रेज+ रैपिडईवी प्रो का किया अनावरण
इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर निर्माताओं में प्रमुख ओमेगा सेकी मोबिलिटी एवं बंगलुरू-मुख्यालय के उन्नत बैटरी-टेक और डीप टेक स्टार्ट-अप लॉग 9 ने एक नया समझौता किया है। इसके तहत ओमेगा सेकी मोबिलिटी एवं लॉग 9 ने रेज+ रैपिड ईवी जो कि थ्री व्हीलर के रूप में विकसित की गई है, उसके संस्करण का हाल ही अनावरण किया है। यह इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लॉग 9 की 7.7 केडब्ल्यूएच बैटरी, रेपिड एक्स 8000 से लैस है। लॉग9 की इंस्टाचार्ज बैटरी तकनीक के साथ एकीकृत, यह इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर प्लेटफार्म देश के ई- कॉमर्स लॉजिस्टिक्स सेगमेंट के लिए बेहतरीन तरीके से डिजायन किया गया है। यहां आपको ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में इन कंपनियों के इस नये करार और इसके फायदों के बारे में फुल जानकारी दी जा रही है। इसे अवश्य पढ़े और शेयर करें।
रेज+ रैपिडईवी प्रो इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर की स्पेसिफिकेशंस
यहां आपको बता दें कि लॉग 9 की इंस्टाचार्ज बैटरी की तकनीक से निर्मित एकीकृत इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर रेज+ रेपिडईवी प्रो की कई विशेषताएं ऐसी है जो इसे अन्य ई- थ्री व्हीलर से अलग पहचान दिलाती हैं। ये इस प्रकार हैं-:
- यह कि इसे 45 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
- इसमें एक बार चार्ज होने पर 95 किमी तक की रेंज देने की क्षमता है।
- यह एक बार चार्ज होने पर 40 डिग्री से 60 डिग्री सेल्सियस तक के व्यापक तापमान को सहन कर सकता है।
- यह एकीकृत थ्री व्हीलर भारतीय जलवायु की परिस्थितियों के अनुकूल निर्मित किया गया है।
- इस पर 6 साल या असीमिति किमी की वारंट दी जाती है, वहीं 10,000 से अधिक चक्रों की बैटरी जीवन मिलता है।
- यह वाहन लंबी अवधि तक कम रखरखाव और कम लागत वाला है।
इन समूह ऑपरेटर्स के साथ भी किया पेक्ट
बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी और लॉग 9 ने वाहन समूह की दक्षता और उत्पादकता के उपयोग को बढ़ाने के लिए दो अन्य कंपनियों से भी समझौता किया है। इनमें दिल्ली में MoEVing और बंगलुरू में LetsTransport जैसे बड़े ऑपरेटर समूह शामिल हैं। इसके अलावा वर्ष नवंबर 2021 में ओएसएम और लॉग 9 ने संयुक्त रूप से रेज+ रेपिडईवी को लांच किया था। तब इसे 5.8 केवीएच बैटरी के साथ एकीकृत किया गया था। वहीं हाल ही लांच किया गया रेज+ रैपिडईवी प्रो भी विश्वसनीयता और मजबूती के पहलुओं पर खरा उतरता है। इसे कम लागत और कम रखरखाव के हिसाब से निर्मित किया गया है। ऑटो मार्केट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही ओमेगा सेकी मोबिलिटी और लॉग 9 वित्त वर्ष 2022-23 तक रेज + रैपिडईवी प्रो वाहनों की 5,000 से अधिक इकाइयों को तैनात करने का प्रयास करेंगे।
ट्रकों और ट्रैक्टरों के फास्ट चार्जर लाएगी ओएसएम
यहां आपको बता दें कि निकट भविष्य में ओमेगा सेकी मोबिलिटी ट्रकों और टै्रक्टरों के लिए फास्ट चार्जर समाधान की स्कीम लाएगी। ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और अध्यक्ष उदय नारंग ने यह घोषण की है। इनका कहना है कि हमारे पास 50,000 से अधिक कार्गो इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स की ऑर्डर बुक हैं। हम नई सुविधाओं और उत्पादों के लांच के साथ अपने परिचालन का आक्रामक रूप से विस्तार कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य देश में गतिशीलता का चेहरा बदलना है। इसके लिए क्रांतिकारी रेज+ रैपिड ईवी का प्रदर्शन हमारे लिए गर्व के क्षण हैं।
ई- कॉमर्स बाजारों में अपना प्रभाव जमाने को आतुर
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण में अग्रणी ओमेगा सेकी मोबिलिटी और लॉग 9 कंपनी ई- कॉमर्स के नये बाजारों में अपना प्रभाव जमाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहीं हंै। इसी संदर्भ में रेज+ रैपिडईवी प्रो के अनावरण अवसर पर लॉग 9 मैटेरियल्स कंपनी के सह संस्थापक और सीसीओ कार्तिक हजेला ने कहा कि हमारी शक्तिशाली एवं लंबे समय तक चलने वाली बैटरी को प्रदान की जाने वाली उन्नत रेंज को देखते हुए रेज+ रैपिडईवी प्रो एक विशिष्ट थ्री व्हीलर के लिए टीसीओ को फिर से परिभाषित करेगा। ई कॉमर्स उद्योग के लिए उपयोग किया जाने वाला यह वाहन ग्राहकों के लिए मूल्य प्रस्ताव को अधिक आकर्षक बना देता है। ई- कॉमर्स के नये बाजारों में अपना प्रभाव फैलाने में देर हो रही है जैसे कि टियर 2, जहां चार्जिंग इंफ्रा बहुत कम है। नया रेज+ रैपिडईवी लंबी दूरी और कम लागत के लिए जाना जाएगा।
ओमेगा सेकी मोबिलिटी के 20 शहरों में ऑपरेटर्स समूह
बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी के देश के 20 शहरों में ऑपरेटर्स समूह हैं। इसके साथ अब एलओजी-9 की इंस्टाचार्ज तकनीकी ईवी की कुल चार्जिंग अवधि को कम करती है। इससे इंफ्रास्ट्रैक्चर के उपयोग और बेड़े के परिचालन की लाभप्रदता बढ़ेगी। वहीं दूसरी ओर ओमेगा सेकी मोबिलिटी का कहना है कि उनका ध्यान अंतत: पर्यावरण के अनुकूल, सुरक्षित और भीड़भाड़ से मुक्त गतिशीलता के साथ एक स्वच्छ पर्यावरण बनाने का है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में 2 से 3 और 4 व्हीलर रखने वाला पहला ओईएम बन गया है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT