Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
14 अक्टूबर 2023

महाराजा जैसे आराम के साथ 10 सीटर टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर, करें प्रॉफिट के साथ बिजनेस की शुरूआत

By News Date 14 Oct 2023

महाराजा जैसे आराम के साथ 10 सीटर टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर, करें प्रॉफिट के साथ बिजनेस की शुरूआत

टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर के बारे में गूगल पर सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

इंडियन कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वैसे तो कई ब्रांड्स और कंपनियां हैं जो अपने प्रोडक्ट्स के साथ बेहतरीन फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए प्रसिद्ध है। परंतु वहीं अगर हम कम कीमत के साथ-साथ जबरदस्त फीचर्स और अधिक मजबूती वाले वाहनों की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम टाटा मोटर्स का आता है। भारत में सबसे अधिक टाटा मोटर्स के वाहनों का ही उपयोग किया जाता है, जिसमें पैसेंजर और वाणिज्यिक वाहन शामिल है। भारतीय कमर्शियल व्हीकल मार्केट में वैसे तो कई टेंपो ट्रैवलर मौजूद हैं, लेकिन सेफ्टी और कंफर्ट के लिए टाटा विंगर सीरीज काफी मशहूर है। इस सीरीज में आने वाले टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर में कम्फर्टेबल और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। आइये ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर के स्पेसिफिकेशन्स, सीट्स, फीचर्स और प्राइस जानें।

टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर के स्पेसिफिकेशन्स (Tata Winger Tempo Traveller Specifications)

टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर में आपको 4 सिलेंडर वाला 2.2-litre DiCOR BS6 Phase 2 इंजन देखने को मिल जाता है, जो 102 हॉर्स पावर जनरेट करता है। इस टेंपो ट्रैवलर की अधिकतम टॉर्क 200 NM है, जो इसे कठिन और चुनौतीपूर्ण रास्तों पर चलने के लिए पर्याप्त शक्तिशाली बनाती है। कंपनी के इस टेंपो ट्रैवलर में आपको 80 KMPH की हाई स्पीड देखने को मिल जाती है, जिससे आप कम टाइम में अधिक यात्रा करके डबल कमाई कर सकते हैं। इस विंगर टेंपो ट्रैवलर के साथ आपको काफी अच्छा माइलेज देखने को मिल जाता है। यह टेंपो ट्रैवलर 60 लीटर कैपेसिटी वाले फ्यूल टैंक के साथ आता है, जिससे आप बिना किसी रूकावट के लंबे सफर को पूरा करते हैं। टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर का जीवीडब्ल्यू 2800 किलोग्राम है।

टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर की सीट्स और लुक (Tata Winger Tempo Traveller Seats and Looks)

टाटा के इस विंगर टेंपो ट्रैवलर में आपको ड्राइवर सीट के अलावा 9 पैसेंजर्स के लिए सीट्स देखने को मिल जाती है। इसमें सभी सीट्स Maharaja टाइप में आती है, जिसमें आपको कई तरह की सुविधा देखने को मिलती है और बैठने पर आपको काफी ज्यादा आराम मिलता है। इसके फ्रंट में आपको काफी मजबूत और बड़ी विंडशील्ड मिल जाती है, जिसमें डबल वाइपर लगे हुए हैं। कंपनी ने अपने इस टेंपो ट्रैवलर को काफी आकर्षक लुक में पेश किया है, इसे पहली नजर में देखने पर अधिकतर लोग खरीदने का मन बना लेते हैं। इस टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर को 4940 MM लंबाई, 2110 MM चौड़ाई और 2255 MM ऊंचाई के साथ 3200 MM व्हीलबेस में निर्मित किया है। इस टेंपो ट्रैवलर में 195R15LT 8PR फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं, जो साइज में बड़े हैं और किसी भी प्रकार के रास्ते और मौसम में चल सकते हैं।

टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर के फीचर्स (Tata Winger Tempo Traveller Features)

टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर में आपको Power Assisted- Hydraulic स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो काफी अच्छी खासी ग्रिप के साथ आता है और लंबे सफर को थकान मुक्त बनाता है। कंपनी के इस पैसेंजर व्हीकल में TA-70 गियरबॉक्स दिया गया है। यह व्हीकल Dry, Single Plate क्लच के साथ आता है। इस टेंपो ट्रैवलर में आपको पार्किंग ब्रेक के साथ Hydraulic ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। टाटा मोटर्स के इस टेंपो ट्रैवलर को McPherson Strut with Wishbone type फ्रंट सस्पेंशन और Parabolic Leaf Springs रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। इस टेंपो ट्रैवलर में 7 इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी एंड वाई-फाई कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ प्रत्येक यात्री के लिए अलग-अलग LED स्क्रीन, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम (DMS), डुअल एसी, रियर व्यू कैमरा,  एलईडी लाइट्स और खिड़कियों पर पर्दे की सुविधा देखने को मिल जाती है।

टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर का प्राइस (Tata Winger Tempo Traveller Price)

Tata Motors ने अपने इस टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर का एक्स शोरूम प्राइस 16.28 लाख से 16.38 लाख रुपये रखा है। यदि आपने भी बिजनेस के अनुसार इस टेंपो ट्रैवलर को खरीदने का मन बना लिया है, तो आप हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से इस व्हीकल को आनलाइन भी खरीद सकते हैं। यहां आप टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर को अपने बजट के अनुसार कम डाउनपेमेंट और आसान EMI पर अपने घर ला सकते हैं।

टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर के बारे में गूगल पर सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल (Most asked questions on Google about Tata Winger Tempo Traveller)

Q.1 टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर की कीमत क्या है?

Ans भारत में टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर का प्राइस 16.28 लाख से 16.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

Q.2 टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर की सीटिंग कैपेसिटी क्या है?

Ans इस टाटा विंगर में आपको ड्राइवर के अलावा 9 पैसेंजर्स के लिए सीट्स देखने को मिल जाती है।

Q.3 टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर का जीवीडब्ल्यू क्या है?

Ans इस टेंपो ट्रैवलर को 2800 किलोग्राम जीडब्ल्यू में पेश किया गया है।

Q.4 टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर का व्हीलबेस साइज क्या है?

Ans टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर को 3200 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

Q.5 टाटा विंगर टेंपो ट्रैवलर की इंजन पावर क्या है?

Ans इस टेंपो ट्रैवलर में 4 सिलेंडर, 2.2-litre DiCOR BS6 Phase 2 इंजन आता है, जो 102 हॉर्स पावर और 200 NM टॉर्क जनरेट करता है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us