user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ओमेगा सेकी मोबिलिटी बैटरी और पावरट्रेन के लिए दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी, 800 करोड़ के निवेश की प्लानिंग

Posted On : 01 February, 2023

हरियाणा में पावरट्रेन और महाराष्ट्र में बैटरी की लगाए जाएगी फैक्ट्री, पहला चरण जून से होगा शुरू

ओमेगा सेकी मोबिलिटी (Omega Seiki Mobility) कंपनी अगले दो साल में बैटरी और पावरट्रेन के मैन्युफैक्चरिंग के लिए दो प्लांट लगाने वाली है। इसके लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण करने वाली कंपनी ने 800 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना भी बनाई है। इसकी जानकारी कंपनी के संस्थापक एंव चेयरमैन उदय नारंग ने दी है। आपको बता दें यह एंग्लियन ओमेगा ग्रुप का एक हिस्सा है। कंपनी ने अमेरिकी कंपनी iM3NY के साथ संयुक्त उद्यम का गठन किया है। इसके बाद अमेरिकी कंपनी की Cell technology को भारत लाया जा सकेगा और इससे स्थानीय स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग किया जा सकेगा।

इसके अलावा आपको बता दें, ओमेगा सेकी मोबिलिटी (Omega Seiki Mobility) कंपनी दक्षिण कोरियाई संयुक्त उद्यम भागीदार Jae Sung  की टेक्नोलॉजी पर आधारित 7 केडब्ल्यू से 34 केडब्ल्यू के छह इलेक्ट्रिक वाहन पावरट्रेन का भी मैन्युफैक्चरिंग करेगी। कंपनी का पूरी तरह से इरादा एकीकृत इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) OEM बनने का है।

हरियाणा में पावरट्रेन और महाराष्ट्र में बैटरी फैक्ट्री

पीटीआई के साथ बातचीत में, नारंग ने कहा कि, इन टेक्नोलॉजी के जरिये ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) को आपूर्ति श्रृंखला के महत्वपूर्ण हिस्सों पर नियंत्रण मिलेगा और यह उद्योग की एक बड़ी खिलाड़ी बन सकेगी। उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘हम अगले दो साल में दो कारखाने लगाने पर 800 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। हम हरियाणा में पावरट्रेन प्लांट लगाएंगे और बैटरी फैक्ट्री महाराष्ट्र में होगी।’’

जून से शुरू होगा पहला चरण

जब उनसे बैटरी फैक्ट्री के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, पहले चरण में, हम मुख्य रूप से चीन से Cells प्राप्त करेंगे और बैटरी पैक करेंगे। वहीं दूसरे चरण में हम Cell का निर्माण करने की सुविधा को भी शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि पहला चरण जून 2023 में शुरू होगा, और फिर अगला चरण 2024 से 25 में शुरू किया जाएगा।"

क्षमता के मामले में जब नारंग से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कंपनी अभी एक "गीगा फैक्ट्री" की तलाश में है, लेकिन शुरू में यह इसके आधे हिस्से से शुरू होगी।
कंपनी के संस्थापक एंव चेयरमैन उदय नारंग ने पावरट्रेन फैसिलिटी के बारे में बताते हुए कहा कि, कंपनी इस साल 10,000 यूनिट्स को टारगेट कर रही है और चौथे साल तक धीरे-धीरे 1 लाख यूनिट्स तक बढ़ जाएगी।

पीटीआई के साथ बातचीत में नारंग ने बताया कि, OSM, मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक थ्री और फोर-व्हीलर कार्गो वाहनों में है, इस वित्त वर्ष में 6,000 यूनिट्स की बिक्री के साथ समाप्त होने की उम्मीद की जा रही है और अगले वर्ष में, इसे 20,000 यूनिट्स तक पहुंचाने का हमारा लक्ष्य है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us