मारुति सुजुकी सुपर कैरी सीएनजी और पेट्रोल : जानें कीमत और किफायती फीचर्स
कमर्शियल वाहनों की ट्रक श्रेणी में मारुति सुुजुकी सुपर कैरी सीएनजी + पेट्रोल गाडी अलग ही आकर्षण है। यह गाड़ी सीएनजी के अलावा पेट्रोल से भी संचालित होती है। इससे लंबी दूरी पर जाना हो तो आप पेट्रोल से गाडी चला सकते हैं। 1196 सीसी के 4 सिलेंडर वाले दमदार इंजन के साथ मारुति सुजुकी सुपर कैरी सीएनजी+पेट्रोल वाली इस गाड़ी के सभी स्पेशिफिकेशंस और फीचर्स ग्राहकों को सम्मोहित करने वाले हैं। अगर आप यह कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें।
मारुति सुजुकी सुपर कैरी सीएनजी+पेट्रोल गाडी की कीमत और फीचर्स
यहां आपको मारुति सुजुकी सुपर कैरी सीएनजी +पेट्रोल गाडी की कीमत और फीचर्स के बारे में बताया गया है। इसके इंजन, फ्यूल टैंक क्षमता, केबिन, फ्रंट सस्पेंशन, स्टियरिंग और ब्रेक, बैक सस्पेंशन, माइलेज, यूटिलिटी बॉक्स, टायर और कीमत की जानकारी दी गई है।
इंजन
मारुति सुजुकी सुपर कैरी सीएनजी +पेट्रोल गाडी का इंजन काफी दमदार है। यह 4 सिलेंडर और 1196 सीसी के इंजन के साथ आती है। यह 85 न्यूटन मीटर टार्क उत्पन्न करता है। इससे ढुलाई के कार्य में यह वाहन पूरी तरह से सक्षम होता है। इस गाडी की जीवीडब्ल्यू 625 किलोग्राम की है। वहीं इंजन में वाटरकूल्ड सिस्टम होने से इंजन गर्म नहीं होता।
फ्यूल टैंक क्षमता
यह गाड़ी भले सीएनजी वेरिएंट वाली हो लेकिन इसमें पेट्रोल का विकल्प दिए जाने से आप सीएनजी खत्म होने पर पेट्रोल से गाड़ी चला कर अधिकतम 90 किलोमीटर तक की दूरी एक बार में तय कर सकते हैं। इसके पेट्रोल टैंक की क्षमता 5 लीटर है जबकि सीएनजी के दो अलग-अलग टैंक हैं जिनकी क्षमता क्रमश: 70-70 केजी की है। इन टैंकों में लॉक सिस्टम होने से पूरी सेफ्टी रहती है।
केबिन
मारुति सुजुकी सुपर कैरी सीएनजी के केबिन की बात की जाए तो इसे आकर्षक लुक दिया गया है। यह आरामदायक और मजबूत है। इसमें पर्याप्त प्रकाश के लिए केबिन लैंप दिया गया है। केबिन के अंदर ड्राइवर और को-ड्राइवर की सीटेे आरामदायक और एडजस्टेबल हैं। इनमें सेफ्टी के हिसाब से सीट बेल्ट दी गई हैं। इसके अलावा केबिन में फायर कंट्रोलर है। केबिन में पानी की बोतल का बॉक्स है। इसके अलावा केबिन में पीछे एयर प्वाइंट है जिससे ड्राइवर तक स्वच्छ हवा पहुंचती रहती है। इससे केबिन में ठंडक भी रहती है। साथ ही ड्राइवर इससे लोडिंग पर भी नजर रखता है। केबिन के दोनो ओर जो लैंप हैं वे अच्छी विजुबिलिटी के हैं।
स्टियरिंग और ब्रेक
इस गाडी के स्टियरिंग की बात की जाए तो यह काफी कंफर्ट है। इससे ड्राइवर को लंबी दूरी तक भी गाड़ी ड्राइव करने में थकान महसूस नहीं होती। गियरबॉक्स में 5 गियर फ्रंट के और 1 गियर बैक स्पेस का है। बैक गियर से गाडी को रिवर्स कर सकते हैं। इसके हैंडिल को भी आगे-पीछे घुमाया जा सकता है। इसमें चेचिस नंबर अंदर लॉक सिस्टम के साथ होते हैं। गाडी में इनफोमेशन बॉक्स भी है जिसमें इस गाडी के फीचर्स आदि के बारे में जानकारी है। वहीं गाडी में आगे के डिश और पीछे के ड्रम ब्रेक हैं।
सस्पेंशन
मारुति सुजुकी सुपर कैरी सीएनजी + पेट्रोल गाडी का फ्रंट सस्पेंशन भी आकर्षक है। इसका बंपर मजबूत और स्टाइलिश है। गाडी के मुख्य शीशे पर दो वाइपर लगे हैं। इससे ड्राइवर को फॉग सीजन या बारिश आदि में बार-बार शीशा साफ करने की जरूरत नहीं पड़ती। इसकी फ्रंट हैडलाइट और इंडीगेटर्स बोल्ड हैं।
गाडी का बैक सस्पेंशन को बेहतर तरीके से डिजायन किया गया है। इसके गाडी के डाले की बात की जाए तो इसे सेफ्टी चद्दर से निर्मित किया गया है। डाले की इसकी यह भी विशेषता है कि इसमें कहीं भी कोई जोड़ नहीं दिया गया है जिससे इसकी मजबूती देखते ही बनती है। गाडी की बैक लाइट और इंडीगेटर्स उच्च क्वालिटी के हैं।
टायर
यहां बता दें कि मारुति सुजुकी सुपर कैरी सीएनजी +पेट्रोल गाडी के टायर इतने मजबूत दिए गए है कि यह पथरीले रास्तों को भी आसानी से पार कर सकती है। इसके टायर 155 रेडियस वाले और 13 इंची मोटाई वाले होते हैं। इस गाडी में लॉक के साथ स्टेपनी दी गई है। इसका फायदा यह है कि यदि आप कहीं गाड़ी पार्क करते हैं तो स्टेपनी चोरी होने का डर नहीं रहता।
माइलेज
मारुति सुजुकी सुपर कैरी सीएनजी + पेट्रोल की माइलेज शानदार है। इंजन के उच्च प्रदर्शन के कारण यह अधिकतम गति प्रदान करती है। यदि आप चढ़ाई पर गाडी ले जाना चाहते हैं तो आपको यह भी विकल्प दिया गया है कि सीएनजी सप्लाई बंद कर पेट्रोल से गाडी चलाएं जिससे दिक्कत नहीं होगी।
यूटिलिटी बॉक्स
इस गाडी में जो यूटिलिटी बॉक्स दिया गया है, उसमें आपको यह फायदा है कि आप गाडी के कागज या अन्य कीमत दस्तावेज आदि सुरक्षित रख सकते हैं। इसमें लॉक सिस्टम है। यूटिलिटी बॉक्स का स्पेस भी अन्य गाडियों से बड़ा दिया गया है।
कीमत
यह गाडी 5.60 लाख से 6.05 लाख रुपये में एक्स शो पर उपलब्ध होती है। यह ग्राहकों के बजट की पहुंच के अनुरूप ही है।
मारुति सुजुकी सुपर कैरी वेरिएंट
वेरिएंट | जीवीडब्ल्यू | कीमत |
मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल कैब चेसिस | 1600 | 5.60 लाख - 6.05 लाख |
मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल स्टैंडर्ड | 1600 | 5.60 लाख - 6.05 लाख |
मारुति सुजुकी सुपर कैरी सीएनजी स्टैंडर्ड | 1600 | 5.60 लाख - 6.05 लाख |
ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको मारुति सुुजुकी सुपर कैरी सीएनजी + पेट्रोल गाडी की यह जानकारी कैसी लगी? अगर आप इस गाडी के अलावा अन्य किसी कमर्शियल वाहन के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमें ट्रक जंक्शन की वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं। साथ ही ट्रक जंक्शन का मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT