user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

एसएमल इसुजु की कुल वाहन बिक्री में 17 प्रतिशत की हुई वृद्धि

Posted On : 03 December, 2021

एसएमल इसुजु ने नवंबर 2021 में 603 यूनिट्स बेचीं 

भारत की प्रमुख माल वाहक कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी एसएमएल इसुजु ने नवंबर 2021 में कुल वाहन बिक्री में 17 प्रतिशत सालाना बढ़ोतरी हासिल की है। इससे कंपनी ने इस अवधि में 603 यूनिट्स बेचीं। इससे पूर्व नवंबर 2020 में एसएमएल इसुजु कंपनी ने 516 व्हीकल्स बेचे थे। यदि कंपनी के कार्गो वाहनों की बिक्री की बात की जाए तो नवंबर 2020 में 408 यूनिट्स का बेचान किया गया जो साल दर साल के हिसाब से 13 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करती है। वहीं इसुजु ने नवंबर 2021 में 461 कार्गो व्हीकल्स बेचे। बता दें कि इस कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री में भी नंवबर 2021 में वृद्धि हुई है जो 31 प्रतिशत बढ़ कर 142 इकाई हो गई।

हल्के और मध्यम श्रेणी  वाहन निर्मित करती है इसुजु  

यहां बता दें कि एसएमएल इसुजु हल्के और मध्यम श्रेणी के वाणिज्यिक वाहनों का उत्पादन करती है। कंपनी इन दिनों कमर्शियल व्हीकल्स के कल-पुर्जों के निर्माण के कारोबार में लगी हुई है। कंपनी वाहन निर्माण के साथ ही ग्राहकों की पूर्ण संतुष्टि के सभी आवश्यक उद्यम कर रही है। यही कारण है कि नवंबर 2021 में इस कंपनी ने कुल वाहन बिक्री में अच्छी बढ़त हासिल की है। 

जानें, एसएमएल इसुजु ट्रक्स क्या है? 

एसएमएल इसुजु कंपनी मध्यम एवं हल्के वाणिज्यिक वाहन निर्मित करने वाली भारत में स्थापित एक लोकप्रिय कंपनी है। यह कंपनी ट्रक ब्रांड में भी खासा नाम कमा रही है। ट्रक जंक्शन पर बता दें कि सुमितोमो कॉर्पोरेशन एसएमएल इसुजु ट्रकों की मूल कंपनी है। यह भारत में 1985 में स्थापित की गई थी। इस तरह से कंपनी को वाणिज्यिक वाहनों के उत्पादन का 36 साल का अनुभव है। कंपनी इन दिनों एमएमएल इसुजु ट्रक्स, एसएमएल इसुजु टिपर्स आदि कमर्शियल वाहनों का निर्माण कर रही है। इसके वाणिज्यिक वाहन काफी अनुकूलित और किफायती माने जाते हैं।

एसएमएल इसुजु के ट्रकों की विशेषताएं

बता दें कि एसएमएल इसुजु के ट्रक उच्च गुणवत्ता एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ आते हैं। कंपनी ट्रकों की सभी आधुनिक उन्नत तकनीकी समाधानों के साथ ग्राहकों की मांग और जरूरतों को पूरा करती है। एसएमएल इसुजु कंपनी के ट्रकों की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार से हैं-: 

  • एसएमएल इसुजु ट्रक उन्नत और आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण होते हैं। 
  • ग्राहकों के लिए इसुजु ट्रक्स अन्य ट्रकों के मुकाबले किफायती होते हैं। 
  • ये ट्रक काम की गुणवत्ता बढ़ाते हैं। 
  • एसएमएल इसुजु बीएस-6 ट्रक मॉडल शक्तिशाली, विश्वसनीय और मजबूत होते हैं। 

एसएमएलआई  एक भरोसामंद वाणिज्यिक निर्माता कंपनी 

बता दें कि एसएमएलआई  इसुजु लिमिटेड कंपनी वर्ष 1985 से कमर्शियल वाहन निर्माण कर रही है। यह वाणिज्यिक वाहन उत्पादन में एक भरोसामंद और ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने वाली कंपनी है। खास तौर पर हल्के और मध्यम श्रेणी के वाहन निर्माण में एसएमएलआई  इसुजु लि. कंपनी को महारत हासिल है। विगत करीब 33 वर्षों से ज्यादा वाणिज्यिक वाहन उत्पादन के लंबे अनुभव के कारण यह कंपनी अब भारत में लोकप्रियता हासिल कर चुकी है। एसएमएलआई पूरी तरह से निर्मित बसों, एंबुलेंस और अन्य अनुकूलित वाहनों के उत्पादन सहित इनकी आपूर्ति करने वाली प्रथम कंपनी है। मूल रूप से सुमितोमो कार्पोरेशन, जापान और इसुुजु मोटर्स, जापान की कंपनी में क्रमश: 44  प्रतिशत और 15 प्रतिशत शेयरधारिता है। 

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें। 

Follow us for Latest Truck Industry Updates
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram- https://bit.ly/TruckInsta
Youtube   -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us