Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
11 अगस्त 2021

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना : ट्रक चालक परिवार की महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन

By News Date 11 Aug 2021

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना :  ट्रक चालक परिवार की महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना घोषणा : आवेदन के साथ लगाए जाने वाले दस्तावेजों में भी छूट

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत 2021 की बात की जाए तो इस योजना का दूसरा चरण आरंभ हो गया है। इसमें गैस सिलेंडर के साथ चूल्हा भी एकदम मुफ्त दिया जा रहा है। ट्रक, पिकअप, थ्री व्हीलर, ऑटो रिक्शा आदि के ड्राइवरों की गृहणियां भी उज्ज्वला योजना 2021 में आवेदन कर इसका लाभ ले सकती हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य देश की करोड़ों परिवारों की गरीब महिलाओं को धुंए के प्रदूषण से मुक्ति और पर्यावरण सुरक्षा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरूआत वर्ष 2016 में हुई थी। इधर हाल ही 10 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 का आगाज पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश के महोबा से  किया।  इस अवसर पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कान्फेंसिंग के जरिए गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे परिवारों की लाभार्थी महिलाओं के नाम मुफ्त गैस रसोई गैस सिलेंडर सौंप कर उनसे बातचीत भी की। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना करोड़ों गरीब परिवारों के लिए स्वच्छ ईंधन मुहैया कराने और उनके बेहतर जीवन को सुनिश्चित करती है। 

उज्ज्वला योजना के लिए क्या है पात्रता 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी केवल महिलाएं ही ले सकती हैं। इसके लिए किसी भी जाति-वर्ग या धर्म से संबंधित महिलाओं का संबंधित गरीब परिवारों की सूची में नाम होना जरूरी है। इसके अलावा आवेदक महिला की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। उज्ज्वला योजना के लिए लाभार्थी महिला का आधार कार्ड बैंक खाते  से लिंक होना भी आवश्यक है। 

उज्ज्वला योजना में 2020 तक 7.4 करोड़ कनेक्शन हुए जारी 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत यदि लाभार्थी महिलाओं की संख्या के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो सरकार की रिपोर्ट के अनुसार 2019 तक 5 करोड गरीब महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए  जा चुके थे वहीं 2020 तक 7.4 करोड़ गैस कनेक्शनों के साथ इतनी ही महिलाएं इस योजना से लाभांवित हुईं। अब इसके अगले चरण की शुरूआत भी हो गई है। 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ

इस योजना का असर पर्यावरण सुधार में हो रहा है।  वहीं अनेक महिलाएं जिंदगी भर मिट्टी के चूल्हों पर धूल और धुंआं के वातावरण में अपनी आंखों की रोशनी तक गंवा देती थीं। उज्ज्वला योजना से इनके जीवन में जैसे नया उजाला आ गया है। 

अब पहली सिलेंडर भरा हुआ और गैस चूल्हा भी मिलेगा फ्री 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2021 में अब पहले भरे हुए एलपीजी सिलेंडर के साथ चूल्हा भी मुफ्त दिया जाएगा। पहले चूल्हा लाभार्थी को खुद खरीदना पड़ता था। इसके अलावा बीपीएल परिवारों को एक एलपीजी कनेक्शन के लिए 1600 रुपये की वित्तीय सहायता भी दी जा रही है। लाभार्थी को 14.2 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर दिया जाता है। इसकी लागत 3200 रुपये होती है। इसमें 1600 रुपये की सब्सिडी मिलती वहीं 1600 रुपये ओएमसीएस एडवांस के बतौर मिलते हैं। इस तरह से उज्ज्वला योजना 2021 लाभार्थियों के लिए पहले से और अधिक फायदेमंद हो गई है।  वहीं सरकार ने पीएमयूवाई के अंतर्गत आवेदन के साथ लगाए जाने वाले दस्तावेजों में भी छूट दी गई है।  जैसे निवास प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी। इसका फायदा यह होगा कि कहीं भी एलपीजी कनेंक्शन यूज कर सकते हैं। 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन आवेदन 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ पर जाएं। यहां  क्लिक करने के बाद एप्लाई फोर न्यू उज्ज्वला 2.0 कनेक्शन पर जाएं। इसके बाद नीचे तीन विकल्प आएंगे। इनमें पहला इंडेन, दूसरा भारत और तीसरा एचपी कंपनी का होगा। इनमें से कोई एक विकल्प चुन कर भर दें। इसके बाद फार्म डाउनलोड कर उसमें चाही गई जानकारियों की प्रविष्टियां पूरी कर नजदीक डीलर को दे आएं। आपका गैस कनेक्शन जारी हो जाएगा।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की लिस्ट

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना लिस्ट के लिए आपको किसी का इंतजार नहीं करना है। आप सीधे अपने नजदीक गैस एजेंसी संचालक से संपर्क करके योजना का लाभ ले सकते हैं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में फ्री गैस का लाभ नियमानुसार प्रदान किया जाता है।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us