छोटे कमर्शियल वाहनों पर नए ऑफर के साथ एंट्री लेगी मुरुगप्पा ग्रुप
तमिलनाडु की प्रमुख कंपनी मुरुगप्पा समूह इलेक्ट्रिक छोटे कमर्शियल वाहन बाजार में प्रवेश करने के लिए कमर कस चुकी है। कंपनी कमर्शियल वाहनों के मार्केट में अपनी मजबूत पहचान बनाना चाहती है। बता दें कि कमर्शियल वाहनों के क्षेत्र में टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, महिंद्रा भारत की अग्रणी कंपनियां है, अब मुरुगप्पा ग्रुप इस कंपटीशन में उतरने वाला है। मुरुगप्पा ग्रुप की सहायक कंपनी टीआई क्लीन मोबिलिटी पहले से ही 'मॉन्ट्रा इलेक्ट्रिक सुपर ऑटो' के साथ इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा के साथ इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में अपना पैर जमाए हुए है।
बता दें कि 'मॉन्ट्रा सुपर ऑटो' ने अपने आकर्षक डिजाइन, विशाल इंटीरियर और प्रभावशाली रेंज की वजह से भारत में ग्राहकों का खूब ध्यान आकर्षित किया है। इस सफलता के आधार पर ही अब मुरुगप्पा ग्रुप यह योजना बना रही है कि क्यों ना अब ग्राहकों के लिए एक नया इलेक्ट्रिक छोटा कमर्शियल वाहन पेश किया जाए और अपनी पोर्टफोलियो में भी विविधता लाई जाए।
मॉन्ट्रा ब्रांड के तहत डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा एससीवी
नए इलेक्ट्रिक छोटे कमर्शियल वाहन को मॉन्ट्रा ब्रांड के तहत बेचा जाएगा। जिसका बड़ा कारण भारत में मॉन्ट्रा सुपर ऑटो की बड़ी सफलता है। कंपनी मॉन्ट्रा नाम से ही अब स्मॉल कमर्शियल वाहनों की भी लांचिंग करेगी। कंपनी का यह कदम मौजूदा भारतीय कंपनियों को छोटे कमर्शियल वाहन सेगमेंट में चुनौती देगा। बता दें कि मुरुगप्पा ग्रुप की सब्सिडियरी “टीआई क्लीन मोबिलिटी” द्वारा नए वाहन की लांचिंग की यह योजना भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक डिलीवरी वाहनों की मांग की वजह से डिजाइन की जाएगी। कंपनी का दावा है कि इस आगामी मॉडल में हाई टेक्नोलॉजी, आधुनिक डिजाइन, हाई पेलोड क्षमता और टिकाऊ प्रदर्शन होगा। बता दें कि “टीआई क्लीन मोबिलिटी” की स्थापना फरवरी 2022 में की गई जो भारतीय बाजार के हिसाब से कमर्शियल वाहनों के निर्माण पर फोकस करता है।
'मॉन्ट्रा सुपर ऑटो’ बनती मुरुगप्पा की ब्रांडिंग की ताकत
'मॉन्ट्रा सुपर ऑटो' को मिली जबरदस्त सफलता से अब कंपनी बेहद उत्साहित हुई है। यही वजह है कि नए इलेक्ट्रिक छोटे कमर्शियल वाहन को भी मॉन्ट्रा ब्रांड के तहत डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा। यह लोकप्रिय 'मॉन्ट्रा सुपर ऑटो' की श्रेणी में ही शामिल किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि दोनों वाहन शहरी और अर्ध-शहरी रसद की जरूरतों को पूरा करते हुए एक बार चार्ज करने पर 160 किलोमीटर तक की रेंज देगी। 'मॉन्ट्रा सुपर ऑटो' में 55 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और एक विशाल इंटीरियर प्रदान की गई है। वहीं इसकी इलेक्ट्रिक मोटर क्षमता 10 किलोवॉट है जो 60 एनएम का टॉर्क देती है। यह वाहन तीन वेरिएंट- ईपीएक्स, ईपीवी और ईपीवी 2.0 में उपलब्ध है। सभी वेरिएंट ने अपने आकर्षक फीचर्स और स्लीक डिजाइन की वजह से ग्राहकों को खूब लुभाया है।
इसी तरह, आगामी इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन से भी बेहद आधुनिक सुविधाओं और फीचर्स के साथ एक प्रभावशाली रेंज की पेशकश करने की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि कंपनी का उद्देश्य कुशल और इको फ्रेंडली परिवहन समाधान चाहने वाले व्यवसायों को पूरा करना है।
सेगमेंट में बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा
तमिलनाडु की मुरुगप्पा ग्रुप बेहद मजबूती के साथ भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक एक सेगमेंट पर अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है। कंपनी बहुत सारी स्ट्रेटजी लगाकर वाहन को न सिर्फ किफायती बना देती है, बल्कि उसमें ढेर सारे अत्याधुनिक फीचर्स भी लाती है। कंपनी द्वारा हाल ही में लांच की गई सुपर ऑटो की अपार सफलता के बाद तमिलनाडू की यह कंपनी बेहद उत्साहित है। मुरुगप्पा समूह अपने नए इलेक्ट्रिक छोटे कमर्शियल वाहन की शुरूआत से इस सेगमेंट के भीतर प्रतिस्पर्धा बढ़ा सकती है।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT