Detect your location
Select Your location
Clear
  • Pune
  • Bangalore
  • Mumbai
  • Hyderabad
  • Chennai
Popular Cities
Pune
Bangalore
Mumbai
Hyderabad
Chennai
jaipur
Montra
17 Nov 2022
Automobile

टाटा इंट्रा वी50 पिकअप : कम कीमत में ज्यादा का फायदा

By News Date 17 Nov 2022

टाटा इंट्रा वी50 पिकअप : कम कीमत में ज्यादा का फायदा

जानें, टाटा इंट्रा वी50 - 9 लाख से कम कीमत में 1500KG पेलोड पिकअप की स्पेसिफिकेशन्स और जबरदस्त फीचर्स!

टाटा मोटर्स हमारे देश भारत ही की नहीं बल्कि पुरी दुनिया की जानी मानी कंपनी है, इस पर दुनियाभर के लोग अपना विश्वास दिखाते आए है। यदि हमारे देश की बात कि जाए तो आज भारत में ऐसा कोई छोटे से छोटा शहर नहीं होगा जहां इसका उपयोग ना होता हो। वहीं देश की प्रमुख निर्माता कंपनियों की यदि बात की जाए तो कम कमीत और जबरदस्त फीचर्स के साथ टाटा मोटर्स हमेशा ही प्रथम स्थान पर रहा है। टाटा मोटर्स हमेशा ही हर क्षेत्र के लोगों का काम आसान करने और अच्छी मजबूती प्रदान करने के लिए अपने प्रोडक्ट्स में बदलाव करता आया है। कंपनी के टाटा इंट्रा वी50 को भी छोटे करोबारियों से लेकर बड़े करोबारियों तक के लिए एक मजबूत व अच्छे फीचर्स वाला पिकअप तैयार किया है। टाटा के इस पिकअप में 1500KG की पेलोड क्षमता और 35 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मौजूद है। आज ट्रक जंक्सन आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टाटा इंट्रा वी50 बीएस6 पिकअप की सभी स्पेसिफिकेशन्स, इसके जबरदस्त फीचर्स और कीमत की जानकारी देने जा रहे है।

टाटा इंट्रा वी50 पिकअप की स्पेसिफिकेशन्स

टाटा मोटर्स के इस पिकअप में कंपनी ने 4-सिलेंडर, 1496 cm3 डीआई बीएस6 इंजन दिया है जिसमें 79 हॉर्स पावर मौजूद है। वहीं इसके यदि टार्क की बात करें तो इस पिकअप में आपको 220NM का टार्क देखने को मिल रहा है। टाटा इंट्रा वी50 में पेलोड क्षमता भी 1500KG तक दी गई है और इसे पुरी तरह से बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुसार ही कंपनी ने लॉन्च किया है। वहीं इसके माइलेज की बात करें तो इस पिकअप में आपको 17 से 22KML का एक पैसा बचाओं माइलेज देखने को मिलता है। जिसकी मदद से आप कम से कम ईंधन में ही अपने सफर को पूरा कर सकते है। इसके अलावा कंपनी इस पिकअप में सिंगल प्लेट ड्राई फ्रिक्शन डायफ्राम टाइप एक कल्च दे रही है।

टाटा इंट्रा वी50 बॉडी 

टाटा के इस पिकअप के यदि बॉडी लुक की बात की जाए तो कंपनी ने इसे एक डेशिंग लुक देने की कोशिश की है। टाटा इंट्रा वी50 पिकअप की 4734MM लंबाई, 1694MM चौड़ाई और 2008MM ऊंचाई के साथ साथ 2600MM का व्हीलबेस देखने को मिलता है। इस पिकअप के फ्रंट में दो वाइपर वाली एक बड़ी और मजबूत विंड शील्ड मिल रही है और इसके बंपर में फॉग लेंस को इंस्टॉल करने के लिए भी अलग से स्पेस दिया गया है। इस पिकअप में आपको 4 टायर देखने को मिलते है जिसमें 215/75 R15 8PR(with tube) फ्रंट टायर और 215/75 R15 8PR (With Tube) रियर टायर मौजूद है।

टाटा इंट्रा वी50 पिकअप के जबरदस्त फीचर्स

टाटा इंट्रा वी50 बीएस6 में आपको एक बड़ी और 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक इस पिकअप में देखने को मिल रहा है। टाटा के इस पिकअप में चढ़ाई के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी ना देखने को मिले इसलिए इसे बेहतर ग्रेडेबिलिटी क्षमता के साथ निर्मित किया गया है। वहीं इसके टर्निंग रेडियस को भी कंपनी ने पहले के मुकाबले और अच्छा करने की कोशिश की है। टाटा इंट्रा वी50 में 2940KG का जी.वी.डब्ल्यू. और एक शानदार स्पीड दी जा रही है। इसके अलावा यदि इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें पार्किंग ब्रेक, फ्रंट में Disk Break और रियर में Drum Brake देखने को मिलता है। टाटा के इस पिकअप में आपको हाइड्रोलिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग के साथ में G5220,5 Forward + 1 Reverse गियरबॉक्स दिया जा रहा है। टाटा इंट्रा वी50 बीएस6 पिकअप में आपको पैराबोलिक लीफ स्प्रिंग-2 लीफ फ्रंट सस्पेंशन और मल्टी लीफ सेमी-एलिप्टिकल टू स्टेज लीफ स्प्रिंग-10 लीफ रियर सस्पेंशन भी देखने को मिल रहा है।

इसके दरवाजों में आपको एक अच्छी क्वालिटी का हैंडल, बोतल ह़ॉल्डर और स्पीकर दिया जा रहा है। वहीं इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप व्हीकल की सभी इंफॉर्मेशन इसमें देख सकते है और मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए इसमें आपको 5V का 2.4A वाला चार्जिंग सॉकेट भी देखने को मिल रहा है। टाटा इंट्रा वी 50 में आपको गियर शिफ्ट एडवाइजरी मिल जाता है जो मोर्डन व्हीकल्स में आने वाला एक जबरदस्त फीचर है इसकी मदद से आपको व्हीकल के इंजन स्पीड, रॉड स्पीड, गियर सलेक्टिड और टोटल पॉजीशन के डेटा को कलेक्ट करके ड्राइवर को बताता हैं कि गाढ़ी को अभी कौन से गेयर में होना चाहिए।

टाटा इंट्रा वी50 बीएस6 पिकअप की कीमत (Price)

टाटा मोटर्स हमेशा ही अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कम बजट वाले प्रोडक्ट्स ल़ॉन्च करता आया है जिससे की यदि कोई अपना नया करोबार शुरु करना चाहे तो इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के मामले उसे कहीं से कहीं तक कॉम्प्रोमाइज ना करना पड़ें। कंपनी ने अपने टाटा इंट्रा वी50 बीएस6 की जो एक्स शोरुम कीमत रखी है वो 8.67 लाख रुपये है। यदि आप भी इससे अपना नया करोबार शुरु करना चाहते है या फिर इसे खरीदने का मन बना लिया है तो आप हमारी ट्रक जंक्सन बेवसाइट के माध्यम से इस पिकअप को खरीद सकते है।

 

क्या आप नया ट्रक खरीदना या पुराना ट्रक बेचना चाहते हैं, किफायती मालाभाड़ा से फायदा उठाना चाहते हैं, ट्रक पर लोन, फाइनेंस, इंश्योरेंस व अन्य सुविधाएं बस एक क्लिक पर चाहते हैं तो देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल प्लेटफार्म ट्रक जंक्शन पर लॉगिन करें और अपने फायदे की हर बात जानें।

Follow us for Latest Truck Industry Updates-
FaceBook  - https://bit.ly/TruckFB
Instagram -  https://bit.ly/TruckInsta
Youtube     -  https://bit.ly/TruckY

अन्य समाचार

टूल फॉर हेल्प

Call Back Button Call Us