Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
26 Feb 2022
Automobile

ओमेगा सेकी 1500 यूनिट इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो की करेगी डिलीवरी

By News Date 26 Feb 2022

ओमेगा सेकी 1500 यूनिट इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो की करेगी डिलीवरी

ओमेगा सेकी को अगले तीन वर्षों में 5,000 मिलियन से अधिक शिपमेंट होने की उम्मीद

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का मार्केट लगातार बढ़ रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण, विपणन, नई तकनीक, चार्जिंग स्टेशन, सरकारी नीतियों के संबंध में नए अपडेट मिल रहे हैं। अब एक बड़ी खबर इलेक्ट्रिक वाहनों की अग्रणी निर्माण कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी की ओर से मिली है। ओमेगा सेकी ने अपने लॉजिस्टिक साझेदार Zyngo को इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो उपलब्ध कराने के लिए समझौता किया है। इस समझौते के अनुसार ओमेगा सेकी मोबिलिटी Zyngo को Rage+ इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो की 1500 यूनिट्स की डिलीवरी करेगी। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में जानते हैं ओमेगा सेकी और Zyngo के बीच हुई साझेदारी की खास बातें। तो, बने रहिए ट्रक जंक्शन के साथ।

ओमेगा सेकी के फरीदाबाद प्लांट में डबल शिफ्ट में होगा उत्पादन

दिल्ली के एंगलियन ओमेगा समूह की इकाई ओमेगा सेकी के फरीदाबाद सहित दिल्ली-एनसीआर में कई जगह प्लांट है। ओमेगा सेकी Zyngo को Rage+ इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो की डिलीवरी के लिए फरीदाबाद प्लांट का सहयोग लेगा। ओमेगा सेकी का कहना है कि वह अप्रैल से अपनी फरीदाबाद के निर्माण प्लांट में डबल शिफ्ट में उत्पाद शुरू करेगी जिससे ई-कॉमर्स सहित अन्य सेक्टर्स में बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके। ओमेगा सेकी मोबिलिटी के मैनेजमेंट का मानना है कि ईवी प्रौद्योगिकी को तेजी विकसित करने के लिए इस तरह की साझेदारी या गठजोड़ जरूरी है। कंपनी बाजार में उत्तम गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रिक कार्गो को पेश करके बाजार में तेजी से अपने इलेक्ट्रिक वाहनों का विस्तार कर रही है।

Zyngo के माध्यम से ओमेगा को इलेक्ट्रिक वाहनों का बड़ा बाजार मिलने की उम्मीद 

ओमेगा सेकी परंपरागत कार्गो वाहनों के जगह इलेक्ट्रिक कार्गो को बाजार में पेश कर रही है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी (OSM) को Zyngo के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों का बड़ा बाजार मिलने की उम्मीद है। ओमेगा का कहना है कि  Zyngo अधिकतम सेवा दक्षता, बेडे के उपयोग और उत्पादकता प्रदान करने के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग करता है। जीपीएस और आईओटी-सक्षम वाहन ट्रैकिंग सिस्टम के साथ Zyngo का हाई-टेक ऐप इसे बेहतर और अधिक उत्पादक तरीके से रसद संचालन का प्रबंधन करने में मदद करता है। ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक अध्यक्ष उदय नारंग के अनुसार यह साझेदारी लास्ट-माइल डिलीवरी सेगमेंट की दिशा में एक बड़ा कदम है। नारंग ने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में अंतिम मील की डिलीवरी में तेजी से वृद्धि देखी गई है और अगले तीन वर्षों में 5,000 मिलियन से अधिक शिपमेंट होने की उम्मीद है। 

सबसे ज्यादा बिकता है ओमेगा Rage+ Rapid इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो 

ओमेगा सेकी मोबिलिटी का Rage+ Rapid इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर है। इस पिछले साल  नंबर में 3.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया था। यह दो वेरिएंट ओपन कैरियर और क्यूबिक टॉप बॉडी कंटेनर में आता है। इन दोनों वेरिएंट में रैपिडएक्स 6,000 फास्ट-चार्जिंग बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो सिर्फ 35 मिनट में चार्ज होती है। ये बैटरियां प्रमुख बैटरी निर्माता Log 9 Materials द्वारा फ्लैगशिप इंस्टाचार्ज तकनीक पर तैयार की गई है। यह बैटरी देश में सबसे तेज स्पीड में चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी है। 

ओमेगा  Rage+ Rapid ईवी की बैटरी चलेगी 10 साल 

ओमेगा सेकी मोबिलिटी के Rage+ Rapid  ईवी की बैटरी को 10 साल तक चलने का दावा किया गया है। फ्लैगशिप इंस्टाचार्ज तकनीक से इस बैटरी को 30 डिग्री से कम और 60 डिग्री से अधिक तापमान में भी काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह बैटरी 40 हजार चार्ज-डिस्चार्ज साइकिल तक काम करती है जिससे इसको 10 साल से भी ज्यादा की लंबी उम्र मिलती है। एक बार चार्ज करने के लिए 90 किलोमीटर से भी अधिक दूरी तक चलाया जा सकता है। 

Rage+ Rapid EV के दोनों वेरिएंट्स पर 5 साल की बाय बैक गारंटी

ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी Rage+ Rapid EV के दोनों वेरिएंट्स पर 5 साल की बाय बैक गारंटी भी दे रही है। यानी अगर ग्राहक को यह वाहन पंसद नहीं आए और खरीदने के बाद 5 साल के अंदर इन थ्री-व्हीलर को बेचना चाहते हैं, तो कंपनी 1 लाख रुपये की निश्चित राशि देकर थ्री-व्हीलर को ग्राहक से खरीद लेगी। इसके अलावा ओमेगा Rage+ Rapid इलेक्ट्रिक व्हीकल पर 5 साल और बैटरी पर 6 साल की वारंटी दे रही है। 

प्रमुख शहरों में इंस्ट्राचार्ज की सुविधा भी मिलेगी

ओमेगा सेकी मोबिलिटी इलेक्ट्रिक व्हीकल के उपभोक्ताओं को कई प्रकार के ऑफर प्रदान करती है। ओमेगा Rage+ Rapid EV के ग्राहकों को देश के प्रमुख शहरों में 'इंस्टाचार्ज' की सुविधा उपलब्ध करा रही है। ग्राहक अपने घर पर ही थ्री-व्हीलर को चार्ज करने की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। वर्तमान में यह सुविधा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे प्रमुख महानगरों में ही उपलब्ध है। कंपनी का 'इंस्टाचार्ज ऐप' ग्राहकों को ओमेगा सैकी के चार्जिंग स्टेशनों की रियल-टाइम जानकारी उपलब्ध कराता है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us