पियाजियो व्हीकल्स ने माल ढुलाई के लिए बिजली से चलने वाले तिपहिया वाहन सेक्टर में रखा कदम
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने ईंधन के अन्य विकल्पों के लिए नया रास्ता खोलने का काम किया है। आटो सेक्टर में सीएनजी, इलेक्ट्रिक व सोलर ऊर्जा जैसे विकल्पों पर प्रयोग किया जा रहा है। देश के आटो सेक्टर में प्रमुख कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन लांच किए जा रहे हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनी सोनालिका ने दिसंबर 2020 में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लांच किया था। केंद्र सरकार भी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लांच करने की दिशा में लगातार काम कर रही है।
छोटे कमर्शियल वाहन बनाने वाली पियाजियो व्हीकल्स ने माल ढुलाई के लिए बिजली से चलने वाले तिपहिया वाहन सेक्टर में कदम रखा है। कंपनी ने इस सेगमेंट में आपे ई-एक्सट्रा एफएक्स लांच किया है। इसके अलावा कंपनी ने पैसेंजर ई-तीन पहिया वाहन खंड में आपे ई-सिटी एफएक्स पेश किया है। बैटरी से चलने वाले दोनों वाहन एक बार बैटरी चार्ज होने के बाद क्रमश: 90 व 110 किमी तक चल सकते हैं। कंपनी का कहना है कि बढ़ती मांग के कारण नए इलेक्ट्रिक आटो को फिक्स्ड बैटरी के साथ लांच किया गया है।
पियाजियो कमर्शियल व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डिएगो ग्राफी ने इन दोनों वाहन की लॉचिंग के अवसर पर मीडिया को बताया कि दोनों तिपहिया वाहनों में बैटरी लगी हुई है और इसकी शोरूम कीमत 3.12 लाख रुपए और 2.83 लाख रुपए हैं। यह कीमत फेम योजना (FAME) के तहत सब्सिडी के बाद हैं। यहां आपको बता दें कि फेम (FAME) इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से बढ़ावा देने की सरकारी योजना है। भारत में अप्रैल 2015 में फेम (फास्टर अडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड एंड) इलेक्ट्रिक व्हीकल) को नेशनल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन (NEMS) के तहत शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहन को तेजी से अपनाना है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक आवश्यक चार्जिंग और बुनियादी ढांचे को स्थापित करना है।
आपे ई-सिटी एफएक्स की खास बातें (Ape E-City FX)
- आपे ई-सिटी एफएक्स इलेक्ट्रिक रिक्शा में 7.6 किलोवाट प्रतिघंटा की पावर के साथ 48 वोल्ट की लिथियम ऑयन बैटरी लगाई गई है।
- इसमें पावर के लिए 5.44 किलोवाट प्रतिघंटा का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो7.3 बीएचपी (ब्रेक हॉर्स पावर) की मैक्सिमम पावर और 29 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
- इस इलेक्ट्रिक रिक्शा में 45 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गई है।
- यह फुल चार्ज होने पर बिना रुके 110 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है।
आपे ई-एक्सट्रा एफएक्स की खास बातें (Ape E-Xtra FX)
- आपे ई-एक्सट्रा एफएक्स इलेक्ट्रिक रिक्शा में 8 किलोवाट प्रतिघंटा पावर के साथ लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है।
- इसमें पावर के लिए 9.54 किलोवोट प्रतिघंटा का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 12.8 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 45 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।
- इस इलेक्ट्रिक रिक्शा में 45 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड दी गई है।
- यह सिंगल फुल चार्ज पर बिना रुके 90 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है।
- इस मॉडल में स्वेपेबल बैटरी मिलती है।
यहां उल्लेखनीय है कि पियाजियो व्हीकल्स ने दिसंबर 2019 में पैसेंजर सेगमेंट में आपे ई-सिटी पेश कर इलेक्ट्रिक-तीन पहिया वाहन में कदम रखा था। कंपनी भारत में आपे ई-सिटी की बिक्री जारी रखेगी।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।