दिल्ली में पियाजियो इलेक्ट्रिक व्हीकल की दो नई डीलरशिप खुली
इतालवी पियाजियो समूह की सहायक कंपनी पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) ने दिल्ली में दो नए आपे इलेक्ट्रिक एक्सपीरियंस सेंटर खोले हैं। इनका विधिवत उद्घाटन किया गया है। ये दो एक्सपीरियंस सेंटर हैं- सिनसिअर मार्केटिंग प्रा.लि. और सेलिब्रेट मोटर्स प्रा. लि.। पियाजियो ने मीडिया को जारी की गई विज्ञप्ति में बताया कि इन दो एक्सपीरियंस सेंटर में पहला दक्षिणी दिल्ली, ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 और दूसरा पूर्वी दिल्ली में वजीराबाद रोड पर स्थित है।
पियाजियो के इलेक्ट्रिक वाहनों की मिलेगी संपूर्ण रेंज
ये दोनों एक्सपीरियंस सेंटर ग्राहकों को पियाजियो के इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी श्रृंखला तक पहुंचने में मदद करेंगे। कंपनी के बयान में यह भी कहा गया है कि पियाजियो ने हाल ही कार्गो और पैसेंजर दोनों सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों की एफएक्स रेंज लांच की थी। यह भी दिल्ली के आउटलेट पर उपलब्ध होगी।
विद्युत बैटरी से संचालित मोबिलिटी पहल में पियाजियो सबसे आगे
पियाजियो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ईवीपी और वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय के प्रमुख साजू नायर ने कहा कि हम दिल्ली में अपने दो नए एक्सपीरियंस सेंटर एक साथ खोलकर खासे खुश हैं। उन्होंने इस अवसर पर देश भर में विद्युत बैटरी से संचालित मोबिलिटी पहल में पियाजियो इंडिया प्रा.लि. के सबसे आगे रहने के लिए दिल्ली सरकार को भी बधाई दी। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ओआईएम, चार्जिंग प्वाइंटस, ईवी इंसेटिव, ईवी फाइनेंस कारपोरेशन और ईज आफ ईवी एडॉप्शन को कवर करते हुए सर्व-समावेशी ईवी पॉलिसी लांच करने वाली पहली है ।
क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TJFacebok
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT