Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
13 Jan 2023
Automobile

टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी Vs महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400: जानें कौन सा है ज्यादा प्रॉफिटेबल मिनी ट्रक

By News Date 13 Jan 2023

टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी Vs महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400: जानें कौन सा है ज्यादा प्रॉफिटेबल मिनी ट्रक

जानें, टाटा ऐस GOLD CNG और महिंद्रा जीतो PLUS CNG 400 मिनी ट्रक में तुलना

भारत में सबसे ज्यादा माल परिवहन के क्षेत्र में मिनी ट्रक का उपयोग किया जाता है और इसे ही सबसे अच्छा वाहन भी माना जाता है। भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में मिनी ट्रक हर सेगमेंट में सबसे पसंदीदा वाहन साबित हुआ है। मिनी ट्रक आसानी से हर तरह की सड़कों और हर तरह के मौसम वाले इलाकों में माल परिवहन के लिए इस्तेमाल में लिए जाते हैं। मिनी ट्रक के भारत में आने के बाद से ही बहुत से लोगों को इससे रोजगार मिला है। SCV यानी स्मॉल कमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट में आने वाले मिनी ट्रक ज्यादा माल की लोडिंग आसानी से कर सकते है। भारत में मिनी ट्रकों को इतना लोकप्रिय होने का एक कारण इनकी कीमत भी है, एक पिकअप या बड़े ट्रक के मुकाबले ये आपको सस्ते मिल जाते हैं। इन वाहनों में छोटा टर्निंग रेडियस होता है, जो भीड़भाड़ वाले इलाकों में बिना किसी परेशानी के इनको ड्राइव करने में मदद करता है। अगर आप भी किसी ऐसे व्हीकल की खोज में जिससे आप अपने बिजनेश की शुरूआत कर सकें, तो आपके लिए मिनी ट्रक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वैसे तो कई मिनी ट्रक मौजूद है, लेकिन जो आपके कारोबार की शुरूआत से ही प्रॉफिट को दोगुना करें इसमें दो नाम आते हैं, टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक और  महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक। ये दोनों ही भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल में लिए जाने वाले मिनी ट्रक है। आज हम ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक और महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत में कंपयेर करेंगे।

टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी Vs महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक: स्पेसिफिकेशन्स

अगर हम भारत के इन दो पॉपुलर सीएनजी मिनी ट्रकों के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करें, तो टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी में 2 सिलेंडर और वाटर कूल्ड, मल्टीपॉइंट गैस इंजेक्शन 694 सीसी सीएनजी इंजन दिया गया है, जो 26 हॉर्स पावर तक जेनरेट करता है। टाटा के इस मिनी ट्रक की अधिकतम टॉर्क 51 एनएम है। वहीं महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक में आपको 1 सिलेंडर और 4 स्ट्रोक, पॉजिटिव इंजन इग्निशन, सीएनजी इंजन देखने को मिलता है, जो 20 हॉर्स पावर तक जेनरेट करता है। महिंद्रा के इस मिनी ट्रक की अधिकतम टॉर्क 44 एनएम है। टाटा ऐस गेल्ड सीएनजी मिनी ट्रक में 70 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, वहीं महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक में 68 (40+28) लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यदि इन दो मिनी ट्रक की पेलोड क्षमता और जीवीडब्ल्यू की बात करें, तो टाटा के इस मिनी ट्रक में 640 KG पेलोड कैपेसिटी और 1630 KG इसका जीवीडब्ल्यू देखने को मिलता है। वहीं महिंद्रा के मिनी ट्रक में 650 KG पेलोड क्षमता और 1485 KG जीवीडब्ल्यू है। TATA Motors अपने इस टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक के साथ 21.4 kmpl का माइलेज देने का वादा करती है, वहीं Mahindra & Mahindra कंपनी अपने महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक के साथ 37 kmpl का माइलेज देती है।

टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी Vs महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक: बॉडी और लुक

यदि हम इनके बॉडी साइज की बात करें, तो टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक को 4075 एमएम लंबाई, 1500 एमएम चौड़ाई और 1850 एमएम ऊंचाई के साथ 2250 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। वहीं महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक को 3876 एमएम लंबाई, 1498 एमएम चौड़ाई, 1750 एमएम ऊंचाई और 2500 एमएम व्हीलबेस के साथ निर्मित किया गया है। दोनों का लुक भी काफी शानदार है, पहली नजर में देखने वाला व्यक्ति इन्हें पसंद कर लेता है। टाटा और महिंद्रा दोनों के ही मिनी ट्रक के फ्रंट में आपको एक बड़ी और मजबूत विंडशील्ड मिलती है। टाटा ऐस सीरीज के मिनी ट्रक में 2 वाइपर दिए गए है, वहीं महिंद्रा जीतो सीरीज के इस मिनी ट्रक में 1 वाइपर देखने को मिलता है। ये दोनों ही मिनी ट्रक 4 चक्के में आते है लेकिन इनके टायरों का साइज अलग अलग है, टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक में 145 R12 LT 8PR Radial फ्रंट टायर और 145 R12 LT 8PR Radial रियर टायर आते हैं। वहीं महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक में 145 R12LT 8PR फ्रंट टायर और 145 R12LT 8PR रियर टायर दिए गए हैं।

महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक vs टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी : फीचर्स

टाटा मोटर्स और महिंद्रा के इन दोनों मिनी ट्रकों के यदि फीचर्स का कम्पेरिजन करें, तो टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक में Mechanical, variable ratio ( 23.1 to 28.9:1), 380 mm Diameter स्टीयरिंग के साथ GBS 65-5/5.6, 6 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक में Manual, Rack or Pinion स्टीयरिंग के साथ 4 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। यदि इनके सस्पेंशन की बात करें, तो टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक को Parabolic leaf spring hydraulic, double-acting telescopic type फ्रंट सस्पेंशन और Parabolic leaf spring hydraulic, double-acting telescopic type रियर सस्पेंशन के साथ निर्मित किया गया है। वहीं महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक को IFS फ्रंट सस्पेंशन और Semi-trailing arm रियर सस्पेंशन के साथ कंपनी ने निर्मित किया है।
 

टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी Vs महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक : प्राइस 2023

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में टाटा और महिंद्रा अपने कम कीमत में आने वाले जबरदस्त फीचर्स और कमाल के माइलेज वाले वाहनों के लिए पहचाने जाते हैं। कंपनियों ने अपने इन दोनों मिनी ट्रक का प्राइस भी अपने सभी व्हीकल्स की तरह कम रखा है। TATA Motors ने अपने टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 6.01 लाख से 6.51 लाख रूपये रखी है, वहीं Mahindra & Mahindra ने अपने महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक का प्राइस 4.38 लाख से 5.08 लाख रूपये रखा है। यदि आपने भी देश के इन दो पॉपुलर मिनी ट्रक के कंपेयर में किसी एक को पसंद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते है, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं।

टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी Vs महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक से जुड़े FAQ!

Q.1 टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी और महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 में सस्ता मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans भारत के इन दो पॉपुलर मिनी ट्रक में सबसे सस्ता महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक है, इसकी EX- Showroom प्राइस 4.38 लाख से 5.08 लाख रूपये है।
 
Q.2 टाटा ऐस गोल्ड CNG और महिंद्रा जीतो प्लस CNG 400 में ज्यादा माइलेज वाला मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans इन दोनों मिनी ट्रक में ज्यादा माइलेज महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक का है, इसमें आपको 37 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है।
 
Q.3 टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी और महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 में ज्यादा जीवीडब्ल्यू वाला मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans टाटा और महिंद्रा के इन दोनों मिनी ट्रक में से ज्यादा GVW टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी मिनी ट्रक का है, इसका 1630 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है।

Q.4 टाटा ऐस गोल्ड सीएनजी और महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 में ज्यादा पेलोड क्षमता वाला मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans इन दो मिनी ट्रकों में से ज्यादा पेलोड महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक में है, इसकी पेलोड कैपेसिटी 650 KG है। 
 
Q.5 महिंद्रा जीतो PLUS CNG 400 और टाटा ऐस GOLD CNG में बड़े व्हीलबेस वाला मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans देश के इन दो बेस्ट मिनी ट्रकों में से बड़ा व्हीलबेस महिंद्रा जीतो प्लस सीएनजी 400 मिनी ट्रक का है, इसे 2500 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आपके लिए लेकर आता रहता है। भारत में नये मॉडल का मिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर वैन, ट्रक या ट्रेलर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us