Detect your location

Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur

ओमेगा सैकी मोबिलिटी जल्द ही लांच करेगी इलेक्ट्रिक ट्रक

News Date 05 May 2022

ओमेगा सैकी मोबिलिटी जल्द ही लांच करेगी इलेक्ट्रिक ट्रक

ओमेगा सैकी कंपनी ने इलेक्ट्रिक ट्रकों की रोड टेस्टिंग शुरू की 

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन और इन वाहनों को अपनाने की मुहिम तेजी से चल रही है। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढऩे से वाहन निर्माता कंपनियों के हौसले बुलंद हैं। आपको बता दें कि देश में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण करने वाली स्टार्टअप कंपनी ओमेगा सैकी मोबिलिटी जल्द ही भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक ट्रक लांच करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने इलेक्ट्रिक ट्रकों की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। ये इलेक्ट्रिक ट्रक मॉडुलर ईवी प्लेटफार्म पर तैयार किए गए हैं। इसे विशेष तौर पर हल्के और भारी ट्रकों के लिए डिजायन किया गया है। ओमेगा सैकी के द्वारा निर्मित इन ट्रकों को 1.5 टन, 3.5 टन और 6.5 टन के लोड की क्षमता के मॉडल में बाजार में उतारा जाएगा। यहां आपको ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में ओमेगा सेकी के इलेक्ट्रिक ट्रक की लांचिग की योजना और इनकी विशेषताओं से अवगत कराया जा रहा है। इस पोस्ट को ट्रक व्यवसायी अवश्य पढ़ें। 

ओमेगा सेकी के इलेक्ट्रिक ट्रकों की रेंज 200 किमी. तक 

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओमेगा सैकी के इलेक्ट्रिक ट्रक की लांचिंग से पहले आपको बता दें कि इस ट्रक की बैटरी रेंज 200 किलोमीटर तक हो सकती है। वहीं इस ट्रक के चार्जिंग का समय 2 घंटे तक का हो सकता है। कंपनी इन ट्रकों को फास्ट चार्जिंग सिस्टम के साथ पेश कर सकती है। इसके अलावा कंपनी इन ट्रकों के साथ फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम भी पेश करेगी। यह सिस्टम फ्लीट ऑपरेटर्स को ट्रकों की रियल टाइम ट्रैकिंग, फिटनेस और लोकेशन सहित कई प्रकार की जानकारियां प्रदान करेगा। बता दें कि कंपनी द्वारा इन ट्रकों का उत्पादन फरीदाबाद स्थित अपने प्लांट में करेगी। ओमेगा इन ट्रकों को ऐसे प्लेटफार्म पर बना रही है जिसे जरूरत के अनुसार बस के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। ओमेगा इन ट्रकों को ई-कामर्स, कंज्यूमर, गुड्स, कूरियर और डिस्ट्रीब्यूशन जैसी जरूरतों के लिए पेश कर सकती है। 

वित्त वर्ष 2024 तक 1000 टच प्वाइंट शुरू करने का इरादा 

यहां बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी आगामी वित्त वर्ष 2024 तक देश में 1000 टच प्वाइंट शुरू करेगी। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में सबसे तेज बढऩे वाला ब्रांड बनाएगी। पिछले वर्ष इस कंपनी ने 100 से अधिक डीलर जोड़े और हर माह औसतन 10 डीलरशिप का उद्घाटन किया। ईवी निर्माता कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने कर्नाटक की राजधानी बंगलुरू में दुनिया का सबसे बड़ा थ्री व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना बनाई है। इस प्लांट में 250 मिलियन डॉलर यानि करीब 1900 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया जाएगा। यह प्लांट लगभग 250 एकड़ में फैला होगा जहां अगले वर्ष से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। इस प्लांट में कंपनी ने प्रतिवर्ष 10 लाख थ्री व्हीलर के निर्माण का लक्ष्य रखा है। यहां यह भी बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी इस प्लांट में सभी थ्री व्हीलर रेंज का उत्पादन करेगी। इसमें रेज, रेपिड, रेज फ्रोस्ट, रेज स्वैप और रेज टिपर शामिल हैं। इस प्लांट में कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कलपुर्जों के साथ बैटरी पैक का भी निर्माण करेगी।

ईवी निर्माण में ओमेगा ने 100 मिलियन डॉलर का किया निवेश 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने इलेक्ट्रिक निर्माण क्षेत्र में पिछले दिनों करीब 100 मिलियन डॉलर का निवेश किया है। कंपनी के संस्थापक उदय नारंग का कहना है कि वे भारत में एक नई कहानी लिखना चाहते हैं। उनकी कई योजनाएं इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के लिए बड़े स्तर पर तैयार हो रही हैं। इन योजनाओं को साकार करने के लिए कंपनी ने अब तक 100 मिलियन अमरीकी डॉलर का निवेश किया है। वे विश्वविख्यात कार निर्माता कंपनी के मालिक एलन मस्क के नक्शे कदम पर चल कर ओमेगा सेकी मोबिलिटी को शिखर पर पहुंचाना चाहते हैं। गौरतलब है कि तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाने से शुरू हुई इस कंपनी ने अब तक इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, ट्रक सहित अन्य कमर्शियल वाहनों का उत्पादन भी शुरू कर दिया है। कंपनी फरीदाबाद स्थित अपने कारखाने में विकास सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही इंजीनियरों के पद भी 50 से बढ़ाकर 200 कर रही है। 

और अधिक निवेश बढ़ाने की योजना 

ओमेगा सेकी मोबिलिटी अपनी भावी इलेक्ट्रिक योजनाओं को साकार करने के लिए और अधिक निवेश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने के पक्ष में है। इस संबंध में कंपनी संस्थापक उदय नारंग का कहना है कि उन्होंने अब तक अपने स्वयं के धन का लगभग 100 मिलियन अमरीकी डॉलर निवेश किया है। उन्होंने अन्य कंपनियों का नाम नहीं लेते हुए कहा कि कुछ समूह ऐसे भी हैं जिन्होंने अरबों रुपये जुटाए हैं। हालांकि ओएसएम ने दक्षिणी कोरियाई कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम के माध्यम से इंजीनियरिंग बेस बढ़ाया है। वहीं थाईलैंड और तुर्की भी इस कंपनी के ऐसे केंद्रों के नेटवर्क का हिस्सा हैं। वहीं कंपनी ने सात देशों में अपनी भावी योजनाओं के विस्तार के लिए इनके साथ हस्ताक्षर ज्ञापन के जरिए हाथ बढ़ाया है। इन देशों में दुबई, रवांड़ा सहित कई खाड़ी देश शामिल हैं।

क्या है ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी, जानें इसे 

यहां आपको बता दें कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी एक भारतीय स्टार्टअप कंपनी है जो इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करती है। यह अंतिम मील डिलीवरी के लिए तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों से लेकर अब हाइवे पर चलने वाले हैवी ड्यूटी वाले ट्रकों का निर्माण भी करने जा रही है। कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में है और यह ओमेगा सेकी एंग्लियन ओमेगा समूह के एक अलग व्यवसाय ऑटो वर्टिकल के तौर पर काम करता है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी के संस्थापक का नाम उदय नारंग है। कंपनी का पहला वाहन रेज प्लस फरीदाबाद, हरियाणा में अपनी निर्माण सुविधा में स्वदेशी रूप से डिजायन किया गया था। इसे फरवरी 2020 में आयोजित ऑटो एक्स-पो में लांच किया गया था। 
 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   - https://bit.ly/TruckYT

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Intra_V50
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक