Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सब्सिडी जारी रहेगी - केंद्रीय मंत्री का बड़ा ऐलान महिंद्रा ने लांच किया वीरो एलसीवी, कीमत 7.99 लाख रुपए से शुरू ट्रैफिक पुलिस का शानदार ऑफर! गाड़ी के चालान पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट नेशनल हाईवे के नियमों में संशोधन : अब इन वाहनों को नहीं देना होगा टैक्स महिंद्रा की नई पिकअप “वीरो” की लांचिंग शीघ्र, पहली बार CV में मिलेगा PV का इंजन पीएम ई-ड्राइव स्कीम लांच - दो साल में 28 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगी सब्सिडी भारतीय ऑटो उद्योग सेक्टर 2047 तक 134 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचेगा होंडा पावर पैक एनर्जी और भागो मोबिलिटी के बीच साझेदारी, इलेक्ट्रिक कार्गो को मिलेगा फायदा
सौरजेश कुमार
8 अगस्त 2024

रेवफिन और बजाज ऑटो की हुई पार्टनरशिप, हाई स्पीड ई-3 व्हीलर को मिलेगा बढ़ावा

By सौरजेश कुमार News Date 08 Aug 2024

रेवफिन और बजाज ऑटो की हुई पार्टनरशिप, हाई स्पीड ई-3 व्हीलर को मिलेगा बढ़ावा

देश में हाई स्पीड थ्री व्हीलर वाहनों को मिलेगा बढ़ावा, बजाज ऑटो ने की पार्टनरशिप

हाल ही में मोबिलिटी फाइनेंसिंग सॉल्यूशन के क्षेत्र में डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म रेवफिन ने बजाज ऑटो के साथ हाथ मिलाया है। वित्तीय सॉल्यूशन प्रदान करने वाली भारत की प्रमुख कंपनी रेवफिन ने बजाज ऑटो के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत वो बजाज के हाई स्पीड थ्री व्हीलर वाहनों के ग्राहकों को आसान वित्तीय पहुंच प्रदान करेगी।

गौरतलब है कि बजाज ऑटो, जो भारत और 70 अन्य देशों में तिपहिया वाहनों की अग्रणी निर्माता कंपनी है, वो इस साझेदारी के जरिए इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर (E3Ws) को अपनाने को बढ़ावा देना चाहती है। साथ ही कंपनी का यह कदम लास्ट माइल मोबिलिटी और ग्रीन फ्यूचर की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण योगदान देगा। ये साझेदारी दोनों कंपनियों के हित में है। इस सहयोग के जरिए रेवफिन अपनी वित्तीय सेवाओं की पहुंच को बढ़ाएगा।

रेवफिन के सीईओ ने क्या कहा, जानिए

रेवफिन के सीईओ समीर अग्रवाल ने इस साझेदारी को लेकर अपना उत्साह व्यक्त किया और उन्होंने कहा, "हम बजाज ऑटो के साथ साझेदारी करके खुश हैं, जो देश भर में टिकाऊ मोबिलिटी सॉल्यूशन को अपनाने में तेजी लाने के लिए बेहद जरूरी है। बजाज ऑटो भारत के तीन-पहिया बाजार में अग्रणी है। बजाज ऑटो की टेक्नोलॉजी और मार्केट में पकड़ रेवफिन की वित्तीय पहुंच को मजबूती प्रदान करेगी। इस साझेदारी का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना, आसान फाइनेंस प्रदान करना और ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन को आगे बढ़ाने की सुविधा प्रदान करना है। यह साझेदारी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने की दिशा में दोनों कंपनियों की आपसी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। गौरतलब है कि इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कम उत्सर्जन, कम परिचालन लागत को बढ़ावा देती है जिससे बिजनेस में मुनाफा बढ़ता है।

बजाज ऑटो के अध्यक्ष ने क्या कहा, जानिए

बजाज ऑटो के अध्यक्ष समरदीप सुबंध ने इस सहयोग के महत्व पर जोर दिया: "रेवफिन के साथ यह स्ट्रेटजिक साझेदारी, बजाज ऑटो के मिशन को आगे बढ़ाएगी। भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में बदलाव लाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। रेवफिन के इनोवेटिव वित्तीय समाधान,  हमारे प्रोडक्ट की क्वॉलिटी और टेक्निकल एक्सपर्टीज ग्राहकों को ज्यादा बेहतर अनुभव प्रदान करने में अपनी  महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

रेवफिन की फाइनेंसिंग सर्विसेज E3W अपनाने का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वे खास कर छोटे उद्यमियों, बेड़े ऑपरेटरों और  ग्राहकों के लिए किफायती और आसान फाइनेंस विकल्प प्रदान करते हैं। इस तरह के विकल्प इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को अपनाने में तेजी ला सकते हैं, जिससे बजाज ऑटो और रेवफिन दोनों को फायदा हो सकता है।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us