Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
30 Dec 2022
Automobile

टाटा का 16 चक्के वाला दमदार एलपीटी 4825 ट्रक- बिज़नेस में शानदार प्रॉफिट

By News Date 30 Dec 2022

टाटा का 16 चक्के वाला दमदार एलपीटी 4825 ट्रक- बिज़नेस में शानदार प्रॉफिट

जानें, टाटा LPT 4825 ट्रक ने कैसे दिया 3 गुना ज्यादा प्रॉफिट बिज़नेस और ट्रक चालकों को 

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में सालों से टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने ग्रहाकों की विश्वसनीयता हासिल करें बैठी है। कंपनी की पहचान इसकी अच्छी मजबूती, लेटेस्ट फीचर्स और शानदार माइलेज वाले व्हीकल से है। आपको बता दें टाटा मोटर्स अपने कमर्शियल व्हीकल्स में मिनी ट्रक (Mini Truck), पिकअप (Pickup), ट्रक (Truck), टिपर  (Tippers) और ट्रांजिट मिक्सर (Transit Mixer) को निर्मित करती है। आज देश के कोने में कोने में कंपनी के वाहन आपको आसानी से देखने को मिल जाते है। टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों की सुविधा के अनुसार कम से कम कीमत में अपने ट्रकों को लॉन्च करता आया है। कंपनी ने अपनी इसी श्रेणी को आगे बढ़ातें हुए अपने टाटा एलपीटी 4825 ट्रक को निर्मित किया है। ये शानदार माइलेज और जबरदस्त पेलोड कैपेसिटी के साथ में आने वावा 16 चक्का ट्रक है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको कंपनी के इस टाटा एलपीटी 4825 ट्रक (Tata LPT 4825 Truck) की सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे है।

टाटा एलपीटी 4825 ट्रक 

टाटा मोटर्स के इस ट्रक में आपको 6 सिलेंडर और कमिंस आईएसबीई 6.7ली सीआरडीआई टीसीआईसी के साथ 250 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है, जिसकी अधिकतम टॉर्क 950 NM है। इस ट्रक में आपको एक 365 Ltr. का बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। कंपनी अपने इस टाटा एलपीटी 4825 ट्रक के साथ 3.5 kmpl माइलेज देने का वादा करती है। वहीं अगर इसके पेलोड क्षमता की बात करें तो, टाटा के इस ट्रक में आपको 38000 KG की पेलोड कैपेसिटी देखने को मिलती है, और इस ट्रक का 47500 KG जीवीडब्ल्यू है।

टाटा एलपीटी 4825 ट्रक का बॉडी लुक

इस टाटा ट्रक का लुक काफी शानदार रखा गया है, इसके फ्रंट में आपको एक बड़ी विंडशील्ड के साथ 2 वाइपर देखने को मिलते है। इसे कुछ इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि पहली नजर में देखने वाला व्यक्ति इसकी ओर आकर्षित हो जाता है। टाटा एलपीटी 4825 ट्रक को 6800 MM व्हीलबेस के साथ निर्मित किया गया है। इस टाटा 16 चक्का (16 Wheeler) ट्रक में  295/90R20 फ्रंट टायर और 295/90R20 रियर टायर देखने को मिलते है। टाटा LPT 4825 एक मजबूत ट्रक है जिसकी मदद से आप भारी से भारी सामन को कैसे भी रास्तों पर लें जा सकते है, इसकी परर्फामेंस लाजवाब है।

टाटा एलपीटी 4825 ट्रक के स्मार्ट फीचर्स

टाटा मोटर्स के इस ट्रक में आपको Power स्टीयरिंग के साथ TATA G1150, 9 Forward + 1 Centre + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। इसके अलावा इस ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ Air ब्रेकस दिए गए है। कंपनी ने अपने इस ट्रक को कई स्मार्ट फीचर्स के साथ निर्मित किया है, जिसमें- इलेक्ट्रॉनिक एंटी फ्यूल थ्रिफ्ट, 3 Mode ऑफ इकोनॉमी स्विच, गियर शिफ्ट एडवाइजर, New Generation Telematics, एयर कंडीशनर और रिवस पार्किंग असिस्टेंट सिस्टम शामिल है। इस ट्रक को Parabolic Leaf Spring फ्रंट सस्पेंशन और Semi elliptic leaf spring with Bell crank mechanism रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है।

टाटा एलपीटी 4825 ट्रक प्राइस

टाटा मोटर्स के इस शानदार माइलेज वाले ट्रक के प्राइस की बात कि जाएं तो कंपनी ने हमेशा की तरह ही अपने इस कमर्शियल व्हीकल की कीमत भी अपने ग्राहकों के लिए कम रखी है। कंपनी ने अपने इस टाटा एलपीटी 4825 ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 42.53 लाख रूपये से 44.53 लाख रूपये रखा है। यदि आपने भी इसे खरीदने का मन बना लिया है, तो इसे हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से खरीद सकते है।

टाटा एलपीटी 4825 ट्रक से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1  टाटा एलपीटी 4825 ट्रक का प्राइस क्या है?
Ans. भारत में टाटा एलपीटी 4825 ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 42.53 से 44.53 लाख रूपये रखी गई है।

Q.2 टाटा एलपीटी 4825 ट्रक का माइलेज क्या है?
Ans. कंपनी अपने इस टाटा एलपीटी 4825 ट्रक के साथ 3.5 kmpl का माइलेज देने का वादा करती है।

Q.3 टाटा एलपीटी 4825 ट्रक की पेलोड क्षमता और जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans. टाटा मोटर्स के इस ट्रक की 38000 KG पेलोड कैपेसिटी है और 47500 किलोग्राम इसका जीवीडब्ल्यू है।

Q.4 टाटा एलपीटी 4825 ट्रक की इंजन क्षमता क्या है?
Ans. टाटा LPT 4825 में आपको 6 सिलेंडर और कमिंस आईएसबीई 6.7ली सीआरडीआई टीसीआईसी के साथ 250 हॉर्स पावर जेनरेट करने वाला इंजन मिलता है, जिसकी अधिकतम टॉर्क 950 NM है।

Q.5 टाटा एलपीटी 4825 ट्रक कितने चक्के में आता है?
Ans. कंपनी के इस टाटा एलपीटी 4825 ट्रक में आपको 16 चक्के देखने को मिलते है।

ट्रक जंक्शन भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us