Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
14 मार्च 2023

टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स Vs महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 : जानें कौनसा है अधिक प्रॉफिटेबल मिनी ट्रक

By News Date 14 Mar 2023

टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स Vs महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 : जानें कौनसा है अधिक प्रॉफिटेबल मिनी ट्रक

टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स OR महिंद्रा जीतो प्लस Bs6 मिनी ट्रक की संपूर्ण तुलना

देश में किसी भी भारी वस्तु को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने ले जाने के लिए अधिकतर सड़क परिवहन का इस्तेमाल किया जाता है। यदि आप एक कारोबारी हैं और आपको डेली भारी सामान को एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में ले जाना होता है और इसमें आपका अधिक खर्च आता है साथ ही समय भी काफी बर्बाद हो जाता है। ऐसे में आपको एक मिनी ट्रक की आवश्यकता हो सकती है। SCV यानी स्मॉल कमर्शियल व्हीकल्स सेगमेंट में आने वाले मिनी ट्रक अधिक माल की लोडिंग अनलोडिंग आसानी से कर सकते हैं। भारत में मिनी ट्रकों का इतना लोकप्रिय होने का एक कारण इनकी कीमत भी है, यह एक पिकअप या बड़े ट्रक के मुकाबले आपको सस्ते मिल जाते हैं। इसके अलावा इनमें इस्तेमाल किए जाने वाला छोटा टर्निंग रेडियस और कॉम्पैक्ट साइज भीड़भाड़ वाले इलाकों में बिना किसी परेशानी के इन्हें चलने की क्षमता प्रदान करता है। भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में वैसे तो कई मिनी ट्रक मौजूद है, लेकिन जो कारोबार की शुरूआत से ही आपको अधिक प्रॉफिट दें इसमें दो नाम सामने आते हैं, जिनमें टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स मिनी ट्रक और महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 मिनी ट्रक है। ट्रक जंक्शन के इस आर्टिकल में आज हम टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स मिनी ट्रक और महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 मिनी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की तुलना करने जा रहे हैं।

टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स Vs महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 मिनी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स

यदि हम भारत के इन दो बेस्ट मिनी ट्रक के स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करें, तो टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स मिनी ट्रक में 2 सिलेंडर और 694 cc NA multi-point fuel injection petrol इंजन दिया गया है जो 25 हॉर्स पावर जनरेट करता है। टाटा के इस मिनी ट्रक की अधिकतम टॉर्क 55 एनएम है। वहीं महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 मिनी ट्रक में 1 सिलेंडर और DI Water Cooled इंजन देखने को मिलता है जो 16.01 हॉर्स पावर जनरेट करता है और इसकी अधिकतम टॉर्क 42 एनएम है। टाटा के इस मिनी ट्रक में आपको 26 लीटर का एक बड़ा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। वहीं महिंद्रा के इस मिनी ट्रक में 10.5 लीटर का ईंधन टैंक आता है। इस टाटा मिनी ट्रक की पेलोड क्षमता 710 किलोग्राम है और इसका जीवीडब्ल्यू 1510 किलोग्राम है। वहीं महिंद्रा मिनी ट्रक की 715 किलोग्राम पेलोड केपेसिटी और 1495 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू है। यदि हम इन दोनों मिनी ट्रक्स के माइलेज का कंपेयर करें, टाटा मोटर्स अपने इस मिनी ट्रक के साथ 12 से 15 Kmpl का माइलेज देता है। वहीं महिंद्रा के इस मिनी ट्रक में आपको 32.86 kmpl माइलेज देखने को मिल जाता है।

महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 Vs टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स मिनी ट्रक का बॉडी लुक

अगर हम इन दो पॉपुलर मिनी ट्रकों के बॉडी लुक का कम्पेरिजन करें, तो दोनों कंपनियों ने अपने अपने इन मिनी ट्रकों को काफी आकर्षक लुक में पेश किया है पहली नजर में देखने पर ही अधिकतर लोग इन्हें पंसद कर लेते हैं। दोनों के फ्रंट में आपको एक बड़ी और मजबूत विंडशील्ड देखने को मिल जाती है। टाटा के इस मिनी ट्रक में डबल वाइपर आते हैं, वहीं महिंद्रा मिनी ट्रक में सिंगल वाइपर दिया गया है। दोनों ही मिनी ट्रकों के फ्रंट में दो बड़ी हेडलाइट्स के साथ इंडिकेटर देखने को मिलते हैं। महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 मिनी ट्रक को 3876 एमएम लंबाई, 1498 एमएम चौड़ाई और 1750 एमएम ऊंचाई के साथ 2500 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। वहीं टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स मिनी ट्रक को 3800 एमएम लंबाई, 1500 एमएम चौड़ाई, 1840 एमएम ऊंचाई और 2100 एमएम व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। दोनों ही मिनी ट्रक 4 चक्के में आते हैं लेकिन इनके टायरों का साइज अलग अलग है। टाटा के इस मिनी ट्रक में 145R12 LT 8PR RADIAL TUBELESS TYRES फ्रंट और रियर टायर दिए गए हैं। वहीं महिंद्रा के इस मिनी ट्रक में 145 R 12LT 8 फ्रंट और रियर टायर देखने को मिलते हैं। इन दोनों ही मिनी ट्रक में आपको डे केबिन देखने को मिलता है। टाटा के इस मिनी ट्रक में एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के अलावा 1 पैसेंजर के लिए सीट देखने को मिलती है। वहीं महिंद्रा के इस मिनी ट्रक में ड्राइवर सीट के अलावा 1 पैसेंजर के लिए सीट आती है।

टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स Vs महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 मिनी ट्रक के फीचर्स

यदि हम इन दोनों मिनी ट्रकों के फीचर्स का कम्पेरिजन करें, तो टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स मिनी ट्रक में आपको Mechanical variable ratio (23.1 to 28.9:1) Variable, 380 mm Dia स्टीयरिंग के साथ GBS 65 4/6.31, 4 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स देखने को मिलता है। वहीं महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 मिनी ट्रक में Manual Rack or pinion स्टीयरिंग के साथ 4 Forward + 1 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनियों के इन दोनों ही मिनी ट्रकों में आपको Manual ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। इस टाटा मिनी ट्रक में आपको पार्किंग ब्रेक के साथ Front - Disc brakes; Rear - Drum brakes 200mm dia. x 30mm ब्रेक्स देखने को मिल जाते हैं। वहीं महिंद्रा के इस मिनी ट्रक में पार्किंग ब्रेक के साथ Drum ब्रेक्स आते हैं। टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स मिनी ट्रक को Parabolic leaf spring फ्रंट सस्पेंशन और Semi-Elliptical leaf spring रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है। वहीं महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 मिनी ट्रक को IFS फ्रंट सस्पेंशन और Semi-trailing arm रियर सस्पेंशन में निर्मित किया गया है।

महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 Vs टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स मिनी ट्रक का प्राइस

टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा दोनों ही कंपनियां ग्राहकों की सुविधा के अनुसार किफायती कीमत में अपने कमर्शियल व्हीकल्स को लॉन्च करती आई है। Tata Motors ने अपने टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स मिनी ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 4.21 लाख से 4.71 लाख रुपये रखी है। वहीं Mahindra & Mahindra ने अपने महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 मिनी ट्रक का एक्स शोरूम प्राइस 3.85 लाख से  4.37 लाख रुपये रखा है। यदि आपने भी इस तुलना के बाद इनमें से किसी मिनी ट्रक को पंसद कर लिया है और आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो हमारी ट्रक जंक्शन वेबसाइट की मदद से आसानी से खरीद सकते हैं।

टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स Vs महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 मिनी ट्रक के वेरिएंट और कीमत

टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स मिनी ट्रक में आपको 3 वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं।

वेरिएंट जीवीडब्ल्यू (किलोग्राम) कीमत
टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स फ्लैट बीएड 1510 ₹ 4.21 - 4.32 लाख
टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स हाफ डेक लोड बॉडी 1510 ₹ 4.21 - 4.43 लाख
टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स 2100/पेट्रोल सीएक्स 1510 ₹ 4.21 - 4.71 लाख

महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 मिनी ट्रक में आपको कोई वेरिएंट नहीं मिलता है।

महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 Vs टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स मिनी ट्रक से जुड़े कुछ FAQ!

Q.1 टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स OR महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 में सस्ता मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans इन दोनों व्हीकल में से सस्ता महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 मिनी ट्रक है, इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.85 लाख से 4.37 लाख रुपये रखी गई है।

Q.2 टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स OR महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 में अधिक माइलेज वाला मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans इन दोनों मिनी ट्रक में से अधिक माइलेज वाला महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 मिनी ट्रक है, इसमें आपको 32.86 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है।

Q.3 टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स OR महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 में अधिक पेलोड क्षमता वाला मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans इन मिनी ट्रकों में से अधिक पेलोड क्षमता वाला महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 मिनी ट्रक है, इसकी पेलोड कैपेसिटी 715 किलोग्राम है।

Q.4 टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स OR महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 में अधिक जीवाडब्ल्यू वाला मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans इन मिनी ट्रकों में अधिक GVW वाला टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स मिनी ट्रक है, इसका जीवीडब्ल्यू 1510 किलोग्राम है।

Q.5 टाटा ऐस गोल्ड सीएक्स OR महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 में बड़े व्हीलबेस वाला मिनी ट्रक कौनसा है?
Ans इन मिनी ट्रकों में बड़े व्हीलबेस वाला महिंद्रा जीतो प्लस बीएस-6 मिनी ट्रक है, इसे 2500 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है।

ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा, भारत बेंज और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचाई जाती है। लोकप्रिय कमर्शियल व्हीकल सीरीज टाटा सिग्नाटाटा ऐस, अतुल जेम, अशोक लेलैंड बॉस, महिंद्रा बोलेरो, वोल्वो एफएम के सभी फीचर्स की जानकारी आपको मिलती है। 3 चक्का, 18 चक्का, 22 चक्का और 4 चक्का कमर्शियल व्हीकल की कंप्लीट रेंज यहां उपलब्ध है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रकपेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस, टाटा सिग्ना, अपना ट्रक चुनें व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर विजिट करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us