Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
सौरजेश कुमार
4 अक्टूबर 2024

राजस्थान में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, इन 4 जिलों को होगा फायदा

By सौरजेश कुमार News Date 04 Oct 2024

राजस्थान में बनेगा नया एक्सप्रेसवे, इन 4 जिलों को होगा फायदा

राजस्थान में बनेगा 345 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे, इन 4 जिलों को मिलेगी कनेक्टविटी

हाल ही में राजस्थान सरकार ने राज्य को कई बड़ी सौगात दी है, जिसमें कई हाईवे और एक्सप्रेस वे परियोजना भी शामिल है। सरकार सड़क कनेक्टिविटी पर लगातार फोकस कर रही है जिसके अंतर्गत राजस्थान में 9 एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा। जिनमें से एक थार एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाना है। यह आने वाले समय में नावां, कुचामन, डीडवाना और नागौर से होते हुए बनाया जाएगा। घोषणा के मुताबिक, जयपुर-फलौदी थार एक्सप्रेस-वे की लंबाई 345 किमी होगी। वहीं बजट की बात करें तो इस परियोजना पर 11112 करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा। सरकार इसके लिए कुल 2994 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण भी करने जा रही है। महत्वपूर्ण बात ये है कि 66% थार एक्सप्रेस-वे नागौर-डीडवाना जिलों से होकर गुजरेगा। थार एक्सप्रेस-वे का निर्माण नागौर-डीडवाना-कुचामन जिलों में से करीब 230 किमी तक होगा।

जयपुर से नागौर के बीच की दूरी सिर्फ ढाई घंटे में पूरी होगी

नागौर से जयपुर जाना हो या जयपुर से नागौर जाना हो तो इस एक्सप्रेस-वे पर 120 किमी प्रति घंटे की स्पीड से आप सिर्फ ढाई घंटे में अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच जाएंगे। यह एक्सप्रेस-वे जयपुर उतरी रिंग रोड से नावां, कुचामन और डीडवाना सीमा से होते हुए नागौर तहसील के खेतों की जमीन से सीधा पास होगा। इसमें घुमाव बिल्कुल ही कम दिया गया, यही वजह है कि इस एक्सप्रेसवे को शहर से दूर निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही इस पर प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग का निर्माण किया जाएगा।

औद्योगिक विकास को मिलेगा बल

यह एक्सप्रेस-वे नागौर क्षेत्र से निकलने के कारण यहां पर मौजूद उद्योगों के विकास को प्रोत्साहित करेगा।  नागौर-डीडवाना-कुचामन में खनिज (जैसे जिप्सम, चूना, संगमरमर, बलुआ पत्थर, चिनाई पत्थर, चीनी मिट्टी, सीमेंट प्लांट, मूंग, मैथी) में व्यापक निवेश होगा। इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे के निर्माण होने से लोगों को कम समय में एक शहर से दूसरे शहर तक पहुंचने का विकल्प मिलेगा।  वर्तमान समय से लगभग आधा समय में ही अब नागौर, डीडवाना, कुचामन या नावां से राजधानी जयपुर या फलौदी तक दूरी तय किया जा सकता है। लोगों को इस यात्रा में समय की बचत होगी।

2028 तक बन कर तैयार हो जाएगा एक्सप्रेसवे 

थार एक्सप्रेस-वे के साथ ही राजस्थान में कुल 9 एक्सप्रेस-वे की डीपीआर यानी डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का प्रोसेस चल रहा है। यही वजह है कि यह उम्मीद की जा रही है कि मार्च 2028 तक सभी एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो जाएंगे। की उम्मीद जताई जा रही है। थार एक्सप्रेस-वे जयपुर की उत्तरी रिंग रोड से शुरू होने के बाद फलौदी में एनएच-11 से सीधा जुड़ जाएगा। जोकि कुल 345 किमी लंबा बताया जा रहा है और जयपुर से फलौदी जाने वाले हाइवे की लंबाई 410 किमी है और अभी इस हाईवे पर वाहनों को 7 घंटे का समय लगता है। एक्सप्रेस-वे से 65 किमी की दूरी कम होगी और वाहनों को 3.30 घंटे का समय लगेगा।

अगर आप अपने बिजनेस के लिए पिकअप, ट्रक, मिनी ट्रक, इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर आदि खरीदना चाहते हैं या इससे जुड़ी  जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन एक बेहद उपयुक्त वेबसाइट है, जिस पर विजिट कर आप अपने लिए उपयुक्त वाहनों का चुनाव कर सकते हैं और उस वाहन पर चल रहे ऑफर और उसकी कीमत की जानकारी भी पा सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top