टाटा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है टीपीईएमएल
भारत की सबसे बड़ी वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अब इलेक्ट्रिक मोटर वाहन निर्माण में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के साथ आ रही है। बता दें कि टाटा मोटर्स ने हाल ही यह घोषणा की है। देश में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण में चल रही प्रतिस्पर्धा के दौर में अब टाटा मोटर्स अग्रणी खिलाड़ी बन कर नेतृत्व की भूमिका में आना चाहती है। उसकी सहायक कंपनी टीपीईएमएल इलेक्ट्रिक मोटर वाहनों का निर्माण करेगी। इस संबंध में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने 21 दिसंबर 2021 को इस आशय का निगमन प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। आइए, जानते हैं टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण के लिए क्या योजना है?
टाटा मोटर्स ने नियामक फाइलिंग में ये कहा
टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण की घोषणा के बाद 21 दिसंबर 2021 को जारी कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने इस कंपनी को निगमन प्रमाण पत्र जारी किया। इस पर ऑटो प्रमुख ने नियामक फाइलिंग में कहा कि सहायक कंपनी को इलेक्ट्रिक वाहनों / इलेक्ट्रिक मोबिलिटी एवं सभी प्रकार के हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों और यात्रियों या अन्य कर्मियों को ले जाने के लिए सभी विवरणों से संबंधित सभी प्रकार की सेवाओं के निर्माण, डिजायन और विकास के लिए शामिल किया गया है।
टीपीईएमएल को 700 करोड़ की पूंजी के साथ किया शामिल
यहां बता दें कि टाटा मोटर्स इसकी सहायक कंपनी टीपीईएमएल का प्रवर्तक होगी। टाटा मोटर्स ने इस नई सहायक कंपनी को 700 करोड़ की शुरूआती पूंजी के साथ शामिल किया है। टाटा मोटर्स ने कहा है कि टीपीईएमएल को 10 रुपये के 70 करोड़ इक्विटी शेयर की अधिकृत पूंजी के साथ शामिल किया गया है। कंपनी ने इस वर्ष अक्टूबर में भारतीय वाहन निर्माता द्वारा इक्विटी फर्म टीपीजी से धन जुटाने की घोषणा के बाद अगले पांच सालों में अपने ईवी कारोबार में दो बिलियन से अधिक का निवेश करने की अपनी योजना की घोषणा की थी।
यात्री वाहन निर्माण में टाटा पहुंची हुंडई के करीब
वाणिज्यिक वाहन निर्माण में तो टाटा मोटर्स का कोई मुकाबला नही है लेकिन यात्री वाहन निर्माण की प्रतिस्पर्धा की बात की जाए तो वह हुंडई मोटर इंडिया के करीब आने में कामयाब रही है। फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार 12.01 प्रतिशत के साथ पीवी बाजार में इसकी हिस्सेदारी अब वर्षों में दूसरी सबसे बड़ी ऑटो फर्म एचएमआईएल के सबसे करीब है। कुल मिला कर टाटा मोटर्स अब स्थानीय सार्वजनिक वाहन बाजार में लंबे समय से दूसरे स्थान पर बने रहने की स्थिति में है।
टाटा मोटर्स ने यात्री वाहन बिक्री में 38 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की
बता दें कि टाटा मोटर्स ने साल दर साल आधार पर कुल यात्री वाहन बिक्री में खासी बढ़त हासिल की है। इसने 38 प्रतिशत की बढ़त दर्ज कराई। टाटा मोटर्स ने ईयर टू ईयर के हिसाब से कुल यात्री वाहन की घरेलू बिक्री में 29, 778 इकाइयों की 38 प्रतिशत की उछाल दर्ज की जबकि ऑटो दिग्गज की कुल घरेलू बिक्री 21 प्रतिशत बढ़ कर 58,073 इकाई हो गई। वहीं यात्री वाहन श्रेणी में कंपनी के आंतरिक दहन इंजन वाहन की बिक्री नवंबर 2021 में 28,027 थी जो नवंबर 2020 में 21,228 थी। यह सालाना 32 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी ने कहा है कि नवंबर 2021 में मध्यम और हैवी वाणिज्यिक ट्रकों, बसों और अंतरराष्ट्रीय व्यापार सहित कुल एमएचसीवी की बिक्री नवंबर में 6,340 इकाइयों की तुलना में 9,505 इकाइयों की रही।
जानें, टाटा मोटर्स कंपनी के बारे में
बता दें कि भारत की शीर्ष कमर्शियल व्हीकल्स निर्माण करने वाली टाटा मोटर्स का पुराना नाम टेल्को था। यह टाटा समूह की प्रमुख कंपनियों में एक है। टाटा मोटर्स की भारत में उत्पादन इकाइयां जमशेदपुर पुणे, लखनऊ आदि महानगरों में है। टाटा मोटर्स की संस्थापक जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा हैं। इसकी स्थापना 1945 में मुंबई में की गई थी। इसकी सहयोगी कंपनियों में जैगुआर कारें, जगुआर लैंड रोवर हैं। हाल ही टाटा मोटर्स ने अपनी सहायक कंपनी टीपीईएमएल भी बनाई है जिसे 700 करोड़ की पूंजी के साथ शामिल किया गया है।
क्या आप नया ट्रक खरीदना, डीज़ल ट्रक, पेट्रोल ट्रक, इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन या पुराना ट्रक बेचना बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।
Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook - https://bit.ly/TruckFB
Instagram - https://bit.ly/TruckInsta
Youtube - https://bit.ly/TruckYT