OSM की वित्त वर्ष 24 में 10,000 से अधिक इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर बेचने की योजना
ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने ओएसएम स्ट्रीम सिटी नामक अपनी इलेक्ट्रिक अर्बन पैसेंजर वाहन रेंज को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस रेंज में दो वेरिएंट्स लॉन्च किए है, जिसमें ओएसएम स्ट्रीम सिटी ATR है, जोकि स्वैपेबल बैटरी के साथ आता है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.85 लाख रुपये रखी गई है। वहीं दूसरा ओएमएम स्ट्रीम सिटी 8.5 है, जोकि फिक्स बैटरी के साथ आता है और इसका एक्स शोरूम प्राइस 3.01 लाख रुपये रखा गया है।
कंपनी इलेक्ट्रिक पैसेंजर मोबिलिटी विकल्पों के अपने चयन को व्यापक बनाती है, जिसमें अब दोनों सेटिंग्स के विकल्प शामिल किए गए हैं : इसमें रूरल- ओएसएम स्ट्रीम और अर्बन- ओएसएम स्ट्रीम ATR और OSM स्ट्रीम 8.5 है।
जाने ओएसएम स्ट्रीम सिटी ऑटो रिक्शा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इसके वीडियो में
वित्त वर्ष 24 में 10,000 से अधिक इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर बेचने की योजना
लॉन्चिंग के मौके पर ओमेगा सेकी मोबिलिटी के फाउंडर और चेयरमैन उदय नारंग ने कहा, "जब हमने कार्गो वाहनों के साथ शुरुआत की, तो यह लॉन्च कार्गो और पैसेंजर सेगमेंट दोनों को कवर करते हुए एक पूर्ण 3 व्हीलर सॉल्यूशन प्रदान करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है। उन्होंने आगे कहा कि, "इस साल, गतिशीलता पर हमारा जोर यात्री वाहन हैं, और ओएसएम स्ट्रीम सिटी ओमेगा सेकी मोबिलिटी के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता का परिणाम है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने अपना प्रोडक्शन पांच गुना तक बढ़ा लिया है और वित्त वर्ष 24 में 10,000 से अधिक इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर बेचने की योजना है।
मिनटों में अदला-बदली की जा सकेगी बैटरी
सन मोबिलिटी के सहयोग से नई ओएसएम स्ट्रीम सिटी ATR की स्वैपेबल बैटरी की अवधारणा पेश की जा रही है। सन-मोबिलिटी एक क्विक इंटरचेंज स्टेशन नेटवर्क प्रदान करेगी ताकि ओएसएम ग्राहक कुछ ही मिनटों में बैटरी की अदला-बदली कर सकें। ग्राहक बैटरी चार्ज की जांच, रिचार्जिंग, स्वैप स्टेशन खोजने आदि के लिए ऐप-इनेबल्ड ईको-सिस्टम का एक्सपीरियंस कर सकते हैं।
सिंगल चार्ज में 117 किलोमीटर की रेंज
ओएसएम स्ट्रीम सिटी 8.5 एक बार चार्ज करने पर 117 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है और इसके 8.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक को पूरी तरह से चार्ज होने में मात्र 4 घंटे का समय लगता हैं। व्हीकल में ड्रम ब्रेक और स्मार्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन भी देखने को मिल जाते हैं। बैटरी पैक 13bhp और 430Nm का पीक टॉर्क बनाता है, जबकि इसे घर में भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है।
ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक,टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT