Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
7 अप्रैल 2021

कोरोना काल में पुराने वाहनों की कीमतें ज्यादा मिली, छोटे शहरों में 80 फीसदी कारोबार

By News Date 07 Apr 2021

कोरोना काल में पुराने वाहनों की कीमतें ज्यादा मिली, छोटे शहरों में 80 फीसदी कारोबार

श्रीराम ऑटोमॉल इंडिया लिमिटेड (एसएएमआईएल) का वित्तीय वर्ष 2020-21 का रिपोर्ट कार्ड 


कोरोना काल में नए वाहनों की बजाए पुराने वाहन ज्यादा बिके और पुराने वाहनों के दाम भी ज्यादा मिले। पुराने वाहनों की खरीद-फरोख्त के कारोबार से जुड़ी श्रीराम ऑटोमॉल इंडिया लिमिटेड (एसएएमआईएल) ने वित्तीय वर्ष 2020-21 आंकड़े जारी कर बताया कि कंपनी ने 3 हजार करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार किया और पिछले वित्त वर्ष में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से 1.60 लाख से अधिक पूर्व स्वामित्व वाले वाहनों और उपकरणों के लिए लेनदेन किया।


पुराने वाहनों का औसत बिक्री मूल्य ज्यादा मिला

श्रीराम ऑटोमॉल इंडिया लिमिटेड (एसएएमआईएल) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस अवधि के दौरान उसने अपने स्वामित्व वाले वाहनों और उपकरणों को बेचने और खरीदने के लिए 4 हजार से अधिक भौतिक और 25 हजार से अधिक ऑनलाइन आयोजन किए। गैर-मेट्रो शहरों में 80 प्रतिशत वाहन व उपकरण बिके। पुराने वाहन की औसत बिक्री मूल्य 2020-21 में पिछले वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा तक मिला। वैश्विक महामारी कोरोना के बावजूद कंपनी का शानदार प्रदर्शन रहा। कंपनी ने विभिन्न तकनीकी रूप से उन्नत और डिजिटल प्लेटफार्मों का उपयोग करके अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के तरीके और साधन तैयार किए।


8 लाख से अधिक वाहन कंपनी ने अपने ग्राहकों के साथ टैग किया

विज्ञप्ति में कंपनी ने यह भी कहा कि 8 लाख से अधिक पूर्व स्वामित्व वाले वाहनों और उपकरणों को एसएएमआईएल के ग्राहकों जैसे कि बैंकों, एनबीएफसी, बीमा कंपनियों और ओईएम सहित अन्य से टैग किया गया था। बाजार के निदेशक और सीईओ समीर मल्होत्रा ने कहा कि हम इस तरह के कठिन बाजार की स्थितियों के बावजूद पूरे साल में इस तरह की जबरदस्त प्रतिक्रिया पाकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि पुराने वाहनों और उपकरणों की मांग में मजबूत रिकवरी का रुझान देखा जा रहा है और मूल्य वसूली बेहतर हो रही है। मल्होत्रा ने कहा कि मार्च भी अभूतपूर्व रहा है और हमने 500 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन किया है। कंपनी ने अपने 100 प्रतिशत सहायक एड्रोइट ऑटो के माध्यम से पूरे खंड में 8 लाख से अधिक निरीक्षण और मूल्यांकन किए।


जानें, श्रीराम आटोमॉल इंडिया लिमिटेड कंपनी के बारे में

श्रीराम ऑटोमॉल इंडिया लिमिटेड (एसएएमआईएल), एक आईएसओ 9001 : 2015 सर्टिफाइड कंपनी है जो पुराने वाहनों और उपकरणों के व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए सबसे संगठित नीलामी प्लेटफार्मों की सेवा देने में अग्रणी है। यह भारतभर में अपने ग्राहकों के लिए एक अनूठा अनुभव देने के लिए पूर्व-स्वामित्व वाले कमर्शियल वाहन, निर्माण उपकरण, ट्रैक्टर, बस, कार, एसयूवी, 3 पहिया और 2 पहिया वाहनों की एक विस्तृत सीरीज पेश करता है। एसएएमआईएल हर सौदा पूर्ण: पारदर्शिता के साथ करता है। यह कंपनी फरवरी, 2011 से कारोबार कर रही है। 

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us