Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Bajaj Etec RE 9.0
Saurjesh Kumar
13 फरवरी 2024

टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक : बीएस6 और आरडीई नॉर्म्स से फीचर्स में बदलाव

By Saurjesh Kumar News Date 13 Feb 2024

टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक : बीएस6 और आरडीई नॉर्म्स से फीचर्स में बदलाव

जानें नए बीएस6 और आरडीई नॉर्म्स से टाटा ऐस गोल्ड में क्या हुए बदलाव

टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक भारत के लोकप्रिय मिनी ट्रकों में से एक है, जो 694 सीसी के जबरदस्त इंजन के साथ आता है। अक्सर लोगों को अपने बिजनेस को बढ़ाने और नए बिजनेस की शुरुआत के लिए किफायती कार्गो मिनी ट्रक की जरूरत पड़ती है। टाटा का यह मिनी ट्रक व्यापारियों की इन्हीं जरूरतों का किफायती समाधान है। गौरतलब है कि मिनी ट्रक, छोटे एवं मध्यम व्यापार को सपोर्ट देने में अपनी अहम भूमिका रहा है। यह कम और मध्यम दूरी के कार्गो परिवहन में सहायक है। बता दें कि हाल ही में नए बीएस6 और आरडीई नॉर्म्स के अनुसार टाटा ऐस गोल्ड मिनी में कुछ परिवर्तन किए गए हैं।

ट्रक जंक्शन के इस पोस्ट में टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक के बारे में, वाहन की खासियत, फीचर्स और परिवर्तन की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

आकर्षक लुक और फीचर्स

टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक को बेहद आकर्षक लुक के साथ डिजाइन किया गया है। इस वाहन के दोनों ही साइड में रिफ्लेक्टिव टेप प्रदान किए गए हैं ताकि बेहतर सेफ्टी सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा इस मिनी ट्रक में फॉग लैंप के लिए अलग से जगह दी गई है। इस ट्रक की हैडलाइट बदल दी गई है, जो पहले राउंड थी लेकिन अब बड़े साइज में दी गई है। फ्रंट पर ऐस और गोल्ड की ब्रांडिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें बड़ी विंड शील्ड प्रदान की गई है, जो कर्वनेस के साथ दिखती है। इसमें दो वाइपर भी दिए गए हैं। यह मिनी ट्रक दो वेरिएंट में आता है जिसमें एक चेसिस बॉडी और एक कार्गो बॉडी के साथ आता है। दोनों ही वेरिएंट ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। इस मिनी ट्रक के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें प्रीमियम केबिन प्रदान किया गया है। आकर्षक सीट और सीटिंग कैपेसिटी की वजह से इस मिनी ट्रक का केबिन बहुत स्टाइलिश दिखता है। नए बीएस 6 आरडीई नॉर्म्स की वजह से इस केबिन के फीचर्स में भी कुछ बेहतर बदलाव किए गए हैं।

गियरबॉक्स, ब्रेक और इंजन क्षमता 

इस मिनी ट्रक में 5F+1R गियरबॉक्स दिया गया है, जो इसके स्पीड पर अच्छा नियंत्रण स्थापित करने में सक्षम है। इस मिनी ट्रक में डिजिटल मीटर कंसोल भी प्रदान किए गए हैं। इसके ब्रेक की बात करें तो फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है जबकि रियर में ड्रम ब्रेक प्रदान किया गया है। टाटा ऐस गोल्ड में 2 सिलेंडर 694 सीसी इंजन प्रदान किया गया है, जो बेहद अत्याधुनिक है।

पावर, टॉर्क, जीवीडब्ल्यू और पेलोड

टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक की पावर कैपेसिटी 25 एचपी है। इस मिनी ट्रक की टॉर्क क्षमता 55 न्यूटन मीटर है। टाटा के इस मिनी ट्रक की जीवीडब्ल्यू 1615 किलोग्राम है। जबकि इसकी पेलोड कैपेसिटी 710 किलोग्राम है। 

ईंधन टैंक कैपेसिटी, माइलेज और कीमत 

इस मिनी ट्रक में 26 लीटर की पेट्रोल टैंक कैपेसिटी प्रदान की गई है। पेट्रोल ईंधन से चलने की वजह से यह बहुत कम साउंड के साथ आता है। टाटा का यह मिनी ट्रक बेहद मजबूत और क्वालिटी पार्ट्स के साथ आता है जिसकी वजह से इस कंपनी के मिनी ट्रक की रखरखाव लागत भी कम से कम आती है। किफायती इंजन के साथ आने वाला यह व्हीकल बेहद किफायती और अच्छी माइलेज देने वाले मिनी ट्रक की कैटेगरी में आता है। टाटा ऐस गोल्ड मिनी ट्रक की माइलेज 12 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस मिनी ट्रक की कीमत 4.60 लाख से 4.90 लाख रुपए के बीच है। बेहद किफायती और बेहद कम कीमत वाला मिनी ट्रक होने की वजह से यह वाहन छोटे व्यापारियों और मध्यम स्तर के व्यापारियों के बीच बेहद लोकप्रिय है।  गौरतलब है कि टाटा कंपनी बेहतरीन और मजबूत ट्रक निर्माता कंपनी में से एक है। वहीं इस मिनी ट्रक से अच्छी माइलेज मिलती है, अगर आप भी यह मिनी ट्रक खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर टाटा ऐस गोल्ड के पेज पर जाकर जरुरी जानकारी हासिल करें। वाहन पर चल रहे नए ऑफर की जानकारी के लिए ऑफर प्राप्त करें विकल्प पर क्लिक करें।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट से जुड़ी सभी अपडेट ट्रक जंक्शन आप तक पहुंचाता है। भारत में नये मॉडल का ऑटो रिक्शामिनी ट्रक, पिकअप, टेंपो ट्रैवलर, ट्रक, टिपर या ट्रांजिट मिक्सर लॉन्च होते ही हम सबसे पहले आपको उसकी सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत समेत पूरी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। देश में लॉन्च होने वाले या लॉन्च हो चुके सभी कमर्शियल व्हीकल्स के मॉडल और ट्रांसपोर्ट से जुड़ी खबरें ट्रक जंक्शन पर रोजाना प्रकाशित की जाती है। ट्रक जंक्शन आप तक ट्रकों की प्रमुख कंपनियां जैसे टाटा मोटर्समहिंद्रा एंड महिंद्राअशोक लेलैंड और वोल्वो सहित कई कंपनियों की मासिक सेल्स रिपोर्ट पहुंचाता है, जिसमें ट्रकों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी शामिल है। यदि आप भी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमारी इस ट्रक जंक्शन बेवसाइट के माध्यम से मासिक सदस्य के रूप में आसानी से जुड़ सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT 

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us