ग्राहकों को पियाजियो इलेक्ट्रिक वाहन की पूरी रेंज मिलेगी
भारत सरकार लंबे समय से स्वच्छ ईंधन पर आधारित गाड़ियों की खरीद को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। भारत सरकार ने साल 2030 तक ऑटोमोबाइल सेक्टर में 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का लक्ष्य निर्धारित किया है। इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जा रही है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर और इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर खरीदने पर सरकार की ओर से सब्सिडी मिलती है। साथ ही सरकार वाहन निर्माता कंपनियों को भी इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए सभी प्रमुख कंपनियां इलेक्टिक वाहन निर्माण में आगे आ रही है।
ईवी आउटलेट (EV Outlet) : पियाजियो इलेक्टिक व्हीकल की पूरी रेंज मिलेगी
इटली की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी पियाजियो समूह की भारतीय सहायक कंपनी पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने चेन्नई में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन आउटलेट शुरू किया है। यह अपनी तरह का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल आउटलेट है, जहां पियाजियो के इलेक्ट्रिक वाहनों को पूरी रेंज उपलब्ध होगी। आउटलेट का उद्घाटन तमिलनाडु के चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री एम ए सुब्रमण्यम ने किया। इस अवसर पर सुब्रमण्यम ने कहा कि राज्य सरकार का विशेष फोकस पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकियों पर है। प्रदेश की ईवी नीति इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन और बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी से वृद्धि के मकसद से तैयार की गई है।
पियाजियो आपे थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक की बिक्री सबसे ज्यादा
कमर्शियल थ्री-व्हीलर निर्माण के क्षेत्र में पियाजियो देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है। कंपनी डीजल से चलने वाले थ्री-व्हील के निर्माण में अग्रणी हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल के भविष्य को देखते हुए कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में प्रवेश कर चुकी है। कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला थ्री-व्हीलर आपे (Ape) है। कंपनी ने उपभोक्ता के फायदे के लिए Ape थ्री-व्हीलर के इलेक्ट्रिक संस्करण को उपलब्ध करा दिया है, जिसे खूब पसंद किय जा रहा है।
पियाजियो आपे थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक रेंज में है हाई रेंज लिथियम आयन बैटरी
आपको बता दें कि पियाजियो कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज में आपे ई-सिटी (Ape E-City) और आपे ई-एक्सट्रा कार्गो (Ape E-Extra) कार्गो और पैसेंजर थ्री-व्हीलर वाहनों को लॉन्च कर चुकी है। आपे ई-सिटी को फिक्स और स्पैपेबल बैटरी के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है जबकि आपे ई-एक्सट्रा केवल फिक्स बैटरी में उपलब्ध है। इन सभी वाहनों में कंपनी ने हाई रेंज लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया है। ये नए प्रोडक्ट चेन्नई के नए पियाजियो ईवी आउटलेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
चेन्नई के बाद तमिलनाडू के अन्य बाजारों में पहुंच बनाएगी कंपनी
चेन्नई एक बड़ी मेट्रो सिटी और प्रमुख व्यापारिक केंद्र है। यहां से अन्य बाजारों में भी आसान पहुंच संभव है। पियाजियो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ईवीपी और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के प्रमुख साजू नायर के अनुसार कंपनी तमिलनाडु के चेन्नई महानगर में अपना पहला विशिष्ट ईवी शोरूम खोलकर खुश हैं। चेन्नई प्रमुख व्यापार केंद्र है। कंपनी चेन्नई के बाद तमिलनाडु के अन्य बाजारों में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की उपस्थिति का विस्तार करना चाहती है।
पियाजियो इलेक्ट्रिक स्कूटर की लांचिंग जल्द संभव
पियाजियो इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के बाद कंपनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी जल्दी जांच कर सकती है। पियाजियो का पहला इलेक्ट्रिक स्कूल पियाजियो वन होगा जिसे वैश्विक बाजार में लांच करने की तैयारी की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि वैश्विक लांच के बाद कंपनी इसे भारत में भी उतार सकती है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT