Detect your location

Select Your location

Popular City

  • Pune
  • Bangalore North
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Detect your location Detect your location
Popular City
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
अल्टिग्रीन बेंगलुरु डीलरशिप से neEV Tez थ्री व्हीलर के 200 यूनिट्स की डिलीवर गुरुग्राम में अल्टिग्रीन के शोरूम का उद्घाटन, दिल्ली-एनसीआर को मिलेगा फायदा महिंद्रा जायो Vs आयशर प्रो 2049 : जानें कौनसा है अधिक शक्तिशाली ट्रक अल्टिग्रीन थ्री व्हीलर : कमर्शियल थ्री व्हीलर सेगमेंट में लोकप्रिय इलेक्ट्रिक वाहन इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर कंपनी अल्टिग्रीन की जयपुर में डीलरशिप शुरू 1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमत में 5 प्रतिशत की वृद्धि टाटा मैजिक एक्सप्रेस वैन : आत्मनिर्भरता के लक्ष्य में सफर और व्यापार का मैजिक टॉप 5 मिनी ट्रक : 10 लाख की कीमत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मिनी ट्रक

पेट्रोल पंपों पर फ्यूल लेना हुआ फास्ट, फास्टैग के जरिए

News Date 23 Jul 2021

पेट्रोल पंपों पर फ्यूल लेना हुआ फास्ट,  फास्टैग के जरिए

पेट्रोल पंप : देश के अनेक हिस्सों में सुविधा हुई शुरू

आईसीआईसीआई बैंक और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि. की ओर से देश के कुछ चुनिंदा पेट्रोल पंपों ( Pertol Pump) पर फास्टैग से कैशलेस एवं कॉन्टैक्टलेस फ्यूल लेने की सुविधा शुरू की गई है। है। इस सुविधा का लाभ ऐसे फास्टैग यूजर्स कर सकेंगे जिनके खाते आईसीआईसीआई बैंक से जुडे हुए हैं। उन्हे देश भर के इंडियन ऑयल के रिटेल आउटलेट दिए जाएंगे। इस संबंध में  जारी किए गए एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि इंडियन ऑयल के ईंधन स्टेशनों पर डिजीटल अनुभव का फायदा ले सकते हैं। इससे समय भी बचेगा और पेट्रोल के लिए इंतजार नहीं करना पडेगा। पहले चरण में पूरे देश में लगभग 3000 इंडियन ऑयल रिटेल ऑयल आउटलेटस् पर यह सुविधा मिल सकेगी। यह नवीन सिस्टम इंडियन ऑयल के ऑटोमेशन सिस्टम के साथ काम करेगा। इसमें ईंधन भरने का  किसी भी तरह की मैन्युअल हस्तक्षेप स्वत: ही हट जाएगा। वहीं आईसीआईसीआई बैंक के फास्टैग (fastag)के जरिए पेट्रोल, डीजल और लुब्रिकेंट्स के लिए भुगतान किया  जा सकता है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को ईंधन भरवाते समय ऑपरेटर को सूचित करना होता है। इसके बाद ऑपरेटर वाहन के फास्टैग/ कार नंबर प्लैट को स्कैन करेगा। इसके उपरांत ग्राहक को ओटीपी भेजा जाता है। मशीन में ओटीपी दर्ज होने के बाद लेनदेन की प्रकिया पूरी कर ली जाएगी। 

फास्टैग का इस्तेमाल देश में राष्ट्रीय  राजमार्गों पर डिजीटल टोल कलेक्शन के लिए किया जाता है। इसका उद्देश्य टोल कलेक्शन प्रक्रिया को तेज और सुगम बनाना और टोल प्लाजा पर प्रतीक्षा समय या लंबी कतार को कम करना है। भारत भर में लगभग 3.50 करोड़ वाहनों को फास्टैग जारी किया गया है। 

फास्टैग से स्वत: ही हो जाता है टोल टैक्स का भुगतान 

आपको बता दें कि फास्टैग एक स्टीकर होता है जो गाडियों के शीशे पर लगाया जाता है। यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन तकनीक पर काम करता है। पेट्रोल पर इसका लाभ मिलने के अलावा जब फास्टैग लगी गाडियां किसी भी  टोल टैक्स से गुजरती हैं तो बैंक अथवा प्रीपेड एकाउंट से ऑटोमैटिक टैक्स का भुगतान हो जाता है। इससे गाडियों को टोल प्लाजा पर रोकने की जरूरत नहीं पडती। वहीं इससे यातायात भी सुचारू होने में सुविधा रहती है। फास्टैक से प्रदूषण की समस्या भी कम होती है क्योंकि जब गाडियां कम से कम रूकती हैं तो प्रदूषण भी बहुत कम होगा। फास्टैग को सभी यात्री चौपहिया वाहनों जैसे बस, ट्रक, लॉरी और विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए सामान का परिवहन करने वाले कामर्शियल वाहनों के लिए लागू किया गया है।  आपको जानकारी के लिए बता दें कि दुपहिया वाहनों पर फास्टैग की सुविधा नहीं दी जा सकती।


कहां से  खरीदें फास्टैग स्टीकर  

यदि आप चौपहिया वाहनधारी हैं और फास्टैग सुविधा लेने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि फास्टैग देश के किसी भी टोल बूथ से खरीदा जा सकता है। इसके लिए वाहन के पंजीयन के साथ आवश्यक दस्तावेज के साथ स्वयं की आईडी जरूरी है। टोल प्लाजा के अलावा फास्टैग खरीदने के लिए एबीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई, कोटक , पेटीएम पेमेंट  बैंक  सहित देश के बैंकों में यह सुविधा दी जाती है।  इसके अलावा कुछ ई कॉमर्स प्लेटफार्म जैसे एमेजन, पेटीएम और फ्लिपकार्ट पर फास्टैग खरीदने की सुविधा दी जाती है। 

इन सभी सर्वश्रेष्ठ मॉडल की अधिक जानकारी के लिए ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने मनपसंद का कोई भी मॉडल चुनें।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Tata Yodha 2.0

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Tata-Signa 3518T
Cancel

अपना सही ट्रक ढूंढें

नए ट्रक

ब्रांड्स

पुराना ट्रक