Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
21 Aug 2023
Automobile

टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस : हाई माइलेज वाला 4 चक्का में जबरदस्त मिनी ट्रक

By News Date 21 Aug 2023

टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस : हाई माइलेज वाला 4 चक्का में जबरदस्त मिनी ट्रक

जानें, इस मिनी ट्रक को खरीदने फायदें और इसके बेहतरीन फीचर्स

भारतीय ट्रांसपोर्ट बिजनेस में यदि आप बड़ा फायदा लेना चाहते हैं तो आपको छोटे कमर्शियल वाहन से अपने व्यापार की शुरूआत करनी चाहिए। मिनी ट्रक इसके लिए बेहतर विकल्प होते हैं। यह ट्रक इंट्रा और इंटरसिटी माल परिवहन के लिए सबसे उत्तम और कारगर वाणिज्यिक वाहन हैं। आप यदि कम लागत और अफोर्डेबल कीमत वाला मिनी ट्रक खरीदना चाहते हैं, तो टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस मिनी ट्रक को चुन सकते हैं। टाटा का यह मिनी ट्रक 1675 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है। इसकी पेलोड कैपेसिटी 750 किलोग्राम रखी गई है। वहीं इसका शक्तिशाली इंजन 20 हॉर्स पावर प्रदान करता है। इसके अलावा इस मिनी ट्रक की माइलेज ज्यादा होने के कारण आप ईंधन की बचत प्राप्त करते हैं। इससे आपके बिजनेस के कुल लाभ में वृद्धि होती है। टाटा ऐस गोल्ड डीजल  प्लस मिनी ट्रक और भी कई प्रकार की तकनीकी खासियतों के साथ आता है। इसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स शानदार हैं। आज के दौर में यह मिनी ट्रक काफी लोकप्रिय हो रहा है। यहां ट्रक जंक्शन पर इसकी संपूर्ण खूबियों के साथ यह आर्टिकल पेश किया जा रहा है। इसे अवश्य पढ़ें और शेयर करें।

टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस मिनी ट्रक क्यों है इतना प्रॉफिटेबल?

टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस मिनी ट्रक आपको अन्य ट्रकों के मुकाबले ज्यादा फायदा पहुंचाता है। इसके इंजन की बेहतरीन परफॉर्मेंस, मुख्य स्पेसिफिकेशन्स और स्पेशल फीचर्स के कारण यह ज्यादा प्रॉफिटेबल है, जो इस प्रकार हैं-:

इंजन परफॉर्मेस और मुख्य स्पेसिफिकेशन्स 

टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस मिनी ट्रक में 2-cylinder, 700 cc DI टेक्निक इंजन है। टाटा समूह से आने के कारण यह टेक्निक अधिक एडवांस्ड मानी जाती है। यह इंजन बीएस 6 एमिशन नाॅर्म्स के साथ आता है। इसमें 2 सिलेंडर प्रयुक्त होते हैं। यह इंजन 45 Nm की अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है, जिससे यह भारी भार के दौरान भी बेहतर प्रदर्शन करता चलता है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 30 लीटर रखी गई है, जिससे आप बिना रूकावट के एक लंबे सफर का लाभ उठा सकते हैं।  इसमें आपको GBS 65-4/6.31 टाइप गियरबॉक्स मिल जाता है। वहीं कंपनी के इस मिनी ट्रक की ग्रेडेबिलिटी 27.5 प्रतिशत होने से यह ऊबड़-खाबड़ रास्तों में भी आसानी से ड्राइव होता है। इस मिनी ट्रक का कर्ब वेट 865 किलोग्राम है। टाटा के इस मिनी ट्रक में आपको 22 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है।

बड़ी विंडशील्ड, बढ़िया लुकिंग

टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस मिनी ट्रक की फ्रंट बॉडी लुकिंग काफी शानदार है। इसकी विंडशील्ड चौड़ी और बड़ी है। बड़ी हैडलाइट, इंडीकेटर्स सुरक्षा की दृष्टि से अंदर की ओर दिए गए हैं। इस मिनी ट्रक में मजबूत बंपर और जाली दी गई  है।

ब्रेक और सस्पेंशन

टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस मिनी ट्रक में आपको Disc/Drum brakes के साथ पार्किंग ब्रेक भी मिलते हैं। इसका फ्रंट सस्पेंशन Parabolic Leaf Spring और रियर सस्पेंशन Semi - Elliptical leaf spring आता है। वहीं सिंगल प्लेट ड्राई फ्रक्सन डायाफॉम टाइप है। इस मिनी ट्रक में मैकेनिकल स्टीयरिंग मिलता है और ट्रांसमिशन मैन्युअल आता है।

केबिन और इसके फीचर्स

टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस मिनी ट्रक बॉडी ऑप्शन में आता है। यह डेक बॉडी केबिन है जो चेचिस के साथ है। इसकी सीटिंग कैपेसिटी ड्राइवर के अलावा 1 पैसेंजर की है। इस मिनी ट्रक में टिल्टेबल स्टीयरिंग मिल जाता है।

टायर और व्हीलबेस

टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस मिनी ट्रक 145 R12 LT 8PR Radial फ्रंट और रियर टायर के साथ आता है। ये टायर मजबूत और स्मूथ हैं जो सड़क पर अच्छी पकड़ रखते हैं। टाटा मोटर्स के इस मिनी ट्रक को 2100 mm व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। कंपनी का यह मिनी ट्रक 160 mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है।

कीमत

टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस मिनी ट्रक की कीमत 6.03 लाख से 6.53 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। यह कीमत ग्राहकों की जरूरतों और इनकी सुविधा के अनुसार तय की गई है। इसे आप ऑन रोड कीमत पर खरीदना चाहते हैं, तो ट्रक जंक्शन वेबाइट पर विजिट कर अवश्य प्राप्त कर सकते हैं।

ईएमआई सुविधा

टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस मिनी ट्रक को यदि आप एकमुश्त रकम का भुगतान कर नहीं खरीद पा रहे हैं तो इसे ईएमआई के आधार पर लोन लेकर घर ला सकते हैं। इसके लिए आपको करीब 60,252 रुपये का डाउन पेमेंट देना होगा और कुल लोन पर हर माह की ईएमआई लगभग 12,900 रुपये तक होगी। डाउन पेमेंट और ईएमआई को आप अपनी सुविधा के अनुसार घटा या बढ़ा सकते हैं। 

टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस मिनी ट्रक के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

Q.1- टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस मिनी ट्रक का जीवीडब्ल्यू क्या है?

Ans- टाटा मोटर्स का यह मिनी ट्रक 1675 किलोग्राम जीवीडब्ल्यू में आता है।

Q.2 - टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस मिनी ट्रक की पेलोड कैपेसिटी कितनी है?

Ans- टाटा ऐस  गोल्ड डीजल प्लस मिनी ट्रक 750 किलोग्राम पेलोड कैपेसिटी के साथ आता है।

Q.3  - टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस मिनी ट्रक का इंजन कितनी पावर प्रदान करता है?

Ans- कंपनी के इस मिनी ट्रक का  इंजन 20 हॉर्स पावर जनरेट करता है।

Q.4  - टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस मिनी ट्रक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी क्या है?

Ans- टाटा मोटर्स के इस मिनी ट्रक में 30 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

Q.5   - टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस मिनी ट्रक की कीमत कितनी है?

Ans- टाटा ऐस गोल्ड डीजल प्लस मिनी ट्रक की एक्स शोरूम कीमत 6.03 लाख से 6.53 लाख रुपये है।

ट्रक जंक्शन आपके लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट लेकर आता रहता है। भारत में किसी भी ब्रांड का नया ई रिक्शा, 3 व्हीलर, पिकअप, मिनी ट्रक, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, ट्रेलर, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर के लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की संपूर्ण जानकारी देते है। देश-विदेश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। इसके अलावा, ट्रक जंक्शन पर ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी प्रकाशित की जाती है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल होती है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us