टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक V/S मारुति सुजुकी सुपर कैरी की तुलना
भारत के वाणिजि्यक वाहनों के निर्माण में टाटा (Tata) मोटर्स जहां शीर्ष कंपनी के रूप में जानी जाती है वहीं मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) भी अब इस क्षेत्र में किसी परिचय की मोहताज नहीं है। इन दोनो की सीवी कंपनियों के वाहन गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक फीचर्स एवं खास स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं। एलसीवी सेगमेंट के मिनी ट्रकों और पिकअप (Pickup) जैसे कमर्शियल वाहनों में तो इनकी काफी हद तक कड़ी प्रतिस्पर्धा है। यहां टाटा मोटर्स के टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक और मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक के बीच भी जबर्दस्त मुकाबला चल रहा है। ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको भारत के पॉपुलर इन दोनों मिनी ट्रकों के इंजन, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत आदि का पूरा कंपेयर किया जा रहा है। इनमें टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक की जीवीडब्ल्यू 1630 केजी है जबकि मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक 1600 केजी जीवीडब्ल्यू के साथ आता है। वहीं माइलेज में टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक से मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक कुछ कदम आगे है। दोनों का इंजन काफी दमदार है। इन दोनों की उपयोगिता मार्केट लोड, ई-कॉमर्स्, पार्सल, इंडस्ट्रीयल गुड्स, फल एवं सबि्जयों सहित कई तरह के रोजमर्रा के सामानों की ढुलाई में की जाती है। आप इस कंपेयरिंग के आधार पर बेस्ट मिनी ट्रक का चयन कर इसे अपने ट्रक बिजनेस का पार्टनर बना सकते हैं।
इंजन परफोर्मेंस और बॉडी निर्माण पर एक नजर
टाटा हाउस से आने वाले मिनी ट्रक (Mini Truck) टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी और मारुति सुजुकी के सुपर कैरी मिनी ट्रक के इंजन की परफोर्मेंस पर गौर करें तो टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक में 2 सिलेंडर के साथ वाटरकूल्ड मल्टी प्वाइंट गैस इंजेक्शन 694 सीसी सीएनजी इंजन है,इसकी पावर 26 एचपी है। यह इंजन 51 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं वहीं मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक का इंजन जी-12 बी, बीएस इंजन है। यह भी दो सिलेंडर के साथ है। इसमें आपको 65 एचपी पावर मिलेगी। इस मिनी ट्रक का इंजन 85 एनएम का टॉर्क बनाता है जो टाटा ऐस गोल्ड से ज्यादा है। वहीं इन दोनों के इंजन में बीएस 6 एमिशन नोर्म्स का विकल्प दिया गया है। इन दोनो मिनी ट्रकों की फ्रंट लुकिंग आकर्षक है। टाटा ऐस गोल्ड की विंडशील्ड मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक से थोडी बड़ी आती है। टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक बॉडी कर्ब वेट 990 केजी है जबकि मारुति सुजुकी सुपर कैरी का कर्ब वेट 975 केजी है। वहीं टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक का व्हीलबेस 2250 एमएम है जिसकी तुलना में मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक का व्हीलबेस 2110 एमएएम है। टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक की ग्रेडेबिलिटी 29 प्रतिशत है जबकि मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक की ग्रेडेबिलिटी 21 प्रतिशत है।
मिनी ट्रकों में कुछ समानताएं
टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक (Tata Ace gold CNG Mini Truck ) और मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक में कई समानताएं भी हैं। इन दोनो के फ्यूल टैंक की क्षमता 70-70 लीटर है। दोनो चार चक्के के वाहन हैं। दोनों के इंजन में बीएस 6 एमिशन नोर्म्स का विकल्प दिया गया है। दोनों में पार्किंग ब्रेक हैं। इन दोनो मिनी ट्रकों में ही ड्राइवर के अलावा 1 व्यकि्त की सीट अतिरिक्त है। दोनो ही मिनी ट्रकों के केबिन में ड्राइवर इनफोर्मेशन डिस्प्ले नहीं है वहीं दोनों के केबिन डेक बॉडी के साथ और विद चेचिस हैं।
गियरबॉक्स और स्टीयरिंग
टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक और मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक (Maruti Suzuki Super Carry Mini Truck) के गियरबॉक्स और स्टीयरिंग में थोड़ा अंतर है। टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक में जीबीएस 65-5/ 5.6, फॉरवर्ड + 1 रिजर्व गियर है। इसका स्टीयरिंग मेकेनिकल वेरिएबल रेटिएल और 380 एमएम डायमीटर है। इसी तरह मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक में 5 स्पीड के साथ गियरबॉक्स है। वहीं इसमें मैन्युअल रैक और पिनियन गियर है।
क्लच और ब्रेक्स सिस्टम
टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक में सिंगल प्लेट ड्राइ फेक्शन डाय फर्गेस टाइप क्लच है। इसमें पार्किंग ब्रेक के अलावा फ्रंट में डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक आते हैं। जबकि मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक में सिंगल प्लेट ड्राय फ्रिक्शन क्लच है। इस मिनी ट्रक में वेंटिलेटेड डिस्क ड्रम ब्रेक हैं।
सस्पेंशन और टायर साइज
टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी 2250 मिनी ट्रक का फ्रंट सस्पेंशन पैराबोलिक लीफ सि्प्रंग हाइड्रोलिक डबल एकि्टंग टेलीस्कोपिंग टाइप और रियर सस्पेंशन भी पैराबोलिक लीफ सि्प्रंग हाइड्रोलिक डबल एकि्टंग टेलीस्कोपिंग टाइप है। इसमें फ्रंट टायर 145- आर 12 एलटी 8 पीआर रेडियल एवं रियर टायर भी इसी साइज में आते हैं। वहीं मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक में फ्रंट सस्पेंशन एमसी फर्सन स्ट्रट विद कॉइल सिप्रंग एवं रियर सस्पेंशन लीफ सि्प्रंग विद रीजिड एक्सल है। इस मिनी ट्रक में 155 आर 13 एलटी 8 पीआर फ्रंट और इसी साइज में रियर टायर आते हैं।
कीमत की तुलना
टाटा ऐस गोल्ड 2250 सीएनजी मिनी ट्रक और मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक इन दोनों की प्राइस की कंपेयरिंग की जाए तो टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी 2250 मिनी ट्रक की कीमत ज्यादा है। यहां दोनो की मिनी ट्रकों की एक्स शोरूम प्राइस दी जा रही है जो इस प्रकार है-:
1. टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक(Tata Ace Gold)
इस मिनी ट्रक की एक्स शोरूम प्राइस 6.01 लाख रुपये से 6.22 लाख रुपये है।
2. मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक(Maruti suzuki Super carry)
यह मिनी ट्रक 5.60 लाख रुपये से 6.05 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम प्राइस पर उपलब्ध होता है।
जाने,टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक v/s मारुति सुजुकी सुपर कैरी के बारे में कुछ Faq -
सवाल--1. टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक और मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक के इंजन की क्षमता में क्या अंतर है?
जवाब– टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक के इंजन की पावर 26HP है जबकि मारुति सुजुकी सुपर कैरी का इंजन 65 HP पावर प्रदान करता है।
सवाल--2. टाटा ऐस गोल्ड और मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक में पेलोड क्षमता किसकी ज्यादा है?
जवाब– टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक की पेलोड क्षमता 640 केजी है वहीं मारुति सुजुकी सुपर कैरी 625 केजी पेलोड केपेसिटी के साथ आता है।
सवाल– 3. मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक और टाटा ऐस गोल्ड में किसकी जीवीडब्ल्यू ज्यादा है?
जवाब- इनमें टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक की जीवीडब्ल्यू 1630 केजी है जो मारुति सुजुकी सुपर कैरी से 30 केजी अधिक है।
सवाल- 4. टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी और मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक में किसकी माइलेज ज्यादा है?
जवाब- इनमें मारुति सुजुकी सुपर कैरी की माइलेज 23. 24kmpl है, जो कंपनी द्वारा टाटा ऐस गोल्ड में दिए गए 21.4kmpl माइलेज से ज्यादा है।
सवाल- 5. टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी और मारुति सुजुकी सुपर कैरी में कौनसा मिनी ट्रक सस्ता है?
जवाब-मारुति सुजुकी सुपर कैरी मिनी ट्रक सस्ता है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.60 लाख रुपये से 6.05 लाख रुपये है। वहीं इसके मुकाबले टाटा ऐस गोल्ड की एक्स शोरूम प्राइस 6.01 लाख रुपये से 6.22 लाख रुपये है।
सवाल-6. मारुति सुजुकी सुपर कैरी और टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक में किसका व्हीलबेस ज्यादा है?
जवाब- टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक का, इसका व्हीलबेस 2250 एमएम है जबकि मारुति सुजुकी सुपर कैरी का व्हीलबेस 2110 एमएम है।
आपको बता दें ट्रक जंक्शन हमेशा ही भारत में कमर्शियल व्हीकल्स से जुड़ी सभी अपडेट आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का पिकअप या ट्रक लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपके पास उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स अपनी बेवसाइट के माध्यम से पहुंचाते है। भारत में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी ट्रकों के मॉडल और ट्रांसपोट से जुड़ी सभी खबरें ट्रक जंक्शन बेवसाइट पर रोजाना पोस्ट की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाता है। यदि आपने भी हमसे जुड़ने का मन बना लिया है तो आप हमसे हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में जुड़ सकते हैं।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube - https://bit.ly/TruckYT