Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
08 Jan 2023
Automobile

मारुति सुजुकी सुपर कैरी Vs महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक: स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत में कंपेयर

By News Date 08 Jan 2023

मारुति सुजुकी सुपर कैरी Vs महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक: स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत में कंपेयर

जानें, मारुति सुजुकी सुपर कैरी और महिंद्रा सुप्रो में कौनसा है आपके लिए बेस्ट मिनी ट्रक

हमारे भारत देश में किसी भी वस्तु को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने लें जाने के लिए सबसे ज्यादा सड़क परिवहन का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी अपना खुद का कारोबार शुरू करना चाहते है या फिर आपका पहले से ही खुद का कोई कारोबार है। लेकिन रोजाना भारी सामान एक शहर से दूसरे शहर में लाने ले जाने के लिए आपको कड़ी मशक्कत करने के साथ - साथ हजारों रूपये भी खर्च करने पड़ते है। ऐसे में आपको एक मिनी ट्रक की आवश्यकता है, जिसकी मदद से आप बिनी किसी परेशानी के कम लागत में अपने कारोबार को संभाल सकते है। भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वैसे तो कई मिनी ट्रक मौजूद है। लेकिन अगर हम बेहतरीन फीचर्स, ज्यादा पेलोड क्षमता और कम कीमत में आने वाले मिनी ट्रक की बात करें, तो इसमें मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक और महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक का नाम आता है। ये दोनों ही मिनी ट्रक भारत में कम कीमत के साथ जबरदस्त फीचर्स में आते है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक और महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत का आपस में कंपयेर करेंगे।

मारुति सुजुकी सुपर कैरी Vs महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक

अगर हम मारुति सुजुकि और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी का आपास में कंपयेर करना चाहे तो, ये नामुमकिन होगा। दोनों ही कंपनियां देश में अपने ग्राहकों की सूहलियत के अनुसार कम से कम प्राइस में जबरदस्त माइलेज और कमाल के फीचर्स वाले वाहन निर्मित करते आए है। आज देश में इन दोनों ही कंपनियों के बड़ी संख्या में उपभोक्ता मौजूद है। इस आर्टिकल में हम मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक और महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक का कम्पेरिज़न करने जा रहे हैं। इस तुलना से इन दो मिनी ट्रकों में से आपकी जरूरत के अनुसार कौनसा बेस्ट है ये चुनना आपके लिए आसान हो होगा।

मारुति सुजुकी सुपर कैरी Vs महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक के स्पेसिफिकेशन्स

यदि हम मारुति सुजुकी और महिंद्रा के इन दोनों मिनी ट्रकों के स्पेसिफिकेशन्स का कंपयेर करते है, तो मारुति सुजुकी सुपर कैरी में आपको 2 सिलेंडर और मल्टी पॉइन्ट ईंधन इंजेक्शन G12B बीएस6 के साथ 65 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है, इस मिनी ट्रक की अधिकतम टॉर्क 85 NM है। वहीं महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक में आपको 2 सिलेंडर और Four Stroke DI, TCIC के साथ 26 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन देखने को मिलता है, जिसकी अधिकतम टॉर्क 58 NM है। इसके अलावा मारुति के मिनी ट्रक में 70 Ltr. का फ्यूल टैंक देखने को मिलता है, वहीं महिंद्रा के मिनी ट्रक में 30 Ltr. कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। यदि इनके पेलोड और जीवीडब्लयू का कंपेयर किया जाए तो, मारुति सुजुकी सुपर कैरी का 625 किलोग्राम पेलोड क्षमता और 1600 किलोग्राम इसका जीवीडब्ल्यू देखने को मिलता है। वहीं महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक में 900 KG की पेलोड कैपेसिटी और 1975 किलोग्राम इसका जीवीडब्ल्यू दिया गया है। अगर हम इन दो बेस्ट मिनी ट्रकों के माइलेज का कम्पेरिजन करें, तो मारुति सुजुकि के इस मिनी ट्रक में 23.24 km/Kg माइलेज देखने को मिलता है। वहीं महिंद्रा अपने इस मिनी ट्रक के साथ 23.17 kmpl माइलेज देने का दावा करती है।

मारुति सुजुकी सुपर कैरी Vs महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक बॉडी लुक

यदि हम इन दो मोस्ट पॉपुलर मिनी ट्रक के बॉडी लुक की तुलना करें, तो देखने में लगभग ये दोनों मिनी ट्रक एक जैसे ही लगते है। दोनों के ही फ्रंट पर एक बड़ी और मजबूत विंडशील्ड 2 वाइपर से साथ देखने को मिलती है। इनका लुक इतना आकर्षक है कि पहली नजर में देखने वाला व्यक्ति इन्हें पसंद कर बैठता है। मारूति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक को 3800 एमएम लंबाई, 1562 एमएम चौड़ाई और 1883 एमएम ऊंचाई के साथ 2110 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। वहीं महिंद्रा सुप्रो मिनी ट्रक को 3927 एमएम लंबाई, 1540 एमएम चौड़ाई,1915 एमएम ऊंचाई और 1950 एमएम व्हीलबेस के साथ निर्मित किया गया है। दोनों ही मिनी ट्रक 4 चक्के में आते है लेकिन इनके टायरो का साइज अलग अलग है। मारुति मिनी ट्रक में 155 R13 LT8PR फ्रंट टायर और 155 R13 LT8PR रियर टायर दिए गए है। वहीं महिंद्रा मिनी ट्रक में 155 R13,8PR फ्रंट टायर और 155 R13,8PR रियर टायर देखने को मिलते है।

मारुति सुजुकी सुपर कैरी Vs महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक के फीचर्स

मारुति और महिंद्रा के इन दो मिनी ट्रकों के फीचर्स का आपस में compare करें तो, मारुति सुपर कैरी में आपको Manual - Rack and Pinion Gear स्टीयरिंग के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। वहीं महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक में Manual स्टीयरिंग के साथ 4-Speed गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। सुपर कैरी मिनी ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ वेंटिलेटेड डिस्क/ ड्रम ब्रेक दिए गए है। वहीं सुप्रो मिनी ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ Disc/Drum brakes ब्रेक देखने को मिलते है। यदि इनके सस्पेंशन की बात करें तो मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक को Mc Pherson Strut with Coil Spring फ्रंट सस्पेंशन और Leaf spring with Rigid axle रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। वहीं महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक Leaf spring 8 फ्रंट सस्पेंशन और Leaf spring 7 रियर सस्पेंशन के साथ आता है।

मारुति सुजुकी सुपर कैरी Vs महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक प्राइस 2023

मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी सालों से अपने ग्राहकों के बीच विश्वसनीयता हासिल करें बैठी है, देश विदेश में दोनों की कंपनियों के बड़ी संख्या में उपभोक्ता मौजूद है। भारत में कम कीमत के साथ अच्छे फीचर्स देने के लिए इन कंपनियों को पहचाना जाता है। Maruti Suzuki ने अपने मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 5.60 लाख से 6.05 लाख रूपये रखी है। वहीं Mahindra & Mahindra ने अपने इस महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक का प्राइस 5.24 लाख से 5.51 लाख रूपये (एक्स शोरूम) रखा है। यदि आपने अपनी सुविधा के अनुसार इन दो मिनी ट्रकों में से किसी एक को पसंद कर लिया है और इसे खरीदना चाहते है, तो आप हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से इसे आसानी से खरीद सकते है। 
 
मारुति सुजुकी सुपर कैरी Vs महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक वेरिएंट और कीमत

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू  कीमत
मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल कैब चेसी 1600 ₹ 5.60 - 5.88 लाख
मारुति सुजुकी सुपर कैरी पेट्रोल स्टैण्डर्ड 1600 ₹ 5.60 - 5.87 लाख
मारुति सुजुकी सुपर कैरी सीएनजी स्टैंडर्ड 1600 ₹ 5.60 - 5.89 लाख

 
महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक में आपको 1 वेरिएंट मिलता है।

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू कीमत
महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक वीएक्स 1975 ₹ 5.24 - 5.49 लाख

मारुति सुजुकी सुपर कैरी Vs महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 मारुति सुजुकी सुपर कैरी और महिंद्रा सुप्रो में सस्ता मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans भारत के इन दो मोस्ट पॉपुलर मिनी ट्रकों में सस्ता महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.24 लाख से 5.51 लाख रूपये रखी गई है।
 
Q.2 मारुति सुजुकी सुपर कैरी और महिंद्रा सुप्रो में ज्यादा माइलेज वाला मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans इन दो मिनी ट्रकों में ज्यादा माइलेज मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक का है, इसमें 23.24 km/Kg का शानदार माइलेज देखने को मिलता है।
 
Q.3 मारुति सुजुकी सुपर कैरी और महिंद्रा सुप्रो में ज्यादा पेलोड वाला मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans दोनों मिनी ट्रकों में से ज्यादा पेलोड क्षमता वाला महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक है, इसकी पेलोड कैपेसिटी 900 किलोग्राम है।
 
Q.4 मारुति सुजुकी सुपर कैरी और महिंद्रा सुप्रो में ज्यादा जीवीडब्ल्यू वाला मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans देश के इन दो बेस्ट मिनी ट्रकों में ज्यादा GVW वाला महिंद्रा सुप्रो मिनीट्रक है, इसका 1975 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है।
 
Q.5 मारुति सुजुकी सुपर कैरी और महिंद्रा सुप्रो में बड़े व्हीलबेस वाला मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans इन दो मिनी ट्रकों में बड़ा व्हीलबेस मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक का है, इसे 2110 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us