Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
01 Jul 2022
Automobile

15 लाख रुपए से कम कीमत में टाटा के पॉपुलर 5 ट्रक, जानें फीचर्स वेरिएंट

By News Date 01 Jul 2022

15 लाख रुपए से कम कीमत में टाटा के पॉपुलर 5 ट्रक, जानें फीचर्स वेरिएंट

जानें,15 लाख से कम कीमत के टाटा ट्रकों के दमदार मॉडलों की पूरी जानकारी

टाटा मोटर्स के ट्रक अपने शक्तिशाली मॉडल और दमदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। अगर आप ट्रक व्यवसाय करते हैं तो आपके बजट के अनुरूप बेेहतर ट्रक मॉडल अवश्य चाहेंगे। अपने व्यवसाय को और अधिक लाभप्रद बनाने के लिए नया या पुराना कोई भी ट्रक खरीदने से पहले उसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस जान लेना जरूरी है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको भारत की शीर्ष कमर्शियल वाहन निर्माता टाटा मोटर्स के उन सर्वश्रेष्ठ 5 ट्रक मॉडलों की पूरी जानकारी दी जा रही है जो 15 लाख रुपये  ट्रक कीमत के दायरे में आते हैं। टाटा ट्रक के ये मॉडल लाइट कमर्शियल व्हीकल (एलसीवी)और इंटरमीडिएट कमर्शियल व्हीकल (आईसीवी)की श्रेणी में आते हैं। ये ट्रक लोडिंग क्षमता, माइलेज और उच्च प्रदर्शन के साथ उत्तम फीचर्स के हैं। आइए, जानते हैं कौन-कौन से हैं ये 5 टॉप टाटा ट्रक मॉडल्स?

15 लाख से कम कीमत के 5 दमदार टाटा ट्रक

1. टाटा 710 एलपीटी
2. टाटा  407 गोल्ड एफएससी
3. टाटा 510 एफएससी टीटी
4. टाटा 407 एफएससी सीएनजी
5. टाटा एलपीटी 510

उक्त ट्रकों की पूरी जानकारी क्रमश: यहां दी जा रही है। इसमें आपको इनकी माइलेज, इंजन, लोडिंग क्षमता, टायर, कीमत आदि की जानकारी मिलेगी।

1. टाटा 710 एलपीटी ट्रक

टाटा 710 एलपीटी ट्रक टाटा कंपनी का एक बेहतर मॉडल है। जो इंटरमीडिएट कमर्शियल व्हीकल (आईसीवी) की श्रेणी में आता है। यह मॉडल छोटे शहरों और इंटर सिटी ट्रांसपोर्ट के लिए बेहतर है। इसमें आपको 4SPCR का इंजन 98 हार्स पावर के साथ मिलता है। यह 300 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है जो कई अनुप्रयोगों के लिए पर्याप्त माना जाता है। इसकी जीवीडब्ल्यू 7300 किलोग्राम की है। वहीं इस ट्रक में बीएस-6 मानक भी उपलब्ध है। इसमें टायरों की बात करें तो 8.25 x 16-16 पीआर के फ्रंट टायर और 8.25 x 16-16 पीआर रियर टायर के आते हैं। इसके शानदार फीचर्स और श्रेष्ठ माइलेज है। यह ट्रक अधिकतम ग्रेडेबिलिटी प्रदान करता है। इसकी ईंधन टैंक क्षमता 60 लीटर है। यह शक्तिशाली यह ट्रक लोडिंग क्षमता में कम नहीं है। इसका व्हीलबेस 3800 एमएम का होता है। टाटा 710 एलपीटी ट्रक के केबिन को बॉडी ऑप्सन व्हीलर के साथ पेश किया गया है। यह चेचिस के साथ डे केबिन है। इस ट्रक को बेहतरीन ढंग से डिजायन किया गया है। 

टाटा 710 एलपीटी ट्रक की मुख्य विशेषताएं

यहां आपको टाटा 710 ट्रक की मुख्य विशेषताओं के बारे में जानकारी दी जा रही है जो इस प्रकार हैं-

  • टाटा 710 एलपीटी ट्रक अधिकतम ग्रेेडेबिलिटी के साथ उच्च टर्निंग रेडियस प्रदान करता है।
  • इसमें 7300 किलोग्राम की जीवीडब्ल्यू है।
  • यह शानदार अधिकतम गति प्रदान करता है।
  • इसका स्टीयरिंग 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पावर स्टीयरिंग है।
  • इसमें पार्किंग ब्रेक के साथ एयर ब्रेक आते हैं।

टाटा 710 एलपीटी ट्रक की कीमत : 13.96 लाख - 14.69 लाख रुपए (एक्स शोरूम)

टाटा 710 एलपीटी वेरिएंट
वेरिएंट   जीवीडब्ल्यू  कीमत
टाटा 710 एलपीटी/कैब   7300      13.96 - 14.68 लाख रुपए (एक्स शोरूम)
टाटा 710 एलपीटी/एचडी    7300 13.96 - 14.66 लाख रुपए (एक्स शोरूम)

      
2. टाटा 407 गोल्ड एसएफसी ट्रक

टाटा ग्रुप के 15 लाख रुपये की कीमत से कम कीमत वाले श्रेष्ठ ट्रक मॉडलों में टाटा 407 गोल्ड एसएफसी ट्रक है। यह 4 टायर वाला ट्रक है जो 2500 किलोग्राम की पेलोड क्षमता के साथ आता है। यह ट्रक लाइट कमर्शियल व्हीकल (एलसीवी) श्रेणी में आता है। कंपनी ने इसे उन्नत तकनीकों से बनाया है। यह असाधारण गुणवत्ता और शक्तिशाली इंजन के कारण भारवहन क्षमता में कम नहीं है। इसका इंजन 98 एचपी और 4SPCR वाला है। यह ट्रक 300 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। इसकी टर्निंग रेडियस 5559 मीटर की है। ईंधन टैंक क्षमता 60 लीटर है। टाटा 407 गोल्ड एसएफसी ट्रक मेन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसकी माइलेज शानदार है। टाटा 407 गोल्ड एसएफसी ट्रक की कीमत ग्राहकों की सुविधा के हिसाब से तय की गई है।

टाटा 407 गोल्ड एसएफसी ट्रक की विशेषताएं

यहां आपको टाटा 407 गोल्ड एसएफसी ट्रक की विशेषताएं बताई जा रही हैं जो इस प्रकार हैं-:

  • यह ट्रक अधिकतम ग्रेडेबिलिटी के साथ आता है, इसका व्हीलबेस 2955 एमएम है।
  • इस ट्रक की जीवीडब्यू 4450 किलोग्राम है।
  • इसमें बीएस-6 मानक है।
  • इसका स्टियरिंग वाईईएस है जो आसानी से काम करता है इससे ड्राइवर को थकान महसूस नहीं होती।
  • टाटा 407 गोल्ड एसएफसी में पार्किंग ब्रेक के साथ Vaccum assisted- H2LS Auto Slack Adjuster brakes आते हैं।

टाटा 407 गोल्ड एसएफसी ट्रक की कीमत : 9.46 लाख - 10.07 लाख रुपए (एक्स शोरूम)

टाटा 407 गोल्ड एसएफसी ट्रक के वेरिएंट
वेरिएंट  जीवीडब्ल्यू  कीमत
टाटा 407 गोल्ड एसएफसी/एफएसडी   4450  9.46 - 10.06 लाख रुपए (एक्स शोरूम)
टाटा 407 गोल्ड एसएफसी/एचडीएलबी     4450   9.46 - 10.03 लाख रुपए (एक्स शोरूम)
टाटा 407 गोल्ड एसएफसी/सीबीसी  4450 9.46 - 10.05 लाख रुपए (एक्स शोरूम)


3. टाटा 510 एसएफसी टीटी ट्रक

टाटा घराने के ट्रक्स में टाटा 510 एसएफसी टीटी ट्रक का भी क्षमता के अनुसार मुकाबला नहीं है। यह 98 एचपी पावर का है और इसका इंजन भी 4 एसपीसीआर में आता है। यह ट्रक लाइट कमर्शियल व्हीकल (एलसीवी) श्रेणी में आता है। इस ट्रक में भी 300 एनएम टॉर्क उत्पन्न होता है जो विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए काफी माना जाता है। यह 6 टायरों के साथ है। ट्रांसमिशन मेन्युअल है। कंपनी ने इसे बेहतर तरीके से डिजायन किया है। उच्च प्रदर्शन और भारी भार वहन के लिए यह ट्रक ग्राहकों के बीच लोकप्रिय है। इसकी शानदार माइलेज है। इसका व्हीलबेस 3305 एमएम के साथ निर्मित है। यह गाडी बीएस 6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार लांच किया गया है। टाटा 510 एसएफसी टीटी ट्रक के ईंधन टैंक की क्षमता 60 लीटर है। इसका केबिन डे केबिन और चेचिस के साथ है।

टाटा 510 एसएफसी टीटी ट्रक की मुख्य विशेषताएं

  • इस ट्रक में अधिकतम ग्रेडेबिलिटी और बढिय़ा टर्निंग रेडियस आती है।
  • यह ट्रक 5300 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू वाला ट्रक है जो लोडिंग के लिए पूरी तरह से फिट  है।
  • टाटा 510 एसएफसी टीटी ट्रक पार्किंग ब्रेक और वॉक्यूम असिसटेड एच-2 एलएस ऑटो स्लक एडजस्टर ब्रेक के साथ आता है।
  • इसका फ्रंट सस्पेंशन पैराबॉलिक स्प्रिंग विद रबर बुश और एनओ हाईड्रोलिक डबल एक्टिंग शॉक अब्र्जबर्स रियर सस्पेंशन के साथ आता है।
  • रियर सस्पेंशन सेमि एप्टिकल लीफ स्प्रिंग, 2 एनओ हाइड्रोलिक डबल एक्टिंग शॉक एब्र्जबर्स के साथ है।

टाटा 510 एसएफसी टीटी ट्रक की कीमत : 12.36 लाख - 12.86 लाख रुपए (एक्स शोरूम)

टाटा 510 एसएफसी टीटी के वेरिएंट 
वेरिएंट जीवीडब्ल्यू       कीमत
टाटा 510 एसएफसी टीटी/एचडीएलबी    5300       12.36 - 12.84 लाख रुपए (एक्स शोरूम)
टाटा 510 एसएफसी टीटी/सीबीसी       5300   12.36 - 12.86 लाख रुपए (एक्स शोरूम)
टाटा 510 एसएफसी टीटी/एफएसडी     5300  12.36 - 12.83 लाख रुपए (एक्स शोरूम)

4. टाटा एसएफसी 407 सीएनजी ट्रक

बता दें कि टाटा मोटर्स समूह की ट्रक श्रृंखला में 15 लाख रुपये से कम कीमत वाले श्रेष्ठ मॉडलों में टाटा एसएफसी 407 सीएनजी ट्रक है। यह उच्च प्रदर्शन और भार वहन में नेतृत्व करने वाला ट्रक है। उन्नत तकनीक से निर्मित इस ट्रक की माइलेज भी अच्छी है। यह ट्रक लाइट कमर्शियल व्हीकल (एलसीवी) श्रेणी में आता है। इसके इंजन की क्षमता 83 एचपी की है जो 4 सिलेंडर और 4 एसपीसीआर ट्रबो इंटरकूल्ड है। टाटा 407 सीएनजी ट्रक 270 एनएम  और 1200 से 1500 आरपीएम टार्क उत्पन्न करता है। यह कई अनुप्रयोगों के लिए पर्याप्त है। कंपनी ने इसे उत्सर्जन मानदंड के साथ निर्मित किया है। यह फ्रंट और रियर टायर के साथ आता है। इसका केबिन विद बॉडी होता है।

टाटा एसएफसी 407 सीएनजी ट्रक की मुख्य विशेषताएं

  • यह ट्रक अधिकतम ग्रेडेबिलिटी के साथ आता है।
  • इसमें दो ईंधन टैंक हैं जिनकी कुल क्षमता 180 लीटर है।
  • इस ट्रक में 5550 किलो जीवीडब्ल्यू है जिससे इसकी अधिकतम गति मिलती है।
  • इस ट्रक में स्टियरिंग गियरबॉक्स के साथ है।

टाटा एसएफसी 407 सीएनजी ट्रक ट्रक की कीमत : 12.07 लाख-12.40 लाख रुपए (एक्स शोरूम)


5. टाटा एलपीटी 510 ट्रक

टाटा एलपीटी 510 ट्रक उन्नत तकनीकी समाधान के साथ आता है। इसमें 4 सिलेंडर और 4 एसपीसीआर इंजन के साथ 98 हार्स पावर मिलती है। यह 300 एनएम टार्क उत्पन्न करता है। टाटा एलपीटी 510 ट्रक की कीमत इसकी शानदार माइलेज  के हिसाब से किफायती है। यह ट्रक लाइट कमर्शियल व्हीकल (एलसीवी) श्रेणी में आता है। इसमें भी बीएस 6 का मानक दिया गया है। यह शक्तिशाली इंजन के कारण प्रभावी कार्य प्रदान करता है। इसका केबिन बॉक्स विद बॉडी और डे केबिन है। इस ट्रक के टायर 7.5 आर 16 पीआर के फंं्रट और इसी साइज के रियर टायर होते हैं। 

टाटा एलपीटी 510 ट्रक की मुख्य विशेषताएं

  • इस ट्रक की पेलोड क्षमता 2177 किलोग्राम है।
  • इसकी जीवीडब्ल्यू 5490 किलोग्राम है जो इसे लोडिंग के लिए उपयुक्त बनाती है।
  • इसमें बीएस 6 मानक है, जिससे प्रदूषण पर कंट्रोल रहता है।
  • कंपनी ने इसके फीचर्स और बॉडी को शानदार तरीके से डिजायन किया है।
  • इसकी ग्रेडेबिलिटी अधिकतम है।
  • इसका गियरबॉक्स 5 स्पीड के साथ पावर स्टियरिंग है।

टाटा एलपीटी 510 ट्रक की कीमत : 13.20 लाख - 13.25 लाख रुपए (एक्स शोरूम)

टाटा एलपीटी 510 के वेरिएंट 
वेरिएंट जीवीडब्ल्यू  कीमत
टाटा एलपीटी 510/एचडी/10.6 ft 5490 13.20 - 13.23 लाख रुपए (एक्स शोरूम)


क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube    -  https://bit.ly/TruckYT
 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us