user profile

नया उपयोगकर्ता

ट्रक जंक्शन से जुड़ें

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे: जयपुर से 7 शहरों की दूरी घटेगी, बचेगा 2 घंटे का समय महिंद्रा बोलेरो पिक-अप 4x4 और टाटा योद्धा कौनसा है दमदार पिकअप जानें, पेलोड कैपेसिटी और कीमत टीवीएस और इकोफाई ने इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर मार्केट विस्तार के लिए हाथ मिलाया इलेक्ट्रिक एलसीवी खरीदने के मामले में महाराष्ट्र टॉप पर, जानिए अपने राज्य का नंबर यमुना एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स में हुई बढ़ोतरी, जानें नई टोल रेट टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ इंडिया की साझेदारी से आसान होगी फाइनेंसिंग देश के इस खूबसूरत शहर में कमर्शियल वाहनों पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी! सरकार ने इन वाहनों को किया टोल फ्री, महाराष्ट्र चुनाव का दिखा असर

टाटा इंट्रा V30 कमर्शियल वाहन : शानदार माइलेज और ज्यादा पेलोड का वादा

Posted On : 01 September, 2022

टाटा मोटर्स का भरोसेमंद और विश्वसनीय कमर्शियल वाहन टाटा इंट्रा V30 के बारे में पूरी जानकारी

टाटा समूह से आने वाली कमर्शियल गाडी टाटा इंट्रा V30 एक बेहतरीन मिनी ट्रक है। इस गाडी में लोडिंग क्षमता और माइलेज अधिक होने से यह ग्राहकों के बीच खासी लोकप्रिय हो चली है। इसके केबिन में ज्यादा स्पेस एवं अन्य कई सुविधाओं के कारण ड्राइवर को थकान महसूस नहीं होती। अगर आपके पास काम ज्यादा है और अपनी कमाई भी ज्यादा चाहते हैं तो टाटा (Tata) इंट्रा वी मिनी ट्रक आपका सच्चा साथी बन सकता है। यहां ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको इस गाडी के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है। इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें और अधिक से अधिक शेयर करें।

टाटा इंट्रा वी 30 में ये हैं बेहतर सुविधाएं

टाटा इंट्रा वी 30 मिनी ट्रक कई प्रकार की बेहतर सुविधाओं से भरपूर है। यह वाहन लोडिंग क्षेत्र में बड़ा है। इसमें 2600 x 1607 मिमी का लोडिंग क्षेत्र है। इसमें नई जनरेशन के हिसाब से वॉक थ्रू केबिन है। केबिन में सब कुछ आरामदायक है। यह उच्च भार क्षमता में सक्षम होने के कारण बेहतर लाभ वाला वाहन माना जाता है। इसके अलावा इस वाहन में बेहतर शक्ति, बेहतर बचत और बेहतर प्रदर्शन की सुविधाएं दी गई हैं।

टाटा इंट्रा  V30 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने टाटा इंट्रा वी 30 गाडी के सभी फीचर्स आकर्षक और मजबूत दिए हैं। इस कार्गो वाहन की सबसे बड़ी विशेषता भी यही है कि इसमें लोडिंग क्षेत्र काफी बड़ा होने से इसमें अधिक लोड आ सकता है। इससे गाड़ी मालिक की कमाई बढ़ती है। इसके साथ ही उसका भरोसा भी इस गाड़ी पर जमता है। इसमें अधिक माइलेज के कारण डीजल की बचत होती है। इसमें सामने विंड शील्ड काफी मजबूत दिया गया है। शीशों को साफ करने के लिए दो वाइपर हैं। सामने की लुकिंग काफी आकर्षक है। इसके अलावा दोनों साइड्स में  व्यू मिरर, इंडीकेटर्स, मजबूत हैडलाइट हैं। सामने टाटा इंट्रा वी 30 का लोगो लगा है वहीं साइट में टाटा कंपनी का टोल फ्री नंबर आदि की जानकारी दी गई है। इसका बंपर भी काफी मजबूत है। पीछे की साइड भी इंडीकेटर्स, लाइट दी गई है। इस पार्ट को भी बेहतर तरीके से सजाया गया है। इसमें डीजल टैंक की क्षमता 40 लीटर की है। पेलोड क्षमता 1300 केजी है जबकि गाडी की जीवीडब्ल्यू 2565 केजी है।

इंजन क्षमता

टाटा इंट्रा वी 30 गाडी का इंजन काफी दमदार है। यह 1496 CC का है। यह ट्रक 1800 से 3000 आरपीएम पर 140 एनएम टार्क जनरेट करता है। इसके चेचिस फ्रेम का निर्माण हाइड्रोफार्मिंग प्रोसेस से किया गया है। चेचिस पर कम वेल्डिंग के जोड़ होने से इसकी निर्माण क्वालिटी बेहतर होने का सबूत मिलता है।

केबिन

टाटा इंट्रा वी 30 मिनी ट्रक को डेक बॉडी विकल्प के साथ पेश किया गया है। इसका केबिन चेचिस के साथ आता है। यह डे केबिन के रूप मे है। केबिन में अच्छा स्पेस है। इसमें कंफर्ट और एडजस्टेबल ड्राइवर सीट है। ड्राइवर सीट के अलावा एक आरामदायक सीट एक्स्ट्रा है। मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 गियर आगे एवं 1 गियर पीछे दिया गया है। इसका स्टियरिंग इलेक्ट्रिक पावर असिस्टेड स्टियरिंग है। ड्राइवर के पैरो के आगे और सिर पर पर्याप्त स्पेस होने से उसे थकान महसूस नहीं होती। केबिन में यूटिलिटी बॉक्स, फास्टर मोबाइल चार्जर, डैशबोर्ड, सनमाइजर एवं केबिन को एसी में करने का भी विकल्प है। यदि गाडी में कम लोड  या ज्यादा लोड के हिसाब से ईको मोड का यूज कर सकते हैं।

सस्पेंशन

टाटा इंट्रा वी 30 मिनी ट्रक  सेमी एलिप्टिकल 5 लीफ स्प्रिंग फ्रंट सस्पेंशन और सेमी एलिप्टिकल 8 लीफ स्प्रिंग रियर सस्पेंशन के साथ आता है।

व्हीलबेस और टायर्स

इस गाडी का व्हीलबेस 2450 मिमी है। यह 4460 मिमी लंबाई, 2690 चौड़ाई में आती है। इसे कंपनी ने बेहतर तरीके से डिजायन किया है जिससे हर किसी का ध्यान इस ओर जाता है। इसके चार टायर हैं जो ट्यूबलैस रेडियल टायर हैं। ये टायर 185 आर 14 एलटी फ्रंट और 185 आर 14 एलटी रियर में आते हैं।

कीमत

टाटा इंट्रा वी 30 की कीमत 7.04 से लेकर 7.05 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

वेरिएंट

टाटा इंट्रा वी 30 मिनी ट्रक के तीन वेरिएंट हैं :

ट्रक जंक्शन की इस पोस्ट में आपको टाटा इंट्रा वी 30 मिनी ट्रक के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।अगर आप किसी अन्य कमर्शियल वाहन के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमेशा ट्रक जंक्शन के साथ बने रहें।

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckYT

कैटेगिरी

लोकप्रिय समाचार

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us