक्षित डिलीवरी के लिए सबसे बेस्ट

By News Date 28 Oct 2023

मारुति सुजुकी ईको कार्गो : 6 लाख के बजट में दमदार टेंपो ट्रैवलर, सुरक्षित डिलीवरी के लिए सबसे बेस्ट

मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर की शानदार माइलेज से हमेशा मिलेगा ज्यादा प्रॉफिट

इंडियन कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में मारुति सुजुकी के वाणिज्यिक वाहनों का अधिक उपयोग किया जाता है। कंपनी के कमर्शियल वाहन आपको कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ देखने को मिल जाते हैं। यदि आपको भी खुद का बिजनेस शुरू करना है, या फिर आप किसी ऐसी वस्तु का कारोबार करते हैं जिसे सेफ्टी के साथ रोजाना लाने ले जाने में आपको बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तो ऐसे में आपको लाइट कमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट में आने वाले कार्गो टेंपो ट्रैवलर की जरूरत हो सकती है। भारत में वैसे तो कई कार्गो टेंपो ट्रैवलर्स मौजूद है, लेकिन अगर हम देश के सबसे पॉपुलर कार्गो टेंपो ट्रैवलर की बात करें, तो इसमें सबसे पहला नाम मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर का आता है। कंपनी का यह कार्गो टेंपो ट्रैवलर जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ ज्यादा पेलोड कैपेसिटी के साथ आपको देखने को मिल जाता है। आइये, ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर के स्पेशल फीचर्स और प्राइस जानें।

पावरफुल 1196 CC इंजन

मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर में आपको 1196 CC कैपेसिटी वाला G12B BS6 इंजन देखने को मिल जाता है, जो 72 हॉर्स पावर जनरेट करता है। इस टेंपो ट्रैवलर की अधिकतम टॉर्क 85 NM है, जिससे यह व्हीकल चुनौतीपूर्ण रास्तों पर चलने के लिए पर्याप्त बनता है। ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर की हाई स्पीड 80 KMPH रखी गई है, जिससे आप कम समय में अधिक डिलीवरी कर पाते हैं। मारुति सुजुकी के इस टेंपो ट्रैवलर में 16.20 km/Kg का माइलेज मिल जाता है, जो आपकी सेविंग्स बढ़ाने में मदद करता है। कंपनी के इस कार्गो टेंपो ट्रैवलर में 65 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक आता है, जिससे आप बिना रूकावट के लंबे सफर को पूरा कर पाते हैं।

अधिक कार्गो स्पेस

इस ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर की पेलोड कैपेसिटी 920 किलोग्राम रखी गई है, जिससे आप एक बार में अधिक माल की डिलीवरी करके डबल कमाई कर सकते हैं। मारुति सुजुकी के इस कार्गो टेंपो ट्रैवलर का कर्ब वेट 1010 किलोग्राम रखा गया है और यह व्हीकल 1510 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है। मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर को 3675 MM लंबाई, 1475 MM चौड़ाई और 1825 MM ऊंचाई के साथ 2350 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। कंपनी ने अपने इस कार्गो टेंपो ट्रैवलर का मिनिमम टर्निंग रेडियस 4500 MM रखा है, जिससे गाड़ी को तेज व धीमी रफ्तार में घुमाने पर किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।

कंफर्टेबल केबिन

मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर में आपको अच्छे खासे स्पेस के साथ केबिन देखने को मिल जाता है, जिसमें ड्राइवर के अलावा पैसेंजर के लिए सीट्स आती है। कंपनी के इस कार्गो टेंपो ट्रैवलर में Standard टाइप सीटें आती है, जिससे ड्राइवर को लंबी यात्रा के बाद भी कम से कम थकान महसूस होती है। मारुति सुजुकी के इस टेंपो ट्रैवलर में 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स आता है और इसमें Manual ट्रांसमिशन दिया गया है।

स्मार्ट फीचर्स

कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर में पार्किंग ब्रेक के साथ Disc/Drum ब्रेक्स आते हैं। ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर को Mac Pherson Strut फ्रंट और रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। मारुति सुजुकी के इस कार्गो टेंपो ट्रैवलर में आपको हेडरेस्ट, स्लाइडिंग ड्राइवर सीट, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, 12 V एक्सेसरी सॉकेट, स्पीडोमीटर इल्यूमिनेशन कलर, मल्टी ट्राइमीटर, डिजिटल मीटर क्लस्टर, रिवर्स पार्किंग सेंसर सिस्टम, डोर चाइल्ड लॉक और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर प्राइस

भारत में Maruti Suzuki ने अपने इस मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर की एक्स शोरूम कीमत 5.73 लाख से 6.10 लाख रुपये रखी है। यदि आपने भी अपने बिजनेस के अनुसार इस कार्गो टेंपो ट्रैवलर को खरीदने का मन बना लिया है, तो आप हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से इसे आसानी से खरीद सकते हैं। यहां आप इस मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर को अपने बजट के अनुसार कम डाउनपेमेंट और आसान EMI पर भी खरीद सकते हैं।

वेरिएंट और प्राइस

मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर में आपको 3 वेरिएंट्स देखने को मिल जाते हैं।

वेरिएंट प्राइस
मारुति सुजुकी ईको कार्गो पेट्रोल 5.73 लाख से 5.80 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ईको कार्गो सीएनजी एसी 5.73 लाख से 5.90 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ईको कार्गो सीएनजी 5.73 लाख से 6.00 लाख रुपये

गूगल पर मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर को लेकर सबसे अधिक पूछे जाने वाले सवाल

Que.1 मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर का प्राइस क्या है?

Ans  मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर की कीमत 5.73 लाख से 6.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

Que.2 मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर की पेलोड कैपेसिटी क्या रखी गई है?

Ans मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर 920 किलोग्राम पेलोड क्षमता के साथ आता है।

Que.3 मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर का जीवीडब्ल्यू कितना है?

Ans मारुति सुजुकी के इस टेंपो ट्रैवलर का जीवीडब्ल्यू 1510 किलोग्राम है।

Que.4 मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर का माइलेज कितना है?

Ans इस ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर में आपको 16.20 km/Kg माइलेज देखने को मिल जाता है।

Que.5 मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर का व्हीलबेस कितना है?

Ans मारुति सुजुकी ईको कार्गो टेंपो ट्रैवलर को 2350 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शामिनी ट्रकपिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us