Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
07 Mar 2023
Automobile

टाटा 912 एलपीटी ट्रक : मार्केट लोड का चैम्पियन, कई एप्लीकेशन एक सॉल्यूशन

By News Date 07 Mar 2023

टाटा 912 एलपीटी ट्रक : मार्केट लोड का चैम्पियन, कई एप्लीकेशन एक सॉल्यूशन

जानें, टाटा 912 एलपीटी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की संपूर्ण जानकारी

टाटा इंजीनियरिंग एंड लोकोमोटिव कंपनी लिमिटेड जिसे हम टाटा मोटर्स के नाम से पहचानते हैं। कंपनी ने दुनियाभर में अपने व्हीकल्स की अच्छी मजबूती, लेटेस्ट फीचर्स और शानदार माइलेज के दम पहचान बनाई है। देश के कोने कोने में आज कंपनी के वाहन आपको काफी आसानी से देखने को मिल जाते हैं। टाटा मोटर्स ने हमेशा ही ग्राहकों की सुविधा के अनुसार किफायती कीमत में अपने व्हीकल लॉन्च किए हैं। इसी श्रेणी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने अपना टाटा 912 एलपीटी ट्रक को निर्मित किया है। टाटा का ये 6 चक्का ट्रक आपको जबरदस्त माइलेज और अधिक पेलोड क्षमता में देखने को मिल जाता है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम आपको टाटा 912 एलपीटी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे हैं।

टाटा 912 एलपीटी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स

टाटा मोटर्स के इस ट्रक में आपको 4 सिलेंडर और 3.3L NG BS6 Engine, In line water cooled direct Injection diesel engine with intercooler इंजन देखने को मिलता है जो 125 हॉर्स पावर जनरेट करता है। कंपनी के इस ट्रक की अधिकतम टॉर्क 390 एनएम है। टाटा के इस ट्रक में 120 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। टाटा 912 एलपीटी ट्रक की 5400 / 5300 किलोग्राम पेलोड कैपेसिटी है। कंपनी के इस पावरफुल इंजन वाले ट्रक का जीवीडब्ल्यू 9150 किलोग्राम है। Tata Motors अपने इस ट्रक के साथ 8 kmpl माइलेज देती है जिससे आप अपने कारोबार में अधिक बचत कर पाते हैं। LPT सीरीज वाले इस ट्रक की अधिकतम स्पीड 80 KMPH है। कंपनी के इस ट्रक का कर्ब वेट 3830 किलोग्राम रखा गया है।

टाटा 912 एलपीटी ट्रक का बॉडी लुक

टाटा मोटर्स ने अपने इस ट्रक को काफी आकर्षक लुक में पेश किया है, पहली नजर में देखने वाले अधिकतर लोग इसे पंसद कर लेते हैं। कंपनी के इस ट्रक के फ्रंट में आपको एक बड़ी विंडशील्ड के साथ दो वाइपर देखने को मिलते हैं। ट्रक के फ्रंट में ही डबल हेडलाइट्स के साथ इंडिकेटर दिए गए हैं। टाटा 912 एलपीटी ट्रक को 3400 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। इस ट्रक का ग्राउंड क्लीयरेंस 193 MM रखा गया है। कंपनी के इस ट्रक का मिनिमम टर्निंग रेडियस 6250 MM है। टाटा 6 चक्का ट्रक में 7.5R16 -16PR फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं। कंपनी के इस ट्रक में Day Cabin आता है, जिसमें आपको काफी अच्छा स्पेस भी देखने को मिल जाता है। टाटा के इस ट्रक में एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा 1 पैसेंजर के लिए सीट दी गई है।

टाटा 912 एलपीटी ट्रक के फीचर्स

टाटा मोटर्स के इस ट्रक में आपको Power स्टीयरिंग के साथ 5 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। कंपनी के इस ट्रक में Single plate dry friction type - 310 dia कल्च दिया गया है। इस ट्रक में Manual ट्रांसमिशन आता है। एलपीटी सीरीज वाले इस ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ Air ब्रेक्स दिए गए हैं। टाटा मोटर्स के इस ट्रक में TATA RA 1068 Fully floating banjo axle फ्रंट एक्सल आता है। टाटा 912 एलपीटी ट्रक को Semi-elliptical leaf spring with hydraulic double acting telescopic shock absorbers फ्रंट सस्पेंशन और Semi Elliptical Leaf Springs रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है। टाटा के इस ट्रक में न्यू मल्टीफंक्शन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, गियर शिफ्ट एडवाइजर, म्यूजिक सिस्टम, यूएसबी फास्ट चार्जिंग, एडवांस फ्लीट एड्ज टेलीमैटिक्स और  रिवर्स पार्किंग असिस्टेंस जैसे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं। टाटा के इस ट्रक को आप पार्सल और कूरियर / ई कॉमर्स, फल एंड सब्जियां, एफएमसीजी, कपड़ा, डेयरी उत्पाद, पोल्ट्री, पानी का टैंकर और दूध के कंटेनर आदि के लिए उपयोग में आसानी से ले सकते हैं।

टाटा 912 एलपीटी ट्रक का प्राइस

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में टाटा मोटर्स अपने उपभोक्ताओं के लिए किफायती दाम में अपने व्हीकल लॉन्च करता आया है। कंपनी ने अपने सभी प्रोडक्ट्स की तरह इस ट्रक का प्राइस भी कम रखा है। Tata Motors ने अपने टाटा 912 एलपीटी ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 18.21 लाख से 18.96 लाख रुपये रखी गई है। यदि आपने भी अपनी सुविधा के अनुसार इस ट्रक को पसंद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।

टाटा 912 एलपीटी ट्रक के वेरिएंट और कीमत

टाटा 912 एलपीटी ट्रक में आपको 6 वेरिएंट देखने को मिलते है।

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू (किलोग्राम) कीमत
टाटा 912 एलपीटी 3400/एचएसडी 9150 ₹ 18.21 - 18.36 लाख
टाटा 912 एलपीटी 3800/एफएसडी 9150 ₹ 18.21 - 18.51 लाख
टाटा 912 एलपीटी 3400/सीएलबी 9150 ₹ 18.21 - 18.66 लाख
टाटा 912 एलपीटी 3800/कैब 9150 ₹ 18.21 - 18.81 लाख
टाटा 912 एलपीटी 3800/एचएसडी 9150 ₹ 18.21 - 18.91 लाख
टाटा 912 एलपीटी 3400/कैब 9150 ₹ 18.21 - 18.96 लाख

टाटा 912 एलपीटी ट्रक से जुड़े कुछ FAQ!

Q. 1 टाटा 912 एलपीटी ट्रक की कीमत क्या है?
Ans  भारत में टाटा 912 एलपीटी ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 18.21 लाख से 18.96 लाख रुपये रखी गई है।

Q. 2 टाटा 912 एलपीटी ट्रक का माइलेज क्या है?
Ans टाटा मोटर्स के इस ट्रक का 8 kmpl माइलेज है

Q. 3 टाटा 912 एलपीटी ट्रक की पेलोड क्षमता क्या है?
Ans कंपनी के इस ट्रक की पेलोड कैपेसिटी 5400 / 5300 किलोग्राम है।

Q. 4 टाटा 912 एलपीटी ट्रक का जीवीडब्ल्यू क्या है?
Ans टाटा मोटर्स के इस ट्रक का जीवीडब्ल्यू 9150 किलोग्राम है।

Q. 5 टाटा 912 एलपीटी ट्रक का व्हीलबेस साइज क्या है?
Ans टाटा 912 एलपीटी ट्रक को 3400 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us