ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रैक्चर : भारत में ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर खुलने से बढ़ेगी कंपनियों में होड़
इलेक्ट्रिक वाहनों के भारत में बढ़ते मार्केट के मद्देनजर अब ईवी वाहनों के चार्जिंग स्टेशनों के अलावा इनके चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए भी कई स्वदेशी और विदेशी कंपनियां आगे आ रही हैं। आपको बता दें कि दिग्गज टेलीकॉम भारतीय कंपनी रिलायंस जियो और ब्रिटेन की कंपनी ब्रिटिश पेट्रोलियम के संयुक्त समझौते के तहत ये दोनो कंपनियां मिल कर भारत में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण करने की तैयारी कर रही हैं। इन दोनों कंपनियों के साथ ब्ल्यूस्मार्ट भी सहयोग करने को राजी हो गई है। इस ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के बाद अन्य कंपनियों के बीच भी होड़ शुरू हो जाएगी।
जियो-बीपी ने इस योजना को लेकर हाल ही एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है दोनों कंपनियां उन स्थानों पर ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करेंगी जहां ब्ल्यू स्मार्ट संचालित होता है। भारत में दोपहिया और तिपहिया वाहनों से लेकर ट्रक, पिकअप, बस, कार आदि इलेक्ट्रिक वेरिएंट में आ रहे हैं। इससे सरकारों के पास इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन खोलने की भी चुनौतियां सामने आ रही हैं। आइए जानते हैं, रिलायंस जियो और ब्रिटिश पेट्रोलियम की साझेदारी में खुलने जा रहे ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की क्या रहेगी उपयोगिता।
पहले चरण में एनसीआर में चार्जिंग स्टेशन खुलेंगे
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जयपुर, उत्तराखंड, राजस्थान, असम, हरियाणा आदि राज्यों में ईवी वाहनों को प्रदेश सरकारों की ओर से बढ़ावा दिया जा रहा है। संचालन ज्यादा बढऩे से ईवी वाहनों के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरतें बढ़ती जा रही हैं। इनमें चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण भी शामिल है। पहले चरण में एनसीआर क्षेत्र में चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें प्रत्येक स्टेशन को कम से कम 30 वाहन चार्ज करने की सुविधा दी जाएगी। बता दें कि हाल ही रिलायंस जियो और ब्रिटिश पेट्रोलियम ने चार्जिंग इंफ्रास्ट्रैक्चर स्थापित करने के लिए ईवी राइड हेलिंग प्लेटफॉर्म ब्ल्यू स्मार्ट के साथ करार किया है। जियो-बीपी का संयुक्त उद्यम अगले कुछ वर्षों में दोपहिया वाहनों और पैसेंजर कारों के लिए चार्जिंग स्टेशनों के नेटवर्क तैयार करेगा। कंपनी ने कहा है कि साझेदारी के माध्यम से दोनों कंपनियां उन शहरों में उपयुक्त स्थानों पर ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की योजना, विकास और संचालन करेंगी, जहां ब्ल्यूमार्ट संचालित होता है।
देश का सबसे बड़ा नेटवर्क होने का दावा
यहां बता दें कि रिलायंस जियो और ब्रिटिश पेट्रोलिय के पास पहले से ही वैश्वि कस्तर पर ईवी नेटवर्क का अपना आधुनिकतम सैटअप है। जियो-बीपी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश सी मेहता ने कहा कि बीपी प्लस के साथ यूके से बीपी की सीख का लाभ लेते हुए उनके पास देश का सबसे बड़ा चार्जिंग नेटवर्क है। जर्मनी से अपने एरल ब्रांड के माध्यम से जियो बीपी हमारे उपभोक्ताओं के लिए ईवी तकनीक में लेटेस्ट तकनीक लाने का इरादा रखता है।
भारत के प्रमुख शहरों में बढ़ेगा नेटवर्क
बता दें कि रिलायंस जियो और ब्रिटिश पेट्रोलियम की साझेदारी में भारत में शुरू हो रही चार्जिंग इंफ्रास्ट्रैक्चर की सुविधा के अंतर्गत भारत के अन्य प्रमुख शहरों मेें नेटवर्क का विस्तार करना मुख्य उद्देश्य है। इस संबंध में ब्ल्यू स्मार्ट के सह संस्थापक और सीईओ अनमोल जग्गी ने कहा है कि ब्ल्यू स्मार्ट तेजी से बढ़ते ईवी फ्लीट को मजबूत करने के लिए बड़े ईवी चार्जिंग सुपरहब संचालित करता है। उन्होंने यह भी कहा है कि जियो- बीपी के साथ उनकी साझेदारी भारत के लिए विश्व स्तरीय ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर समाधान प्रदान करने की हमारी क्षमता का एक सच्चा प्रमाण है।
यह है कंपनी का प्रमुख उद्देश्य
यहां यह बता दें कि रिलायंस जियो और ब्रिटिश पेट्रोलियम के बीच हुए करार के साथ ब्ल्यू स्मार्ट की भी भूमिका रहेगी। ऐसे में इस कंपनी के उद्देश्य को जानना जरूरी है। ब्ल्यू स्मार्ट के सह संस्थापक और सीईओ अनमोल जग्गी ने कहा है कि ईवी सुपरहब इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग का भविष्य है। यह एक भारतीय ईवी राइड हेलिंग स्टार्टअप है जो कि दिल्ली एनसीआर में संचालित हो रहा है। जियो-बीपी की आगामी योजना में भारत के 1400 पेट्रोल पंपों के नेटवर्क को बढा कर 5500 करने का लक्ष्य है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक ट्रक या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT