user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

टाटा पावर और टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक सीवी के लिए स्थापित करेंगी 200 फास्ट चार्जिंग स्टेशन इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी जारी रहेगी - केंद्रीय मंत्री का बड़ा ऐलान महिंद्रा ने लांच किया वीरो एलसीवी, कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू ट्रैफिक पुलिस का शानदार ऑफर! गाड़ी के चालान पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट नेशनल हाईवे के नियमों में संशोधन : अब इन वाहनों को नहीं देना होगा टैक्स महिंद्रा की नई पिकअप “वीरो” की लांचिंग शीघ्र, पहली बार CV में मिलेगा PV का इंजन पीएम ई-ड्राइव स्कीम लांच - दो साल में 28 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी सब्सिडी भारतीय ऑटो उद्योग सेक्टर 2047 तक 134 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचेगा

ईवी को हल्का बनाने के लिए रामकृष्ण फोर्जिंग्स करेगी निवेश, बढ़ेगा माइलेज

Posted On : 07 September, 2024

ईवी को हल्का करने और माइलेज बढ़ाने के लिए रामकृष्ण फोर्जिंग्स की बड़ी पहल

हाल ही में रामकृष्ण फोर्जिंग्स को जमशेदपुर में एल्युमीनियम फोर्जिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए 57.5 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी मिली है। यह सुविधा मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के बाजार की जरूरतों को पूरा करेगी और इसमें हर साल 3,000 मीट्रिक टन एल्युमीनियम उत्पादन की क्षमता होगी। यह नई फैसिलिटी वित्तीय वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही तक चालू होने की उम्मीद है, और इसका लक्ष्य हर साल 175 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व उत्पन्न करना है।

कंपनी का रणनीतिक कदम

एल्युमीनियम फोर्जिंग की दिशा में रामकृष्ण फोर्जिंग्स का यह कदम एक बड़ी पहल के तौर पर देखा जा रहा है। इससे वाहनों के प्रदर्शन को बढ़ाया जा सकता है और ईंधन की खपत में भी कमी लाई जा सकती है।  साथ ही हल्के वाहनों के निर्माण से ऊर्जा की खपत कम होगी और इसके पर्यावरणीय लाभ को भी बढ़ाया जा सकेगा। 

कंपनी के प्रबंध निदेशक ने क्या कहा, जानिए

कंपनी के प्रबंध निदेशक, नरेश जालान ने कहा, "टिकाऊ परिवहन की दिशा में अपने प्रयासों को बढ़ाते हुए, इस नई एल्युमीनियम फोर्जिंग परियोजना की घोषणा करते हुए हमें गर्व हो रहा है। यह प्रोजेक्ट ईवी बाजार में हमारे स्टेप्स को और भी ज्यादा मजबूत करेगी। हमारा ध्यान इंजीनियरिंग और तकनीकी रूप से सक्षम ऑटोमोटिव समाधानों पर है, जो न केवल टिकाऊ हैं, बल्कि बाजार और ग्राहकों की बदलती आवश्यकताओं के अनुसार भी सटीक है।"

वैश्विक विस्तार और स्थिरता की दिशा में कदम

इस नई सुविधा से कंपनी को ग्लोबल पहचान बढ़ाने में मदद मिलेगी। साथ ही कंपनी अपने व्यापार पोर्टफोलियो में भी विविधता ला पाएगी। साथ ही सतत विकास प्रदान करने की दिशा में कंपनी की प्रतिबद्धता मजबूत होगी। जालान ने आगे कहा, "हमें विश्वास है कि ये रणनीतिक पहल हमें निरंतर सफलता की ओर अग्रसर करेंगी और हमारे हितधारकों को लॉन्ग टर्म वैल्यू प्रदान कर पाएंगे"

पर्यावरणीय प्रभाव और वाहनों के प्रदर्शन पर जोर

एल्युमीनियम फोर्जिंग सुविधा का उद्देश्य वाहन के वजन को कम करके उनके परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी में सुधार लाना है। यह नई परियोजना न केवल सतत परिवहन समाधानों को बढ़ावा देगी बल्कि यह कंपनी की प्रतिबद्धता को भी आगे बढ़ाएगी। कंपनी की यह पहल ऑटोमोटिव क्षेत्र मे इनोवेशन के प्रति उसके समर्पण को दर्शाती है।

इस प्रकार, रामकृष्ण फोर्जिंग्स का यह कदम न केवल ईवी क्षेत्र में तकनीकी उन्नति की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, बल्कि यह पर्यावरणीय स्थिरता और उद्योग के भविष्य के लिए भी काफी पॉजिटिव स्टेप है।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

 Facebook - https://bit.ly/TruckFB

☞  Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

 YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us