Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
विवेक तैलंग
28 नवंबर 2024

टाटा कैपिटल ने शुरू की तत्काल डिजिटल सीवी लोन की सुविधा

By विवेक तैलंग News Date 28 Nov 2024

टाटा कैपिटल ने शुरू की तत्काल डिजिटल सीवी लोन की सुविधा

टाटा कैपिटल देगा वाणिज्यिक ऋणों के लिए तत्काल डिजिटल मंजूरी

टाटा समूह (Tata Group) की वित्तीय सेवा शाखा टाटा कैपिटल (Tata Capital) ने अपने कॅमर्शियल व्हीकल्स (Commercial Vehicles) के लिए लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए तत्काल डिजिटल सीवी लोन की सुविधा (Instant Digital CV Loan Facility) की शुरुआत की है। यह सुविधा ग्राहकों को तत्काल ऋण (Instant Loan) लेने की निर्णय क्षमता के साथ ही ग्राहकों को तत्काल फिर्डिंग समाधान प्रदान करेगी।

ग्राहकों के लिए शुरू की गई इस सुविधा को लेकर कंपनी कहना है कि यह एसएमई (SME) ग्राहकों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई पेशकशों के मौजूदा गुलदस्ते में नवीनतम जोड़ है। इस समाधान की पेशकश करने के लिए टाटा कैपिटल प्रमुख मूल उपकरण निर्माताओं (OEMs) के साथ भागीदारी की है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि ग्राहकों को नए कॅमर्शियल व्हीकल (Commercial Vehicles) खरीदते समय विस्तृत विकल्प मिलें। यह एक “सहायक” यात्रा है जिसमें हम रिलेशनशिप मैनेजर प्रोसेस के माध्यम से ग्राहकों की सहायता करते हैं।

ग्राहकों को कुछ ही मिनटों में उपलब्ध होगा कॅमर्शियल व्हीकल लोन

ग्राहक के बेडे (ग्रुप) के बारे में प्रासंगिक जानकारी वाहन एपीआई (Vehicle APIs) का उपयोग करके सहजता से प्राप्त की जा सकती है। इससे ग्राहकों के लिए यह सरल हो जाता है। स्कोरकार्ड (Scorecard) का उपयोग करके और न्यूनतम दस्तावेज (Documents) के साथ अंडरराइटिंग भी की जाती है। ग्राहक को कुछ ही मिनटों के भीतर स्वीकृति पत्र दे दिया जाता है। टाटा कैपिटल के डिजिटल और मार्केटिंग के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एबोंटी बनर्जी ने कहा कि हमारा नवीनतम डिजिटल उत्पाद कॅमर्शियल व्हीकल लोन (Commercial Vehicle Loan) के हमारे एसएमई (EMI) ग्राहकों को आसानी से त्वरित और सहज तरीके से अपनी फंडिंग आवश्यकताओं को पूरा करने का अवसर देगा।

अभी टाटा कैपिटल पर उपलब्ध हैं ये लोन सुविधाएं

अभी टाटा समूह के टाटा कैपिटल द्वारा जो लोन प्रदान किए जाते हैं उनमें पर्सनल लोन (Personal Loan), होम लोन (Home Loan), बिजनेस लोन (Business Loan), वाहन लोन (Vehicle Loan), प्रतिभूतियों पर ऋण (Loan Against Securities), प्रॉपर्टी लोन (Property Loan), शिक्षा संबंधी ऋण (Education Loan), क्रेडिट कार्ड लोन (Credit Card Loan), माइक्रोफाइनान्स (Microfinance), ग्रामीण व्यक्तिगत लोन (Rural Personal Loan) शामिल हैं। अब इस कड़ी में वाणिज्यिक वाहन लोन (Commercial Vehicle Loan) को भी जुड़ दिया गया है।

कॅमर्शियल व्हीकल की बिक्री को मिलेगा बढ़ावा

टाटा कैपिटल द्वारा कॅमर्शियल वाहन जैसे- ट्रक (truck), बस, ओटो आदि पर लोन की सुविधा शुरू होने से अब लोगों के लिए इसे खरीदना काफी आसान हो जाएगा। इससे एक ओर कॅमर्शियल वाहनों की बिक्री बढ़ेगी तो दूसरी ओर ग्राहक को इसे खरीदने के लिए लंबा सोच विचार नहीं करना पड़ेगा। ग्राहक को टाटा कैपिटल से तत्काल की लोन उपलब्ध हो सकेगा जो ग्राहकों को कॅमर्शियल व्हीकल (Commercial Vehicle) खरीदने में सहायता मिलेगी।

अगर आप अपने बिजनेस के लिए कमर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो ट्रक जंक्शन पर विजिट कर कमर्शियल वाहनों जैसे पिकअप, मिनी ट्रक, ट्रक, ट्रांजिट मिक्सर, टिपर और ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा जैसे थ्री व्हीलर आदि वाहनों की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

ट्रक इंडस्टी से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए हमसे जुड़ें -

Facebook - https://bit.ly/TruckFB

Instagram - https://bit.ly/TruckInsta

YouTube   - https://bit.ly/TruckYT

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us
scroll to top